फसल की सुरक्षा के लिये खेत पर तार-फेंसिंग लगाने का आधा खर्च सरकार वहन करेगी
MPFSTS Scheme: फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेतों पर तार-फेंसिंग लगाने का आधा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। अब राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत उद्यानकी फसल उगाने वाले कृषक अपने खेत के चारो ओर 5 तार व खम्बे की फेंसिंग लगवा सकते हैं। उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। विभाग द्वारा जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है।
खेतों में जाली लगाने पर कितना अनुदान मिलता है?
आयुक्त उद्यानकी के अनुसार उद्यानकी फसलों में सब्जी, फल, फूल एवं मसालों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा क्षति पहुंचाई जाती है। इससे बचाव के लिये यह योजना लागू की गई है। विभाग द्वारा किसानों को तार-फेंसिंग लगाने में आने वाला खर्च का आधा (50 प्रतिशत) अनुदान प्रदान किया जाएगा। तार-फेंसिंग लगाने का खर्चा 300 रुपये प्रति रनिंग मीटर आता है, यानि एक हजार रनिंग मीटर का खर्चा तीन लाख रुपये है। इसमें डेढ़ लाख रुपये राज्य सरकार देगी तथा शेष डेढ़ लाख रूपये किसान वहन करेगा।
अनुदान पर खेतों में जाली लगाने के लिए आवेदन कहाँ करें?
योजना में लाभ लेने के इच्छुक किसान mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, बी-1 खसरा/पावती, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी एवं पात्र किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसानों को नियमानुसार योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जिले के उद्यानिकी विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।