Mandsaur Mandi
मंदसौर मंडी(Mandsaur Mandi) के अवकाश खत्म होने का नाम कि नहीं ले रहे हैं पिछले सप्ताह की महर्रम की छुट्टियों के बाद जैसे तैसे मंडी चली थी की एक बार फिर से मंदसौर मंडी की लंबी छुट्टियां आने वाली है एक तरफ किसान वैसे भी उपज का सही मूल्य न मिलने की वजह से परेशान है वहीं छुट्टियों की वजह से अपनी उपज भी मंडी में समय से नहीं बेच पाता है
मंदसौर मंडी अवकाश सूचना
कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर अवकाश सुचना दिनांक
26/7/24 को मंदसौर शहर में उज्जयिनी से नगर बंद होने से,
27/07/24 को माह का चौथा शनिवार होने से,
28/07/24 को रविवार होने से मंडी प्रंगण में नीलामी नहीं होगा।
मंदसौर रहेगा बंद, 26 जुलाई (शुक्रवार )को महाउज्जेनी होगी,सर्वसम्मति से निर्णय।
बरसात नहीं होने पर 26 जुलाई को महाउज्जैनी मनाने का निर्णय। नगर पालिका के सभागार में संपन्न हुई बैठक के दौरान 26 जुलाई को पूरा नगर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत ही मंदसौर नगर में वाहन प्रार्थना रैली भी निकल जाएगी। नगर बंद के आव्हान में केवल मेडिकल स्टोर रविवार की पाली के आधार पर रोस्टरवाइज खुले रहेंगे।