रबी विपणन वर्ष 2025-26 MSP समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के नियम
गेहूं के लिए अब तक 38 हजार 445 किसानों ने पंजीयन करवाया है।
MSP 2025-26, मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी लगभग सभी जगह शुरू हो चुकी है न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है गेहूं का मंडी भाव देखा जाए तो पिछले चार-पांच दिनों में ₹400 तक गिर चुका है ऐसे में कई किसान अपने गेहूं पंजीयन केंद्र पर ही बेचेंगे।
जिन किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वह 31 मार्च तक समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन केंद्र या नजदीकी दिवस को सेंटर पर पंजीयन कर सकते हैं केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए घोषित किया गया है जिस पर मोहन सरकार द्वारा 175 रुपए का बोनस किसानों को दिया जाएगा इस तरह किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर 2600 प्रति क्विंटल कि दर से खरीदा जाएगा।
48 घंटे में होगा किसानों को पेमेंट
पिछले कई वर्षों से जो भी किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचते थे उनका पेमेंट आने में लगभग 10 से 15 दोनों का समय लग जाता था इस बार सरकार उत्तर प्रदेश मॉडल अपनाएगी जिसके तहत किसानों को मात्र 48 घंटे में पेमेंट हो जाएगा।
गेहूं स्लॉट बुकिंग
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को अपने नजदीकी गेहूं उपार्जन केंद्र पर जाकर स्लॉट बुक करना होगा स्लॉट बुक होने के बाद स्लॉट बुक होने की तारीख से 7 दिनों के भीतर किसान को अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केंद्र पर बेचना होगा, 7 दिनों के बाद किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर किसी भी गेहूं उपार्जन केंद्र पर नहीं बैंच पाएगा। गेहूं उपार्जन के लिए किसान एक बार ही स्लाॅट बुक करवा सकता है दोबारा स्लॉट बुक नहीं होगा। सभी किसान भाई गेहूं उपार्जन केंद्र पर बेचने के लिए स्लाॅट बुकिंग की तारीख का ध्यान अवश्य रखें।
समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं बेचने के लिए यहां करें पंजीयन
- मध्यप्रदेश – https://mpeuparjan.mp.gov.in/
- राजस्थान – https://food.rajasthan.gov.in/
किसान अपना पंजीयन देखें व डाउनलोड करें
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके मध्य प्रदेश के किसान अपने पंजीयन की जानकारी देख सकते हैं व उसे डाउनलोड कर सकते हैं
MP Panjiyan Link – https://mpeuparjan.mp.gov.in/euparjanmp/WPMS2025/frm_Rabi_FarmerDetails.aspx
1 thought on “जान लीजिए क्या है समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के नियम MSP 2025-26”