10 अगस्त को 25 हजार स्थानों पर होंगे रक्षाबंधन कार्यक्रम
Ladli Behna Yojana 10 August 2024:मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर 10 अगस्त को एक साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा और बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि जारी की जाएगी।
प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर होगा कार्यक्रम (Ladli Behna Yojana 10 August 2024)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। विजयपुर के श्योपुर में होने वाले स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगस्त माह की राशि रुपए 1250 के साथ ही विशेष उपहार स्वरूप में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। दस अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन की थीम पर 9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन, 11 अगस्त को महाविद्यालय तथा एनसीसी/एनएसएस बालिकाओं से संवाद, 12 अगस्त को देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र महिला महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन तथा 13 अगस्त में प्रदेश में महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत पौध-रोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी लाडली बहनों को यह तोहफा देने का ऐलान किया है. सभी त्योहार आपसी भाईचारे के लिए मनाया जाता है. इसके अलावा, सभी त्योहारों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है.”
त्यौहारों पर चाक चौबंद रहे व्यवस्थाएँ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी, भक्ति भाव और उत्साह के साथ मनाई जाए, माखन-मटकी फोड़ने के कार्यक्रमों में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।
Conclusion
दोस्तों हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से आपको लाडली बहन योजना के बारे में डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की गई है जैसे की Ladli Behna Yojna 2024 10 August 2024 आदि चीजों को विस्तार से बताया है, ताकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक लाडली बहन से जुड़ी सभी इनफॉरमेशन पहुंच सके। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
Related Post :-