PM Kisan Yojana: अब किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, सरकार का बड़ा फैसला

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana : पीएम सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई थी इस योजना का उद्देश्य देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को सहायता देना है इस योजना के तहत किसान भाइयों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो की हर चार माह में ₹2000 के खाते में डाली जाती है

PM Kisan Yojana

किसानों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई बड़े कदम उठाए जाते हैं. इसी कड़ी में सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. इन्हीं में से एक है किसाना सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana). इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल सरकार की ओर से एक निश्चित रकम जमा की जाती है. इस योजना का लाभ देशभर के कई किसानों को मिल रहा हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल किसान योजना के तहत कुछ किसानों के खाते में अगली किस्त नहीं जमा की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या वजह है कि किसानों के खाते में रकम जमा नहीं की जाएगी.

इन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को अब तक 17 कीस्त प्राप्त हो चुकी है अब किसानों को बे सब्री से 18वीं किस्त का इंतजार है लेकिन सरकार की ओर से 18वीं किस्त का लाभ कुछ किसानों को नहीं दिया जाएगा दरअसल जिन किसानों ने अभी तक किसान योजना के तहत ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन किसानों को अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा ऐसे में अगर आपने भी अभी तक अपने खाते के साथ समग्र ई केवाईसी (Samagra E-KYC ) की प्रक्रिया पूरी नहीं करी है तो जल्द ही समग्र ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ले ताकि सरकार की इस योजना के तहत आपको लाभ मिल सके.

Samagra E-KYC and Land Mapping

समस्त किसान बधुंओ को शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जो कि कृषि तथा राजस्व भूमि से संबंधित है जैसे कि ‘वर्तमान में ई उपार्जन’ मैं समग्र से खसरे खाते को लिंक करना या समग्र ई केवाईसी (Samagra E-KYC) करवाना अनिवार्य है आगे भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सम्मान निधि तथा अन्य समय-समय पर लाभ देने वाली योजनाओं के लिए भी ‘समग्र को खसरे खाते से लिंक’ होना अनिवार्य होने वाला है अतः सभी कृषक बंधु अपने खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा लें इसके लिए किसान ‘बंधु एमपी ऑनलाइन या नजदीकी कियोस्क सेंटर’ पर जाकर खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा सकते हैं.

समग्र से खसरे खाते को लिंक कैसे करें?

  1. ई.के.वाई.सी. (E-KYC) आप अपने आस पास के किसी भी CSC सेंटर से करवा सकते है
  2. किसान स्वयं आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाकर भी Samagra E-KYC कर सकता है

ई.के.वाई.सी. (Samagra E-KYC)हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. समग्र आई. डी.
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाईल नम्बर
  4. खसरा/खेतानी नकल

यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Krishi Jankar whatsapp


Read more

Today Mandi Bhav आज का मंडी भाव

Today Mandi Bhav

Today Mandi Bhav: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं,

Today Mandi Bhav

यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Join Our Whatsapp GroupKrishi Jankar whatsapp group


Read more

Devilal Patidar Chirola 10 August: जल्द ही बारिश से मिलेगी राहत।

Devilal Patidar Chirola 10 August

मौसम अलर्ट देवीलाल पाटीदार चिरोला

दिनांक 10/08/2024

“बहुत जल्द मिलेगी बारिश से राहत किसान मित्र कर सकेंगे अपना कृषि कार्य”

Devilal Patidar Chirola 10 August:नमस्कार दोस्तो जैसा की आप जानते हे पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद कुछ स्थानों पर लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही हे जबकि कुछ स्थान ऐसे भी हे जहा पर सिर्फ हल्की बारिश हो रही हे,

Devilal Patidar Chirola 10 August


चलिए जानते हे आने 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

जैसा की आप जानते हे पिछले दो दिनों की बारिश की तुलना में आज कुछ सिमटी हे ,आने वाले कल में और कमी देखने को मिलेगी जबकि 12,13 तक एक दो स्थान पर हल्की बारिश होगी उसके बाद 14 से 20 तक तक कभी धूप ,कभी छाव वाला मौसम रहेगा बारिश की संभावना बहुत कम हे परंतु सुबह या शाम को हर जिले के एक दो स्थानों पर 2,4 मिनट के लिए फुआरे आ सकते हे जिसके कारण कोई कृषि कार्य प्रभावित नही होगा ओर राजस्थान में तो यही रिमझिम बारिश होती रहेंगी अबकी बार कम ही गिरेगा।

20 के बारिश का पैटर्न चेंज होगा और कई किसानों को अभी भी अच्छी , या भारी बारिश का इंतजार हे, उम्मीद हे इस महीने के अंत से 20 सितंबर तक पूरा होगा जिसकी जानकारी हम अगले मेसेज में बताएंगे धन्यवाद।

🙏जानकारी को अधिक फारवर्ड करे धन्यवाद 🙏

👨‍🎨जय जवान जय किसान🙋‍♂️

News Source: Devilal Patidar Chirola

यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

 


नीमच मंडी के भाव:-

Neemuch mandi bhav 7 August 2024
Neemuch mandi bhav 7 August 2024

मंडी अवकाश सूचना:-

Dalauda Mandi Holiday
Dalauda Mandi Holiday : दलौदा मंडी अवकाश सूचना-अगस्त माह

Read more

Dalauda Mandi Holiday : दलौदा मंडी अवकाश सूचना-अगस्त माह

Dalauda Mandi Holiday

Dalauda Mandi Holiday: किसान भाइयों अगर आप दलौदा मंडी में अपना माल बेचने आना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, अवकाश सुचना अगस्त माह में दलौदा मंडी में कितने दिन अवकाश रहेगा, व्यापारीसंघ दलौदा मंडी प्रांगण द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अगस्त माह में दलौदा में 11 दिन का अवकाश रहेगा.

