Soybean Fasal News: खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत

Soybean fasal News

“गरोठ तहसील के देवरिया गांव किसान कमलेश पाटीदार ने खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत”

Soybean Fasal News : आज के समय में किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हर तरह से कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन उपज का सही दाम न मिलने के कारण किसान को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक तरफ खाद बीज व दवाइयों का दाम प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है परंतु किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है आज हम ऐसे ही एक किसान के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी खड़ी 10 बीघा की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। जी हां दोस्तों‌ कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर ने अपनी सोयाबीन का दाम कम मिलने के कारण अपनी 10 बीघा की सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चला कर उसे नष्ट कर दिया आईए जानते हैं उनका इस बारे में क्या कहना है।

Soybean fasal News

कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया

में कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश से हु मेने लगभग 10 बीघा जमीन जिसमे सोयाबीन की फसल लगाई थी जिसे आज रक्षाबन्धन के दिन रोटावेटर से हकाई करवा दी है ।

में कई वर्षों से सोयाबिन की खेती करते आ रहा हु लेकिन आज के हालातों में सोयाबिन की खेती करना मुझे घाटे का सोदा लग रहा है मेने पिछले वर्ष की 140 कुंटल सोयबीन 16 अगस्त 2024 को 3800 रुपये कुंटल में बेची जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है आज की परिस्थिति में सोयबीन बोने से अच्छा है खेत को खाली रख दिया जाए ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बची रहे में सभी किसान भाइयों से यही कहूंगा कि आने वाले समय मे अगर सोयाबिन 3000 से 3500 रुपये कुंटल बिकता है तो सोयाबीन की खेती पूरी तरह से घाटे का सौदा होगा आज तमाम तरह की दवाइया खाद बीज की कीमतें आसमान छू रही है व किसानों की फसल आज भी वही 3000 से 4000 कुंटल बनी हुई है में किसान भाइयों से यही कहूंगा कि सोयाबीन की फसल बोने से अच्छा है कि खेत खाली रख दे या ऐसी फसल बोये जिससे लागत निकालना आसान हो।

सरकार और देश का पेट भरने के चक्कर मे कब तक हम अपने परिवार व जमीन का बलिदान देंगे।

जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट कर साधा निशान

किसान भाइयों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं किसान भाइयों यदि आप किसान संबंधी न्यूज़ मंडी भाव किसान योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे वॉट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।

Krishi Jankar whatsapp group


ये भी पढ़ें –

Soybean ki fasal
Soybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावार

Read more

PM Kisan Yojana: अब किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, सरकार का बड़ा फैसला

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana : पीएम सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई थी इस योजना का उद्देश्य देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को सहायता देना है इस योजना के तहत किसान भाइयों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो की हर चार माह में ₹2000 के खाते में डाली जाती है

PM Kisan Yojana

किसानों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई बड़े कदम उठाए जाते हैं. इसी कड़ी में सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. इन्हीं में से एक है किसाना सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana). इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल सरकार की ओर से एक निश्चित रकम जमा की जाती है. इस योजना का लाभ देशभर के कई किसानों को मिल रहा हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल किसान योजना के तहत कुछ किसानों के खाते में अगली किस्त नहीं जमा की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या वजह है कि किसानों के खाते में रकम जमा नहीं की जाएगी.

इन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को अब तक 17 कीस्त प्राप्त हो चुकी है अब किसानों को बे सब्री से 18वीं किस्त का इंतजार है लेकिन सरकार की ओर से 18वीं किस्त का लाभ कुछ किसानों को नहीं दिया जाएगा दरअसल जिन किसानों ने अभी तक किसान योजना के तहत ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन किसानों को अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा ऐसे में अगर आपने भी अभी तक अपने खाते के साथ समग्र ई केवाईसी (Samagra E-KYC ) की प्रक्रिया पूरी नहीं करी है तो जल्द ही समग्र ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ले ताकि सरकार की इस योजना के तहत आपको लाभ मिल सके.

Samagra E-KYC and Land Mapping

समस्त किसान बधुंओ को शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जो कि कृषि तथा राजस्व भूमि से संबंधित है जैसे कि ‘वर्तमान में ई उपार्जन’ मैं समग्र से खसरे खाते को लिंक करना या समग्र ई केवाईसी (Samagra E-KYC) करवाना अनिवार्य है आगे भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सम्मान निधि तथा अन्य समय-समय पर लाभ देने वाली योजनाओं के लिए भी ‘समग्र को खसरे खाते से लिंक’ होना अनिवार्य होने वाला है अतः सभी कृषक बंधु अपने खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा लें इसके लिए किसान ‘बंधु एमपी ऑनलाइन या नजदीकी कियोस्क सेंटर’ पर जाकर खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा सकते हैं.

समग्र से खसरे खाते को लिंक कैसे करें?

  1. ई.के.वाई.सी. (E-KYC) आप अपने आस पास के किसी भी CSC सेंटर से करवा सकते है
  2. किसान स्वयं आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाकर भी Samagra E-KYC कर सकता है

ई.के.वाई.सी. (Samagra E-KYC)हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. समग्र आई. डी.
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाईल नम्बर
  4. खसरा/खेतानी नकल

यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Krishi Jankar whatsapp


Read more

Today Mandi Bhav आज का मंडी भाव

Today Mandi Bhav

Today Mandi Bhav: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं,

Today Mandi Bhav

यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Join Our Whatsapp GroupKrishi Jankar whatsapp group


Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net