🙏🏻 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏🏻
अवकाश सूचना 10 सितंबर – Avkash suchna 10 September
📢📢 *जरूरी सूचना*📢📢
किसान भाईयो 10 सितंबर 2024 मंगलवार को मध्य प्रदेश की सभी मंडियों को बंद करके भारत में जो चाइना लहसुन बैन है इस के बावजूद भी चोरी छुपे जो चाइना लहसुन आ रहा है इस के खिफाल हमे सभी व्यापारी और किसानों भाईयो को एक जुट होकर आवाज उठना है और चाइना लहसुन को भारत में आने से बंद करना है।
किसान भाईयो ये हमारे पास आखरी मौका है अगर फिर भी हम सभी एक जुट नही होते हैं तो भारत की देशी लहसुन का बाजार नीचे गिर जाएंगा ना जाने कितने ही वर्ष में किसानों को पहली बार लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है लेकिन ये चाइना लहसुन सारा खेल बिगाड़ देगा तो हमे सभी को 10 सितंबर 2024 मंगलवार को एक साथ एक जुट होकर चाइना लहसुन को रोकने से आवाज उठाना है तो कोई भी किसान भाई मंगलवार के दिन किसी भी तरह की फसल लेकर मंडी ना जाए।
🙏🙏🙏🙏🙏
ये भी पढ़ें –
2 thoughts on “आवश्यक सूचना -10 सितंबर 2024 चीनी लहसुन के विरोध में कोई किसान भाई मंडी में माल लेकर ना आवे”