Ladli Behna Yojana – मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को इंदौर में लाडली बहनों को देंगे सौगातें

Ladli Behna Yojana

1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगी  1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त
सिलेंडर रीफिल के लिये 26 लाख बहनों को अंतरित करेंगे 55 करोड़ रूपये
55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये का होगा अंतरण
दिव्यांगों को लेपटॉप, मोटोराइज्ड ट्राईसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण भी करेंगे वितरित

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवम्बर को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, गैस रीफिल एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2 करोड़ 10 लाख हितग्राहियों के खातें में 1961 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। इसमें 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ रूपये, 26 लाख बहनों के खातों में सिलेंडर रीफिल की राशि 55 करोड़ रूपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। नेहरु स्टेडियम में  5  हजार से अधिक बालिकाओं के द्वारा तलवार चलाने के वर्ल्ड रेकार्ड बनाने का कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर के ढ़क्कन वाला कुँआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के 450 से अधिक दिव्यांगजनों को लेपटॉप, मोट्रेट ट्राईसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री आईटीसी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उनके द्वारा इंदौर जिले के  155  दिव्यांगजनों को मोटोराइज्ड ट्रॉयसाइकल, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 81 छात्र/छात्राओं को लेपटॉप, 6 दम्पतियों को मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, 130 दिव्यांग वृद्धजनों को डिजीटल श्रवण यंत्र, 99 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, सी.पी. चेयर, बैशाखी और  कैलीपर्स प्रदान की जायेगी। साथ ही कलेक्टर श्री आशीष सिंह की पहल पर तैयार किये गये दिव्यांगजनों को सशक्त पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में चयनित 5 दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौंपेंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिला एवं संभागीय अधिकारी वर्चुअल शामिल होंगे।

News source – https://www.mpinfo.org/


Read more

लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में डालें यह खाद, होगा बंपर उत्पादन

Lahsun me konsa khad dale

लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में डालें यह खाद, होगा बंपर उत्पादन

Lahsun Me Konsa Khad Dale: नमस्कार किसान भाइयों जैसा कि आप सभी को बताएं कि अभी लहसुन की बुवाई का समय चल रहा है एवं कई किसानों ने लहसुन की फसल लगा दी है ऊटी लहसुन भी किसान भाई लगा चुके हैं लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें यह जानकारी हमारे द्वारा पिछली पोस्ट में दे दी गई थी आज हम आपको बताएंगे कि लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में कौन सा खाद डालें जिससे कि लहसुन की फसल हरी भरी रहें एवं पूर्णतया जड़ विकास हो, जानकारी के अभाव के कारण कई किसान भाई खाद को सही समय पर नहीं दे पाते हैं जिससे कि वह खाद सही समय पर नहीं देने से वेस्ट हो जाता है।किसान भाइयों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जिन खाद के बारे में आपको बताएंगे यदि उनका उपयोग आप 25 से 45 दिन के भीतर करते हैं तो लहसुन से आपको अच्छी पैदावार तो मिलेगी ही साथ ही आपकी लहसुन की फसल में जड़ों का विकास अच्छे से होगा एवं फसल की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। यह समय फसल के लिए प्रारंभिक बाधवार का समय होता है इस समय लहसुन की फसल के लिए यह खाद बेहद आवश्यक होता है।

किसान भाइयों अब बात करते हैं कि 25 से 45 के दिन के भीतर लहसुन में कौन सा खाद दें, यह समय लहसुन के प्रारंभिक बाधवार का समय होता है इस समय जड़ों का भी विकास होता है इस समय हमें लहसुन की फसल में ट्राइकोडर्मा, ह्यूमिक एसिड एवं माइकोराइजा देना चाहिए इन तीनों को हम किसी भी प्रकार के खाद के साथ मिलाकर दे सकते हैं इन्हें फसल में देने का बेहतर उपाय केचुआँ की खाद या किसी भी कार्बनिक खाद में मिलाकर देना चाहिए एवं खेत में डालने के बाद तुरंत उसमें पानी छोड़ना चाहिए।

Lahsun Me Konsa Khad Dale

ट्राइकोडर्मा (Trichoderma)

ट्राइकोडर्मा का इस्तेमाल खेत में लहसुन की बुवाई करते समय गोबर में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. ट्राइकोडर्मा से लहसुन की फसल में लगने वाली फंगस व सड़न रोग को रोका जा सकता है. ट्राइकोडर्मा एक जैव-कवकनाशी है और विभिन्न प्रकार की कवक जनित बीमारियों को रोकने में मदद करता है, ट्राइकोडर्मा एवं फँफूद नाशक का प्रयोग एक साथ कभी न करें।

