Mahesh Prajapat Mosam Alert: एक बार फिर शुरू होगी बारिश, महेश प्रजापत मौसम अलर्ट लसूड़िया बाजार
Mahesh Prajapat Mosam Alert: नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट हमने आपको पिछले मैसेज में 9 अक्टूबर को फॉरवर्ड किया था बताया था कि 12 से 15 के बीच में बारिश देखने को मिलेगी तो ठीक वैसा ही देखने को मिला है और यह भी कहा था कि 18 से 21 के बीच में भी बारिश देखने को मिलेगी तो ठीक वैसा ही अब देखने को मिलेगा और यह बातें हमने पिछले मैसेज में ही बता दिया गया था जो आज धार जिलों तरफ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है।
कल दिनांक 19 तारीख को खंडवा खरगोन बैतूल धार हरदा इंदौर देवास इन जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और उज्जैन जिले में कहीं-कहीं छुटपुट हो सकती है 19 तारीख को और मंदसौर जिले में कोई ज्यादा हल-चल देखने को नहीं मिलेगी 19 को और 20 तारीख से और क्षेत्र में बारिश बढ़ने की ने की संभावना रहेगी और 21 तारीख से कई जगह पर अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी सभी जिलों में और 22 तारीख को भी अच्छी बारिश होगी सभी जिलों में इसके बाद बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम फिर बन रहा है आज के हिसाब से वह बांग्लादेश की तरफ जा रहा है अगर वह बांग्लादेश तरफ नहीं जाता है उसका रास्ता में कुछ चेंज होता है अगर वह महाराष्ट्र की तरफ कहीं आता है तो एक बार फिर बारिश 27 से 28 अक्टूबर के आसपास एक बार फिर हो सकती है लेकिन इस सिस्टम में अभी समय है हो सकता है इसमें कुछ बदलाव हो जाए अभी से फाइनल ना समझे 27 28 वाली बारिश यह उसे सिस्टम पर निर्भर करेगा कि वह किस तरफ जाता है लेकिन 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक तो बारिश देखने को मिलेगी इसके बाद वह सिस्टम किस तरफ जाता है उस पर निर्भर करेगा 27,,,,28 वाली बारिश को आने वाले समय में आपको और बता दिया जाएगा।
धन्यवाद🙏🙏🙏🌧️🌩️✍️✍️💯
ये भी पढ़ें –
Related Posts –