नीमच मंडी देशी लहसुन 37,000₹ बिका, यहां देखें – Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024

आज का नीमच मंडी देशी लहसुन का भाव, यहां देखें – Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024

Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Mandsaur Mandi lahsun Bhav 8 October

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 8 अक्टूबर 2024

नीमच मंडी के लहसुन भाव इस प्रकार है (Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024)Garlic Price today 

Read more

मंदसौर मंडी देशी लहसुन 35,000₹ बिका, यहां देखें – Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024

आज का मंदसौर मंडी देशी लहसुन का भाव, यहां देखें – Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024

Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Mandsaur Mandi lahsun Bhav 4 October

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 4 अक्टूबर 2024 मंदसौर मंडी के लहसुन भाव इस प्रकार है (Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024)Garlic Price today 

Read more

Quinoa Farming: किनोवा की खेती किसानों को करेगी मालामाल

Quinoa farming

किनोवा की खेती (Quinoa Farming) – किसान भाइयों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको किनोवा की खेती की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी किनोवा की खेती करना चाहते हैं तो अक्टूबर का महीना किनोवा की खेती(Quinoa Farming) करने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. इसके लिए आप सही किस्मों का चयन कर अच्छा उत्पादन और मुनाफा दोनों कमा सकते हैं. किनोवा की खेती से किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा रहे है जिसके चलते इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. किनोवा को सुपर मगर ग्रेन भी कहा जाता है, किनोवा की किस्म की बुआई के लिए 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक की जाती है. किनोवा सुपरफूड होने के साथ कम लागत में ज्यादा मुनाफा देनी वाली फसल है. इसकी खेती अपने देश के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। यह फसल मात्र 90 दिन में पककर तैयार हो जाती है कम समय में पककर तैयार होने की वजह से इसमें पानी की आवश्यकता भी कम होती है।

Quinoa farming

किनोवा क्या भाव बिकता है?

किनोवा का मंडी भाव लगभग 3500/- से 7500- हजार रुपए प्रति क्विंटल रहता है, किसान भाइयों अभी की बात करें तो छोटे दाने वाला किनोवा जिसमें लाल फूल आते हैं जिसे देसी भाषा में लाल मंजर कहते हैं वह मंडी में लगभग 3500 से 4500 रुपए तक बिक रहा है, और बड़े दाने वाला किनोवा जिसमें सफेद अथवा भुरे फूल आते हैं वह मंडी में लगभग 6000 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, किसान भाइयों नीमच मंडी में लाल किनोवा का भाव ₹15000 से लेकर ₹100000 प्रति क्विंटल तक देखने को मिला है लाल किनोवा का भाव इतना नहीं है यह मंडी व्यापारी द्वारा बीज बेचने के लिए उसके भाव को बढ़ाया गया है।

Quinoa farming

ये भी पढ़ें – फसल में कौन सा खाद कब और क्या काम करता है आईए जानते हैं Fertilizer For Plants

किनोवा की फसल कितने दिन में आती है?

किनोवा बीज रोपाई के लगभग 90-100 दिन बाद कटाई के लिए तैयार हो जाता हैं। किनोवा की कटाई के बाद इसको खेत में ही 2 दिन की धूप लगाकर थ्रेसर मशीन में आसानी से निकाला जा सकता है किनोवा की कटाई भी सरसों की फसल की तरह की जाती हैं।

किनोवा की खेती (Quinoa Farming) के लिए उन्नत किस्में

किनोवा(Quinoa) तीन प्रकार का होता है ।

  1. सफेद किनोवा (White Quinoa)

  2. काला किनोवा (Black Quinoa)

  3. लाल किनोवा (Red Quinoa)

Quinoa farming
Image credit – https://jenniferskitchen.com

 

किनोवा की बुवाई कब व कैसे करें?

किनोवा की बुआई 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच करनी चाहिए, किनोवा के बीज बहुत छोटे होते हैं इसलिए इन्हें 2 से 5 सेंटीमीटर की गहराई पर बोना चाहिए, प्रति एकड़ 1.5 से 2 किलो ग्राम बीज का उपयोग करना चाहिए, किनोवा फसल (Quinoa Farming) पकने तक दो से तीन सिंचाई की जरूरत होती है अंतिम सिंचाई लगभग 60 से 65 दिनों में कर देनी चाहिए उसके बाद इसमें पानी नहीं देना है, किनोवा की खेती के लिए किसानों को 18 से 24 डिग्री के तापमान की आवश्यकता होती है किनोवा बीज अधिकतम 35 डिग्री तापमान को ही सहन कर सकते है, खरपतवार नियंत्रण के लिए एक बार निंदाई अवश्य कराएं, अच्छी पैदावार के लिए गोबर की खाद खाद का उपयोग करें यदि आप रासायनिक खाद देना चाहते हैं तो 40 से 50 किलो प्रति एकड़ डीएपी का उपयोग कर सकते हैं।

किनोवा की फसल में सिंचाई कब करें?

