WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Soybean Fasal News: खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us
Soybean fasal News

“गरोठ तहसील के देवरिया गांव किसान कमलेश पाटीदार ने खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत”

Soybean Fasal News : आज के समय में किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हर तरह से कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन उपज का सही दाम न मिलने के कारण किसान को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक तरफ खाद बीज व दवाइयों का दाम प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है परंतु किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है आज हम ऐसे ही एक किसान के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी खड़ी 10 बीघा की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। जी हां दोस्तों‌ कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर ने अपनी सोयाबीन का दाम कम मिलने के कारण अपनी 10 बीघा की सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चला कर उसे नष्ट कर दिया आईए जानते हैं उनका इस बारे में क्या कहना है।

Soybean fasal News

कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया

में कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश से हु मेने लगभग 10 बीघा जमीन जिसमे सोयाबीन की फसल लगाई थी जिसे आज रक्षाबन्धन के दिन रोटावेटर से हकाई करवा दी है ।

में कई वर्षों से सोयाबिन की खेती करते आ रहा हु लेकिन आज के हालातों में सोयाबिन की खेती करना मुझे घाटे का सोदा लग रहा है मेने पिछले वर्ष की 140 कुंटल सोयबीन 16 अगस्त 2024 को 3800 रुपये कुंटल में बेची जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है आज की परिस्थिति में सोयबीन बोने से अच्छा है खेत को खाली रख दिया जाए ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बची रहे में सभी किसान भाइयों से यही कहूंगा कि आने वाले समय मे अगर सोयाबिन 3000 से 3500 रुपये कुंटल बिकता है तो सोयाबीन की खेती पूरी तरह से घाटे का सौदा होगा आज तमाम तरह की दवाइया खाद बीज की कीमतें आसमान छू रही है व किसानों की फसल आज भी वही 3000 से 4000 कुंटल बनी हुई है में किसान भाइयों से यही कहूंगा कि सोयाबीन की फसल बोने से अच्छा है कि खेत खाली रख दे या ऐसी फसल बोये जिससे लागत निकालना आसान हो।

सरकार और देश का पेट भरने के चक्कर मे कब तक हम अपने परिवार व जमीन का बलिदान देंगे।

जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट कर साधा निशान

किसान भाइयों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं किसान भाइयों यदि आप किसान संबंधी न्यूज़ मंडी भाव किसान योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे वॉट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।

Krishi Jankar whatsapp group


ये भी पढ़ें –

Soybean ki fasal
Soybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावार

Soybean Girdle Beetle
Soybean Girdle beetle : गर्डल बीटल की रोकथाम के लिए सबसे अच्छे 2 कीटनाशक?

Today Mandi Bhav MP
Today Mandi Bhav आज का मंडी भाव

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana: अब किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, सरकार का बड़ा फैसला

1 thought on “Soybean Fasal News: खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net