चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का कार्य 25 मार्च से होगा प्रारंभ
अब तक 19 हजार 436 किसानों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए कराया पंजीयन
गेहूं के लिए किसान 31 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन
MSP 2025-26, मंदसौर 25 मार्च 2025 / जिले में रबी वर्ष 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा। सरकार ने चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य 31 मई तक प्रस्तावित किया है। इसके लिए अब तक 19 हजार 436 किसानों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन कराया है। 9 हजार 314 किसानों ने चने के लिए पंजीयन करवाया है। 7 हजार 6 किसानों ने मसूर के लिए पंजीयन करवाया है। 3 हजार 116 किसानों ने सरसों के लिए पंजीयन करवाया है। चने का समर्थन मूल्य रू 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रु 5950/- प्रति क्विंटल) घोषित हुआ है।
गेहूं पंजीयन हेतु अंतिम तिथि
गेहूं के लिए अब तक 38 हजार 445 किसानों ने पंजीयन करवाया है। गेहूं के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। यूपी में जहां 2425 रुपए प्रति क्विंटल के मन से खरीदी हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश में 2600 एवं राजस्थान में 2575 रुपए प्रति क्विंटल के मन से गेहूं के खरीदी हो रही है।
यूपी मॉडल अपनाएगी मप्र सरकार
उपार्जन के पश्चात भुगतान में देरी से किसानों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अब मप्र सरकार उत्तर प्रदेश का माडल अपनाने जा रही है। वहां 48 घंटे में भुगतान की व्यवस्था बनाई गई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का एक दल ने उत्तर प्रदेश पहुंचकर विस्तृत अध्ययन किया है।