WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

E krishi Yantra Anudan Yojna : मध्य प्रदेश के किसानों को 50% सब्सिडी पर मिल रहे हैं कृषि यंत्र, 19 सितंबर से आवेदन शुरू

By Krishi Jankar

Published On:

Follow Us
E krishi Yantra

E krishi Yantra Anudan Yojna : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए E Krishi Yantra Anudan Yojana को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा सभी श्रेणियों के किसानों को कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए उपकरण पर अनुदान देना है जिसमें छोटे और सीमांत किसानों के लिए विशेष प्रावधान हैं तथा इस योजना के अंतर्गत किसानो को 30% से 50% तक की अनुदान राशि प्रदान की जाती है
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

E krishi Yantra Anudan Yojna
Image credit – https://farmer.mpdage.org/Home/

सब्सिडी पर मिलने वाले कृषि यंत्र

  1. ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर

  2. स्वचालित रीपर कम बाइंडर

  3. रोटोकल्टीवेटर

  4. विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)

  5. रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित)

  6. मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम)

  7. श्रेडर/मल्चर

आवेदन की तारीख E krishi Yantra Anudan Yojna

दिनांक 19 सितम्बर 2024 दोपहर 12 बजे से कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड), रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) एवं श्रेडर/मल्चर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहें है।

आवेदन के लिए डिमांड ड्राफ्ट

आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्र के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा ।
– कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र स्वचालित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र रोटोकल्टीवेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) हेतु राशि रू. 2000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

आवेदन की अंतिम तिथि

29 सितम्बर 2024 तक

लॉटरी की तिथि

प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 30 सितम्बर 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी।

E Krishi Yantra Anudan Yojana आवेदन कैसे करें

  1. नजदीकी कियोस्क सेंटर या सीएससी सेंटर पर संपर्क करें।

  2. आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org पर ऑनलाइन आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • बैंक अकाउंट पास बुक

  • भूमि दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

नोट:-

  • “मॉंग अनुसार” श्रेणी अंतर्गत दिए जा रहे कृषि यंत्रों के लिए कृषक अपने आवेदन अगली सूचना तक प्रस्तुत कर सकतें हैं।
  • पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।
  • बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।

 

Related Posts –

Soybean msp 2024
Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।

Soybean msp
एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी E Uparjan Soybean MSP


Bike jugad
Kisan Bike jugad: किसान भाई ने लगाया रामबाण जुगाड़, बनाई मोटरसाइकिल ट्राली, उठा सकतीं हैं 10 क्विंटल तक वजन।


Soybean msp
Soybean MSP : मध्य प्रदेश में सोयाबीन की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी जानिए क्या है भाव

Soybean Mandi Bhav
सोयाबीन के भाव में आया उछाल भाव पहुंचे 4900/- तक Soybean Mandi Bhav

Lahsun Ki Kheti
Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Soybean ki fasal
Soybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावार

September Me Konsi Sabji Lagaye
September Me Konsi Sabji Lagaye : सितंबर में बोई जाने वाली 4 सब्जियां

Fertilizer for plants
फसल में कौन सा खाद कब और क्या काम करता है आईए जानते हैं Fertilizer For Plants

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana: अब किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, सरकार का बड़ा फैसला

Ladli Behna Yojna 2024 Application
Ladli Behna Yojna 2024 Application (New) Online Apply – Eligibility Criteria, Documents & Application Status

 

1 thought on “E krishi Yantra Anudan Yojna : मध्य प्रदेश के किसानों को 50% सब्सिडी पर मिल रहे हैं कृषि यंत्र, 19 सितंबर से आवेदन शुरू”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net