Trichoderma Nisarga trichoderma

Read more

Kisan Kalyan Yojna: किसानों को मिलेगा धनतेरस का तोहफा, आज खाते में आएगी ₹2000 की किस्त

Kisan Kalyan Yojna

Kisan Kalyan Yojna: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के अन्नदाताओं की खुशहाली और बेहतरी के लिये नित नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अन्नदाताओं के प्रति असीम स्नेह सरकार की योजनाओं में भी निरंतर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (वर्ष 2024-25 की द्वितीय किश्त अंतरित करेंगे। प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को 1624 करोड़ रुपये की सहायता राशि का अंतरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों को लाभान्वित कर रही है। इन दोनों योजनाओं में किसानों को प्रतिवर्ष 12000 रुपये का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अब तक म.प्र. के किसानों के बैंक खातों में 41 हजार 200 करोड़ रुपये की राशि अतिरिक्त दी जा चुकी है।

Kisan Kalyan Yojna

इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त किसानों को देने लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य के किसानों को योजना की दूसरी किस्त 29 अक्टूबर यानि की धनतेरस के दिन दी जाएगी। इससे पहले किसानों को 5 जुलाई 2024 के दिन योजना की पहली किस्त दी गई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अक्टूबर 2024 के दिन मंदसौर से किसानों को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की किस्त जारी करेंगे। वर्ष 2024-25 में किसानों को दी जाने वाली यह दूसरी किस्त होगी। प्रदेश के लगभग 81 लाख किसान परिवारों को इस दिन 2,000 रुपये की किस्त प्राप्त होगी। कार्यक्रम का प्रसारण जिला, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायतों पर प्रोजेक्टर, बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा हितग्राही किसान वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से जुडकर कार्यकम को देख व सुन सकेंगे।

योजना की इस वर्ष की द्वितीय किश्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अक्टूबर को मंदसौर जिले में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। इसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट में किया जाएगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने कार्यक्रम के लिए एसडीएम, तहसीलदारों को कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।


ये भी पढ़ें –

New MSP 2024-25 List Rabi
New MSP 2024-25 List Rabi: कौन सी फसल पर कितना बड़ा समर्थन मूल्य यहां देखें, गेहूं, चना, सरसों, मसूर का समर्थन मूल्य

Read more

मंदसौर मंडी देशी लहसुन 37,000₹ बिका, यहां देखें – Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 24 October 2024

आज का मंदसौर मंडी देशी लहसुन का भाव, यहां देखें – Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 24 October 2024

Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 24 October 2024: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Mandsaur Mandi lahsun Bhav 24 October 2024

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 24 अक्टूबर 2024 मंदसौर मंडी के लहसुन भाव इस प्रकार है (Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 24 October 2024)Garlic Price today 

Read more

New MSP 2024-25 List Rabi: कौन सी फसल पर कितना बड़ा समर्थन मूल्य यहां देखें, गेहूं, चना, सरसों, मसूर का समर्थन मूल्य

New MSP 2024-25 List Rabi

कैबिनेट ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी

New MSP 2024-25 List Rabi: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

New MSP 2024-25 list Rabi

New MSP 2024-25 List Rabi: सरकार ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद रेपसीड एवं सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है। गेहूं और कुसुम में से प्रत्येक के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जौ और चने के लिए क्रमश: 115 रुपये प्रति क्विंटल और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

(रुपये प्रति क्विंटल)

गेहूं की एमएसपी – 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये

जौ की एमएसपी – 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये

चना की एमएसपी – 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये

मसूर की एमएसपी – 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये

रैपीसीड/सरसों की एमएसपी – 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये

कुसुम की एमएसपी – 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये


ये भी पढ़ें –

Lahsun me konsa khad dale
लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में डालें यह खाद, होगा बंपर उत्पादन

Read more

12 तारीख दोपहर से फिर शुरू होगी बारिश, सुमेर सिंह सिसोदिया डिजिटल दरबार Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar

Sumer Singh Sisodiya Digital darbar

Sumer Singh Sisodiya Digital darbar

सुमेर सिंह सिसोदिया

डिजिटल दरबार

सबसे तेज सबसे सटीक

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

विडियो देखें


 

Related News –

Mahesh Prajapat Mosam Alert
Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October: महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट, 10 अक्टूबर से फिर शुरू होगी बारिश

Read more

Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October: महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट, 10 अक्टूबर से फिर शुरू होगी बारिश