किनोवा के बीज की खेत में बुवाई कर पहली सिंचाई करें दूसरी सिंचाई लगभग 7 से 8 दिनों के भीतर ही कर दें, लगभग 25 से 30 दिन के भीतर तीसरी सिंचाई करें एवं 55 से 65 दिनों के भीतर अंतिम सिंचाई कर दे।

Disclaimer: किसान भाइयों इस पोस्ट के माध्यम से किनोवा की खेती (Quinoa Farming) की जानकारी दी गई है यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से की गई है यदि आप किनोवा की खेती करना चाहते हैं तो एक बार इसकी जानकारी कृषक सलाहकार या कृषि विज्ञान केंद्र अथवा ग्राम सेवक से जानकारी अवश्य प्राप्त करें,
किसान भाइयों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, यदि इसी प्रकार से आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी एवं मंडी भाव अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।

Krishi Jankar whatsapp group


 

ये भी पढ़ें –

Lahsun me konsa khad dale
लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में डालें यह खाद, होगा बंपर उत्पादन

Read more

मंदसौर मंडी अवकाश सूचना – अक्टूबर माह: Mandsaur Mandi Holiday October Month

Mandsaur Mandi Holiday October Month

Mandsaur Mandi Holiday October Month: किसान भाइयों अगर आप मंदसौर मंडी में अपना माल बेचने आना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, अवकाश सुचना अक्टूबर माह में मंदसौर मंडी में कितने दिन अवकाश रहेगा, व्यापारीसंघ मंदसौर मंडी प्रांगण द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अक्टूबर माह में मंदसौर मंडी में 11 दिन का अवकाश रहेगा.

Mandsaur Mandi Holiday October month

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

व्यापारी संघ मंदसौर

अक्टूबर माह के संभावित मंडी अवकाश/Mandsaur mandi Holiday October Month (Mandsaur Mandi Avkash Suchna October 2024)

 

  1. 2 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी जयंती

  2. 3 अक्टूबर 2024: महाराजा अग्रसेन जयंती

  3. 6 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  4. 11 अक्टूबर 2024: शुक्रवार महा नवमी

  5. 12 अक्टूबर 2024: महीने का दूसरे शनिवार और दशहरा

  6. 13 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  7. 17 अक्टूबर 2024: महर्षि वाल्मिकी जयंती

  8. 20 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  9. 26 अक्टूबर 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  10. 27 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे

  11. 28 अक्टूबर 2024: दिवाली अवकाश

  12. 29 अक्टूबर 2024: धनतेरस

  13. 30 अक्टूबर 2024: रूप चौदस

  14. 31 अक्टूबर 2024: दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती/नरक चतुर्दशी के अवसर पर

  15. 1 नवंबर 2024: दीपावली शासकीय अवकाश

  16. 2 नवंबर 2024: गोवर्धन पूजा शासकीय अवकाश

  17. 3 नवंबर 2024: भाई दूज शासकीय अवकाश

Diwali avkash suchna Mandsaur Mandi

*व्यापारी संघ मंडी प्रांगण मंदसौर*

Disclaimer: अवकाश सूचना व्यापारी संघ मंडी प्रांगण मंदसौर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पर है अवकाश में किसी भी प्रकारका बदलाव मंदसौर मंडी समिति द्वारा किया जा सकता है यदि आप मंडी प्रांगण में अपना माल बेचने जाते हैं तो अवकाश के बारे में मंदसौर मंडी मैं संपर्क अवश्य करें।



Related news –

Mandsaur Mandi Bhav 6 August 2024
Mandsaur Mandi Bhav 6 August 2024

Read more

नीमच मंडी अवकाश सूचना – अक्टूबर माह: Neemuch Mandi Holiday October Month

Neemuch Mandi Holiday October Month

Neemuch Mandi Holiday October Month: किसान भाइयों अगर आप नीमच मंडी में अपना माल बेचने आना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, अवकाश सुचना अक्टूबर माह में नीमच मंडी में कितने दिन अवकाश रहेगा, व्यापारीसंघ नीमच मंडी प्रांगण द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अक्टूबर माह में नीमच मंडी में 10 दिन का अवकाश रहेगा.

