किसान की खुशहाली ही हमारा ध्येय, सोलर पम्प के जरिए किसानों को बिजली की चिंता से दिलाएंगे मुक्ति : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया किसानों के लिए राज्य स्तरीय सोलर पंप पोर्टल का अनावरण
मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया सोलर पावर पंप पोर्टल, किसानों को मिलेगा 90% सब्सिडी का लाभ (MP Solar Pump Subsidy Scheme 2025)
MP Solar Pump Subsidy Scheme 2025 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सबके कल्याण के लिए हमारी सरकार लगतार काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमें गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता (किसान) के कल्याण का ज्ञान मंत्र दिया है। हमारी सरकार मिशन मोड पर इनके कल्याण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सबका उदर-पोषण करने वाले अन्नदाताहमारे लिए सदैव पूज्यनीय हैं। किसानों के खेत-खलिहान और घर द्वार में समृद्धि आए इसके लिए सरकार सभी प्रयास कर रहे है। किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। इनके खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त जल, पीएम किसान सम्मान निधि, मौसम की मार और कीट प्रकोप से सुरक्षा कवच देते हुए फसल योजना जैसी सुविधाओं के साथ अब हमारी सरकार किसानों को सोलर पम्प देने जा रही है। इन सोलर पम्पों के लिए किसान अपनी जरूरत के अनुसार सौर ऊर्जा से बिजली पैदा कर अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सोलर पंप के जरिए हम किसानों को बिजली आपूर्ति और बिजली बिल की चिंता से मुक्ति दिला देंगे। मुख्यमंत्री डॉ, यादव शनिवार को भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के दंदरौआ सरकार धाम परिसर में आयोजित किसान एवं रोजगार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसी पावन धरती से प्रदेश के सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत रिमोट का बटन दबाकर राज्य स्तरीय सोलर पॉवर पंप पोर्टल लांच किया।
- 1 प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत मिलेंगे सोलर पंप
- 2 सस्ती दर पर सोलर पॉवर पंप और बेहद सस्ती दर पर बिजली
- 3 प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना क्या है MP Solar Pump Subsidy Scheme 2025
- 4 सोलर पंप के लिए किसान कैसे करें आवेदन 90% Subsidy on Solar Pump 2025 Apply
- 5 सोलर आवेदन प्रक्रिया MP Solar Pump Subsidy Scheme 2025
- 6 Related Posts
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत मिलेंगे सोलर पंप
प्रदेश का सिंचाई रकबा अभी 55 लाख हेक्टेयर है, इसे आगामी वर्षों में 100 लाख हेक्टेयर तक बढाएंगे। प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए सोलर पंप योजना का आज शुभारंभ हुआ है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को मात्र 90 प्रतिशत अनुदान 5 हार्स पॉवर से लेकर 10 हार्स पॉवर तक के सोलर पंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को 5 हार्सपॉवर का सोलर पावर पंप मात्र 30 हजार रुपए में, 7.5 हार्स पॉवर का पंप 41 हजार रुपए में और 10 हार्स पॉवर को सोलर पावर पंप 58 हजार रुपए में मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश के गांव-गांव तक सिंचाई जल पहुंचाएंगे।
सस्ती दर पर सोलर पॉवर पंप और बेहद सस्ती दर पर बिजली
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के जरिएहमारी सरकार प्रदेश के हर किसान को सस्ती दर पर सोलर पॉवर पंप और बेहद सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल खुल गया है और रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम को क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय और पूर्व मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री अमरीश शर्मा, पूर्व मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, श्रीमती कामना भदौरिया, जिला अध्यक्ष श्री देव्रन्द्र नरवलिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं किसान बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को हनुमत प्रतिमा देकर स्वागत किया गया। क्षेत्रीय महिलाओं ने राखी भेंटकर लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सम्मान कर आभार जताया।
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना क्या है MP Solar Pump Subsidy Scheme 2025
मध्यप्रदेश में “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” का क्रियान्वयन केन्द्र सरकार की “कुसुम योजना” के घटक ‘ब’ अंतर्गत किया जा रहा है। योजना में केन्द्र सरकार 30 प्रतिशत अनुदान के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा लगभग 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। इसमें हितग्राही के अंश को अधिकतम 10 प्रतिशत तक सीमित रखा गया है।
कृषि क्षेत्र में सोलर पम्पों के उपयोग से प्रदेश में सिंचित भूमि का क्षेत्रफल बढ़ेगा, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। सोलर पम्प की स्थापना से विद्युत पम्पों को विद्युत प्रदाय के लिए राज्य सरकार पर अनुदान के भार को सीमित किया जा सकेगा एवं विद्युत वितरण कम्पनियों की वितरण हानियों को कम किया जा सकेगा। इससे किसान भाई सिंचाई के लिए स्वावलम्बी हो सकेंगे। अब तक लगभग 21 हजार 134 सोलर पम्प स्थापित किये जा चुके हैं।
योजना में 52 हजार सोलर पंपों की स्थापना की जाएगी। योजना के लिए अतिरिक्त लक्ष्य भी आवंटित किया जाएगा। प्रथम चरण में अस्थायी विद्युत संयोजन वाले कृषकों व अविद्युतिकृत कृषकों को सोलर पंप दिए जा रहे हैं। आगामी चरणों में स्थायी विद्युत पंप उपयोग कर रहे कृषकों को भी सोलर पंप दिए जाएंगे।
कृषि के लिए पम्पिंग की आवश्यकता न होने पर शेष ऊर्जा के वैकल्पिक उपयोगी, जैसे- चॉफ कटर, आटा चक्की, कोल्ड स्टोरेज, ड्रायर, बैटरी चार्जर के लिए यूनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर (यू.एस.पी.सी.) को भी योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिसका अनावरण शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किया गया।
सोलर पंप के लिए किसान कैसे करें आवेदन
90% Subsidy on Solar Pump 2025 Apply
मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किए गए “सोलर पावर पंप पोर्टल” पर किसान आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल सभी आवश्यक विवरण, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देगा। किसान अपनी आवश्यकता और खेत की क्षमता के अनुसार उपयुक्त HP का सोलर पंप चुन सकते हैं। किसान योजना की अधिक जानकारी व आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि इस योजना के आवेदन 28 जून से शुरू हो गए हैं, ऐसे में जो किसान इस योजना के तहत सोलर पंप लेना चाहते हैं, वे जल्द आवेदन करें।
सोलर आवेदन प्रक्रिया MP Solar Pump Subsidy Scheme 2025