Mahesh Prajapat Mosam Alert

नमस्कार दोस्तों
महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट

Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October: हमने पिछला मैसेज 18 सितंबर को बताया था और हमने बारिश दो अक्टूबर तक बताई थी वैसा ही देखने को मिला है इसके बाद भी कहीं-कहीं छुटपुट होती रही है जो अभी धार जिला तरफ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है अरब सागर में कोई सिस्टम बनने के कारण नमी पहुंचने के कारण बारिश होने के चांस रहेंगे जो कल दिनांक 10 तारीख को इंदौर धार रतलाम खंडवा खरगोन बैतूल इन जिलों में बारिश होने के चांस ज्यादातर क्षेत्रों में रहेंगे और उज्जैन नीमच मंदसौर इन जिलों में कहीं-कहीं छुटपुट हो सकती है लेकिन ज्यादातर गांव में में चांस नहीं रहेंगे,

Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October
10 तारीख के दिन लेकिन छुटपुट में रहेंगे कही 11 तारीख को भी कहीं कही, छुटपुट बारिश होती रहेगी और 12 तारीख ज्यादातर जगह में बारिश के चांस रहेंगे उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर धार खंडवा खरगोन बैतूल इन सभी जिलों में कई जगह पर अच्छी बारिश होने की चांस रहेंगे 12 तारीख को दशहरा भी है उस दौरान माहौल खराब हो सकता है कई जगह पर अच्छी बारिश होने के चांस रहेंगे 13 14, को,भी कई जगह पर अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी 15 16 को छुटपुट रहेगा कहीं-कहीं पर इसके बाद फिर लग रहा है कि 17 से 21 के बीच में फिर बारिश के चांस रहेंगे वह बारिश भी कई जगह पर अच्छी बारिश होगी यह मौसम जानकारी आज के सभी स्थिति देखकर फॉरवर्ड किया गया है लेकिन एक बात का विषय ध्यान रखें क्योंकि यह माहठ है इसमें चेंज होने की भी संभावना रहती है इस बात का विशेष ध्यान रखें और मौसम पूरी तरह से सांफ 25 अक्टूबर के आसपास ही होगा और मैसेज को पूरी तरह से अच्छी तरह से ध्यान से पड़े कि कब अपने जिलों में किस तरह से बारिश है और मैसेज जरूर याद रखें।

धन्यवाद,

Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October


 

मौसम अलर्ट देवीलाल पाटीदार चिरोला छोटा

दिनांक 9/10/2024

नमस्कार दोस्तो जैसा की आप जानते हे आज धार ,इंदौर खरगोन खंडवा आदि जिलों में कही कही बारिश देखी गई है अब दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 3 बजे बादल अपना डेरा उज्जैन रतलाम मंदसौर नीमच में भी डालेंगे कल धूप नही निकलेगी बादल रहेंगे इस दौरान कही कही हल्की बारिश भी हो सकती हे, जबकि 12 से 14 के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान हे इस दौरान खरगोन ,खंडवा इंदौर रतलाम हरदा बैतूल,देवास आदि जीलो के कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है जबकि अन्य जिले जेसे उज्जैन मंदसौर नीमच राजगढ़ शाजापुर आगर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हे कृषक मित्र अपना कार्य भली भांति निपटाले जिससे आपको मुस्किलो का सामना नहीं करना पड़े

धन्यवाद,

Devilal Patidar Chirola



ये भी पढ़ें –

Quinoa Farming: किनोवा की खेती किसानों को करेगी मालामाल

Read more

नीमच मंडी देशी लहसुन 37,000₹ बिका, यहां देखें – Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024

आज का नीमच मंडी देशी लहसुन का भाव, यहां देखें – Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024

Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Mandsaur Mandi lahsun Bhav 8 October

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 8 अक्टूबर 2024

नीमच मंडी के लहसुन भाव इस प्रकार है (Neemuch Mandi Lahsun Bhav 8 October 2024)Garlic Price today 

Read more

मंदसौर मंडी देशी लहसुन 35,000₹ बिका, यहां देखें – Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024

आज का मंदसौर मंडी देशी लहसुन का भाव, यहां देखें – Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024

Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Mandsaur Mandi lahsun Bhav 4 October

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 4 अक्टूबर 2024 मंदसौर मंडी के लहसुन भाव इस प्रकार है (Mandsaur Mandi Lahsun Bhav 4 October 2024)Garlic Price today 

Read more

Quinoa Farming: किनोवा की खेती किसानों को करेगी मालामाल

Quinoa farming

किनोवा की खेती (Quinoa Farming) – किसान भाइयों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको किनोवा की खेती की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी किनोवा की खेती करना चाहते हैं तो अक्टूबर का महीना किनोवा की खेती(Quinoa Farming) करने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. इसके लिए आप सही किस्मों का चयन कर अच्छा उत्पादन और मुनाफा दोनों कमा सकते हैं. किनोवा की खेती से किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा रहे है जिसके चलते इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. किनोवा को सुपर मगर ग्रेन भी कहा जाता है, किनोवा की किस्म की बुआई के लिए 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक की जाती है. किनोवा सुपरफूड होने के साथ कम लागत में ज्यादा मुनाफा देनी वाली फसल है. इसकी खेती अपने देश के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। यह फसल मात्र 90 दिन में पककर तैयार हो जाती है कम समय में पककर तैयार होने की वजह से इसमें पानी की आवश्यकता भी कम होती है।

Quinoa farming

किनोवा क्या भाव बिकता है?