Neemuch mandi holiday October Month

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

व्यापारी संघ नीमच

अक्टूबर माह के संभावित मंडी अवकाश/Neemuch mandi holiday October Month (Neemuch Mandi Avkash Suchna October 2024)

 

  1. 2 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी जयंती

  2. 3 अक्टूबर 2024: महाराजा अग्रसेन जयंती

  3. 6 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  4. 11 अक्टूबर 2024: शुक्रवार महा नवमी

  5. 12 अक्टूबर 2024: महीने का दूसरे शनिवार और दशहरा

  6. 13 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  7. 17 अक्टूबर 2024: महर्षि वाल्मिकी जयंती

  8. 20 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  9. 27 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

  10. 29 अक्टूबर 2024: धनतेरस 

  11. 30 अक्टूबर 2024: रूप चौदस 

  12. 31 अक्टूबर 2024: दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती/नरक चतुर्दशी के अवसर पर

  13. 1 नवंबर 2024: दीपावली शासकीय अवकाश 

  14. 2 नवंबर 2024: गोवर्धन पूजा शासकीय अवकाश

  15. 3 नवंबर 2024: भाई दूज शासकीय अवकाश



*व्यापारी संघ मंडी प्रांगण नीमच*

Disclaimer: अवकाश सूचना व्यापारी संघ मंडी प्रांगण नीमच द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पर है अवकाश में किसी भी प्रकारका बदलाव नीमच मंडी समिति द्वारा किया जा सकता है यदि आप मंडी प्रांगण में अपना माल बेचने जाते हैं तो अवकाश के बारे में नीमच मंडी मैं संपर्क अवश्य करें।



Related news –

Tata Dhruvi Gold Fertilizer
Tata Dhruvi Gold Fertilizer – टाटा ध्रुवी गोल्ड किसानों के लिए वरदान है यह खाद, 11 पोषक तत्वों का मिश्रण

Read more

Mahesh Prajapat Mosam Alert 24 September: महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट, 24 से फिर शुरू होगी बारिश

Mahesh Prajapat Mosam Alert 24 September : नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट हमने आपको पिछले मैसेज में 18 तारीख को ही बता दिया था जो 8 दिन पहले ही बता दिया था कि जो अपनी फसल आई चुकी सोयाबीन को निपटने का प्रयास करें यह भी कहा था कि 18 से 23 तक बारिश छुटपुट में रहेगी जो कुछ-कुछ इलाकों में बारिश होगी और कुछ-कुछ इलाकों में नहीं होगी ऐसा माहौल रहेगा तो ठीक वैसा ही देखने को मिला है जो इंदौर साइट 22 रात से ही बारिश बढ़ चुकी और धार जिलों में भी कल रात से कई जगह पर अच्छी बारिश हो रही है और आज भी हुई है नीमच मंदसौर आगर मालवा इन जिलों में भी ऐसा कोई हलचल देखने को नहीं मिला है हा,सीमेंट एरिया में कुछ-कुछ बारिश हुई है लेकिन वहां ज्यादातर हलचल देखने को नहीं मिला है और उज्जैन के आदि क्षेत्र में जो आज कुछ जगह पर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है और हमने यह भी कहा था कि 24 तारीख से बारिश बड़ेगी 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हमने पहले ही बता दिया था, और अब आगे जानते हैं

Mahesh Prajapat Mosam Alert 24 September

अब आगे मौसम कैसा रहेगा जो अभी सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है जिन किसान भाइयों के खेतों में कोली रखी हुई है उसे कल 24 तारीख को निमिठने का प्रयास करें जहां धूप खिली हो जहां बारिश नहीं हुई हो और जहां बारिश हो चुकी है वहां भी अगर फसल सूख चुके तो उसे निकालने का प्रयास करें कल के दिन आपके पास मौका रहेगा दिन में छुटपुट में बारिश रात से 24 रात से बढ़ेगी हां नीमच मंदसौर में लग रहा है कि 24 ऐसा कोई ज्यादा हलचल नहीं हो छुटपुट हो सकता है जो 25 से उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर धार झाबुआ सभी जगह पर अच्छी तरह से मानसून सक्रिय हो जाएगा और 25 से सोयाबीन कटाई का काम करें तो अपने हिसाब से करें क्योंकि बारिश अब बढ़ने ही वाली है और अच्छी बारिश होगी 25 रात से कई जगहों पर लग रहा है की जोरदार बारिश होगी।