Dalauda Mandi Holiday

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp

 

व्यापारी संघ दलौदा

इस माह के संभावित मंडी अवकाश/Dalauda mandi holiday

    1. रविवार दिनांक 04/08/2024
    2. द्वितीय शनिवार दिनांक 10/08/2024 बैंक अवकाश
    3. रविवार दिनांक 11/08/2024
    4. दिनांक 12/08/2024 चतुर्थ सोमवार श्रावण माह
    5. दिनांक 15/08/2024 स्वतंत्रता दिवस सरकारी छुट्टी
    6. रविवार दिनांक 18/08/2024
    7. सोमवार दिनांक 19/08/2024 रक्षाबंधन पर्व सरकारी छुट्टी
    8. चतुर्थ शनिवार दिनांक 24/08/2024 बैंक अवकाश
    9. रविवार दिनांक 25/08/2024
    10. सोमवार दिनांक 26/08/2024 कृष्ण जन्माष्टमी सरकारी छुट्टी

Dalauda mandi holiday August

Dalauda mandi holiday

 

*व्यापारी संघ मंडी प्रांगण दलौदा*

ये भी पढ़ें – नीमच मंडी में अगस्त माह में कितने दिन रहेगा अवकाश

Disclaimer: अवकाश सूचना का व्यापारी संघ मंडी प्रांगण दलौदा द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पर है अवकाश में किसी भी प्रकार का बदलाव दलौदा मंडी समिति द्वारा किया जा सकता है यदि आप मंडी प्रांगण में अपना माल बेचने जाते हैं तो अवकाश के बारे में दलौदा मंडी मैं संपर्क अवश्य करें।



Read more

Lahsun News: लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु आज सदन में अपनी बात रखी।

Lahsun News

Lahsun News:राज्यसभा सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल जी गुर्जर ने लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु लहसुन उत्पादक किसानों एवं व्यापारियों के पक्ष में आज सदन में अपनी बात रखी।

Lahsun News

Lahsun News: लहसुन(Garlic) के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु आज सदन में अपनी बात रखी। माननीय श्री बंसीलाल लाल जी गुर्जर को शुरुआत से ही किसान नेता माना गया है आज सदन में लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु सदन में अपनी बात रखी। हालही में किसानों को लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है इसी के चलते यदि अवैध रूप से लहसुन का व्यापार होता है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है।

कई सालों के बाद किसानों को लहसुन के अच्छे भाव मिल रहे हैं ऐसे में अवैध रूप से यदि लहसुन का व्यापार होता है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है श्री बंसीलाल जी गुर्जर जो की खुद किसान है एवं पूर्व में मंदसौर मंडी अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं वह किसान की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं एवं हर समय किसानों के हित के लिए कार्य करते हैं हाल ही में इन्होंने सदन में अवैध रूप से चल रहा लहसुन के व्यापार पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई है

Read more

Ladli Behna Yojana 10 August 2024 – लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

Ladli Behna Yojana 10 August 2024

10 अगस्त को 25 हजार स्थानों पर होंगे रक्षाबंधन कार्यक्रम

Ladli Behna Yojana 10 August 2024:मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर 10 अगस्त को एक साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा और बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि जारी की जाएगी।

Ladli Behna Yojana 10 August 2024

प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर होगा कार्यक्रम (Ladli Behna Yojana 10 August 2024)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। विजयपुर के श्योपुर में होने वाले स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगस्त माह की राशि रुपए 1250 के साथ ही विशेष उपहार स्वरूप में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। दस अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन की थीम पर 9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन, 11 अगस्त को महाविद्यालय तथा एनसीसी/एनएसएस बालिकाओं से संवाद, 12 अगस्त को देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र महिला महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन तथा 13 अगस्त में प्रदेश में महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत पौध-रोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी लाडली बहनों को यह तोहफा देने का ऐलान किया है. सभी त्योहार आपसी भाईचारे के लिए मनाया जाता है. इसके अलावा, सभी त्योहारों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है.”

त्यौहारों पर चाक चौबंद रहे व्यवस्थाएँ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी, भक्ति भाव और उत्साह के साथ मनाई जाए, माखन-मटकी फोड़ने के कार्यक्रमों में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।

Conclusion

दोस्तों हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से आपको लाडली बहन योजना के बारे में डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की गई है जैसे की Ladli Behna Yojna 2024 10 August 2024 आदि चीजों को विस्तार से बताया है, ताकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक लाडली बहन से जुड़ी सभी इनफॉरमेशन पहुंच सके। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Krishi Jankar whatsapp



Related Post :-

Ladli behna 2024 news
लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा : Ladli Behna 2024 News

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net