कैबिनेट ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी
New MSP 2024-25 List Rabi: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
New MSP 2024-25 List Rabi: सरकार ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद रेपसीड एवं सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है। गेहूं और कुसुम में से प्रत्येक के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जौ और चने के लिए क्रमश: 115 रुपये प्रति क्विंटल और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।
विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य
(रुपये प्रति क्विंटल)
गेहूं की एमएसपी – 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये
जौ की एमएसपी – 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये
चना की एमएसपी – 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये
मसूर की एमएसपी – 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये
रैपीसीड/सरसों की एमएसपी – 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये
कुसुम की एमएसपी – 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये
ये भी पढ़ें –
लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में डालें यह खाद, होगा बंपर उत्पादन
Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी E Uparjan Soybean MSPKisan Bike jugad: किसान भाई ने लगाया रामबाण जुगाड़, बनाई मोटरसाइकिल ट्राली, उठा सकतीं हैं 10 क्विंटल तक वजन।Soybean MSP : मध्य प्रदेश में सोयाबीन की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी जानिए क्या है भाव
Tata Dhruvi Gold Fertilizer – टाटा ध्रुवी गोल्ड किसानों के लिए वरदान है यह खाद, 11 पोषक तत्वों का मिश्रणफसल में कौन सा खाद कब और क्या काम करता है आईए जानते हैं Fertilizer For PlantsLahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।Today Mandi Bhav आज का मंडी भावSoybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावारछाया दीदी कैसे बन गई लखपति डेयरी व्यवसाय अपना करMP News : सीएम यादव ने कहा जमीन मत बेचना, किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरीलाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, 250 रुपए और सस्ता सिलेंडर, सीएम मोहन के 3 बड़े ऐलान Ladli Behna Yojna 2024Ladli Behna Yojna 2024 Application (New) Online Apply – Eligibility Criteria, Documents & Application StatusPM Kisan Yojna: किसानों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन आएगी अगली 18वीं किस्त।लाडली बहनों को हर साल रक्षाबंधन पर मिलेंगे ₹250 Ladli Behna Yojna 2024
👍👍👍👍