26 27 28 और 29,30,इस दौरान भी कई जगहों पर अच्छी बारिश होगी और इसके बाद 1 अक्टूबर से से 3 अक्टूबर तक के बीच में भी बारिश रहेगी लेकिन वह फिर छुटपुट में हो जाएगी और हमने मानसून विदाई जो 8 अक्टूबर से तारीख को बताया हुआ ऐसा ही लग रहा है कि 8 से 10 के बीच में हो जाएगा हां और एक बात और बता दूं कि 24 तारीख को रात से बारिश बड़ेगी जो दिन में छुटपुट है अपने को सोयाबीन का काम निपटाना का प्रयास करें कटाई और निकलने का दोनों काम एक साथ रखें जो फसल आ चुकी है उसे ही कटाई करना है गील्ली फसल बिल्कुल भी ना कटाई,न,करे और मैसेज को ध्यान से पढ़े कि कब अपने एरिया में बारिश बढ़ेगी।

धन्यवाद🙏

महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट


सुमेरसिंह सिसौदिया (डिजिटल दरबार) मौसम अलर्ट



Related Posts –

Soybean msp 2024
Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।

Read more

नीमच मंडी देशी लहसुन क्या भाव बिका, यहां देखें –Neemuch Mandi lahsun Bhav 21 September

Neemuch Mandi lahsun Bhav 21 September: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Neemuch Mandi lahsun Bhav 21 September

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 21 सितंबर 2024 नीमच मंडी के लहसुन भाव इस प्रकार है (Neemuch Mandi Lahsun Bhav 21 September 2024) Lahsun Mandi Bhav 21 September

Read more

E krishi Yantra Anudan Yojna : मध्य प्रदेश के किसानों को 50% सब्सिडी पर मिल रहे हैं कृषि यंत्र, 19 सितंबर से आवेदन शुरू

E krishi Yantra

E krishi Yantra Anudan Yojna : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए E Krishi Yantra Anudan Yojana को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा सभी श्रेणियों के किसानों को कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए उपकरण पर अनुदान देना है जिसमें छोटे और सीमांत किसानों के लिए विशेष प्रावधान हैं तथा इस योजना के अंतर्गत किसानो को 30% से 50% तक की अनुदान राशि प्रदान की जाती है
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

E krishi Yantra Anudan Yojna
Image credit – https://farmer.mpdage.org/Home/

सब्सिडी पर मिलने वाले कृषि यंत्र

  1. ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर

  2. स्वचालित रीपर कम बाइंडर

  3. रोटोकल्टीवेटर

  4. विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)

  5. रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित)

  6. मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम)

  7. श्रेडर/मल्चर

आवेदन की तारीख E krishi Yantra Anudan Yojna

दिनांक 19 सितम्बर 2024 दोपहर 12 बजे से कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड), रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) एवं श्रेडर/मल्चर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहें है।

आवेदन के लिए डिमांड ड्राफ्ट

आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्र के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा ।
– कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र स्वचालित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र रोटोकल्टीवेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
– कृषि यंत्र विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) हेतु राशि रू. 2000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

आवेदन की अंतिम तिथि

29 सितम्बर 2024 तक

लॉटरी की तिथि

प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 30 सितम्बर 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी।

E Krishi Yantra Anudan Yojana आवेदन कैसे करें

  1. नजदीकी कियोस्क सेंटर या सीएससी सेंटर पर संपर्क करें।

  2. आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org पर ऑनलाइन आवेदन करें।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • बैंक अकाउंट पास बुक

  • भूमि दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज

नोट:-

  • “मॉंग अनुसार” श्रेणी अंतर्गत दिए जा रहे कृषि यंत्रों के लिए कृषक अपने आवेदन अगली सूचना तक प्रस्तुत कर सकतें हैं।
  • पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।
  • बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।

 

Related Posts –

Soybean msp 2024
Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।

Read more

Neemuch Mandi Til Bhav : नीमच मंडी में आज तिल का बाजार कैसा रहा यहां क्लिक करके देखिए।

Neemuch mandi Til bhav

Neemuch Mandi Til Bhav 19 September: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Neemuch mandi Til bhav

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 19 सितंबर 2024 नीमच मंडी के तिल भाव इस प्रकार है (Neemuch Mandi Til Bhav 19 September 2024) Til Mandi Bhav 19 September

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net