किनोवा का मंडी भाव लगभग 3500/- से 7500- हजार रुपए प्रति क्विंटल रहता है, किसान भाइयों अभी की बात करें तो छोटे दाने वाला किनोवा जिसमें लाल फूल आते हैं जिसे देसी भाषा में लाल मंजर कहते हैं वह मंडी में लगभग 3500 से 4500 रुपए तक बिक रहा है, और बड़े दाने वाला किनोवा जिसमें सफेद अथवा भुरे फूल आते हैं वह मंडी में लगभग 6000 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, किसान भाइयों नीमच मंडी में लाल किनोवा का भाव ₹15000 से लेकर ₹100000 प्रति क्विंटल तक देखने को मिला है लाल किनोवा का भाव इतना नहीं है यह मंडी व्यापारी द्वारा बीज बेचने के लिए उसके भाव को बढ़ाया गया है।

Quinoa farming

ये भी पढ़ें – फसल में कौन सा खाद कब और क्या काम करता है आईए जानते हैं Fertilizer For Plants

किनोवा की फसल कितने दिन में आती है?

किनोवा बीज रोपाई के लगभग 90-100 दिन बाद कटाई के लिए तैयार हो जाता हैं। किनोवा की कटाई के बाद इसको खेत में ही 2 दिन की धूप लगाकर थ्रेसर मशीन में आसानी से निकाला जा सकता है किनोवा की कटाई भी सरसों की फसल की तरह की जाती हैं।

किनोवा की खेती (Quinoa Farming) के लिए उन्नत किस्में

किनोवा(Quinoa) तीन प्रकार का होता है ।

  1. सफेद किनोवा (White Quinoa)

  2. काला किनोवा (Black Quinoa)

  3. लाल किनोवा (Red Quinoa)

Quinoa farming
Image credit – https://jenniferskitchen.com

 

किनोवा की बुवाई कब व कैसे करें?

किनोवा की बुआई 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच करनी चाहिए, किनोवा के बीज बहुत छोटे होते हैं इसलिए इन्हें 2 से 5 सेंटीमीटर की गहराई पर बोना चाहिए, प्रति एकड़ 1.5 से 2 किलो ग्राम बीज का उपयोग करना चाहिए, किनोवा फसल (Quinoa Farming) पकने तक दो से तीन सिंचाई की जरूरत होती है अंतिम सिंचाई लगभग 60 से 65 दिनों में कर देनी चाहिए उसके बाद इसमें पानी नहीं देना है, किनोवा की खेती के लिए किसानों को 18 से 24 डिग्री के तापमान की आवश्यकता होती है किनोवा बीज अधिकतम 35 डिग्री तापमान को ही सहन कर सकते है, खरपतवार नियंत्रण के लिए एक बार निंदाई अवश्य कराएं, अच्छी पैदावार के लिए गोबर की खाद खाद का उपयोग करें यदि आप रासायनिक खाद देना चाहते हैं तो 40 से 50 किलो प्रति एकड़ डीएपी का उपयोग कर सकते हैं।

किनोवा की फसल में सिंचाई कब करें?

किनोवा के बीज की खेत में बुवाई कर पहली सिंचाई करें दूसरी सिंचाई लगभग 7 से 8 दिनों के भीतर ही कर दें, लगभग 25 से 30 दिन के भीतर तीसरी सिंचाई करें एवं 55 से 65 दिनों के भीतर अंतिम सिंचाई कर दे।

Disclaimer: किसान भाइयों इस पोस्ट के माध्यम से किनोवा की खेती (Quinoa Farming) की जानकारी दी गई है यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से की गई है यदि आप किनोवा की खेती करना चाहते हैं तो एक बार इसकी जानकारी कृषक सलाहकार या कृषि विज्ञान केंद्र अथवा ग्राम सेवक से जानकारी अवश्य प्राप्त करें,
किसान भाइयों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, यदि इसी प्रकार से आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी एवं मंडी भाव अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।

Krishi Jankar whatsapp group


 

ये भी पढ़ें –

Lahsun me konsa khad dale
लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में डालें यह खाद, होगा बंपर उत्पादन

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net