“गरोठ तहसील के देवरिया गांव किसान कमलेश पाटीदार ने खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत”
Soybean Fasal News : आज के समय में किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हर तरह से कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन उपज का सही दाम न मिलने के कारण किसान को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक तरफ खाद बीज व दवाइयों का दाम प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है परंतु किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है आज हम ऐसे ही एक किसान के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी खड़ी 10 बीघा की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। जी हां दोस्तों कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर ने अपनी सोयाबीन का दाम कम मिलने के कारण अपनी 10 बीघा की सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चला कर उसे नष्ट कर दिया आईए जानते हैं उनका इस बारे में क्या कहना है।
कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया
में कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश से हु मेने लगभग 10 बीघा जमीन जिसमे सोयाबीन की फसल लगाई थी जिसे आज रक्षाबन्धन के दिन रोटावेटर से हकाई करवा दी है ।
में कई वर्षों से सोयाबिन की खेती करते आ रहा हु लेकिन आज के हालातों में सोयाबिन की खेती करना मुझे घाटे का सोदा लग रहा है मेने पिछले वर्ष की 140 कुंटल सोयबीन 16 अगस्त 2024 को 3800 रुपये कुंटल में बेची जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है आज की परिस्थिति में सोयबीन बोने से अच्छा है खेत को खाली रख दिया जाए ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बची रहे में सभी किसान भाइयों से यही कहूंगा कि आने वाले समय मे अगर सोयाबिन 3000 से 3500 रुपये कुंटल बिकता है तो सोयाबीन की खेती पूरी तरह से घाटे का सौदा होगा आज तमाम तरह की दवाइया खाद बीज की कीमतें आसमान छू रही है व किसानों की फसल आज भी वही 3000 से 4000 कुंटल बनी हुई है में किसान भाइयों से यही कहूंगा कि सोयाबीन की फसल बोने से अच्छा है कि खेत खाली रख दे या ऐसी फसल बोये जिससे लागत निकालना आसान हो।
सरकार और देश का पेट भरने के चक्कर मे कब तक हम अपने परिवार व जमीन का बलिदान देंगे।
जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट कर साधा निशान
#मंदसौर के #गरोठ में चौंकाने वाला, फिर से चिंता बढ़ाने वाला घटनाक्रम हुआ! किसान श्री कमलेश पाटीदार जी ने #सोयाबीन की फसल पर केवल इसलिए ट्रैक्टर चला दिया, क्योंकि बाजार का भाव नफा की बजाय नुकसान का सौदा दे रहा था!@DrMohanYadav51 जी,
कृषि कल्याण के झूठे दावे @BJP4India की पहचान… pic.twitter.com/c5Unjzytsz— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 18, 2024
किसान भाइयों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं किसान भाइयों यदि आप किसान संबंधी न्यूज़ मंडी भाव किसान योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे वॉट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।