Devilal Patidar Chirola 10 August: जल्द ही बारिश से मिलेगी राहत।

Devilal Patidar Chirola 10 August

मौसम अलर्ट देवीलाल पाटीदार चिरोला

दिनांक 10/08/2024

“बहुत जल्द मिलेगी बारिश से राहत किसान मित्र कर सकेंगे अपना कृषि कार्य”

Devilal Patidar Chirola 10 August:नमस्कार दोस्तो जैसा की आप जानते हे पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद कुछ स्थानों पर लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही हे जबकि कुछ स्थान ऐसे भी हे जहा पर सिर्फ हल्की बारिश हो रही हे,

Devilal Patidar Chirola 10 August


चलिए जानते हे आने 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

जैसा की आप जानते हे पिछले दो दिनों की बारिश की तुलना में आज कुछ सिमटी हे ,आने वाले कल में और कमी देखने को मिलेगी जबकि 12,13 तक एक दो स्थान पर हल्की बारिश होगी उसके बाद 14 से 20 तक तक कभी धूप ,कभी छाव वाला मौसम रहेगा बारिश की संभावना बहुत कम हे परंतु सुबह या शाम को हर जिले के एक दो स्थानों पर 2,4 मिनट के लिए फुआरे आ सकते हे जिसके कारण कोई कृषि कार्य प्रभावित नही होगा ओर राजस्थान में तो यही रिमझिम बारिश होती रहेंगी अबकी बार कम ही गिरेगा।

20 के बारिश का पैटर्न चेंज होगा और कई किसानों को अभी भी अच्छी , या भारी बारिश का इंतजार हे, उम्मीद हे इस महीने के अंत से 20 सितंबर तक पूरा होगा जिसकी जानकारी हम अगले मेसेज में बताएंगे धन्यवाद।

🙏जानकारी को अधिक फारवर्ड करे धन्यवाद 🙏

👨‍🎨जय जवान जय किसान🙋‍♂️

News Source: Devilal Patidar Chirola

यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

 


नीमच मंडी के भाव:-

Neemuch mandi bhav 7 August 2024
Neemuch mandi bhav 7 August 2024

मंडी अवकाश सूचना:-

Dalauda Mandi Holiday
Dalauda Mandi Holiday : दलौदा मंडी अवकाश सूचना-अगस्त माह

Read more

Dalauda Mandi Holiday : दलौदा मंडी अवकाश सूचना-अगस्त माह

Dalauda Mandi Holiday

Dalauda Mandi Holiday: किसान भाइयों अगर आप दलौदा मंडी में अपना माल बेचने आना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, अवकाश सुचना अगस्त माह में दलौदा मंडी में कितने दिन अवकाश रहेगा, व्यापारीसंघ दलौदा मंडी प्रांगण द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अगस्त माह में दलौदा में 11 दिन का अवकाश रहेगा.

Dalauda Mandi Holiday

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp

 

व्यापारी संघ दलौदा

इस माह के संभावित मंडी अवकाश/Dalauda mandi holiday

    1. रविवार दिनांक 04/08/2024
    2. द्वितीय शनिवार दिनांक 10/08/2024 बैंक अवकाश
    3. रविवार दिनांक 11/08/2024
    4. दिनांक 12/08/2024 चतुर्थ सोमवार श्रावण माह
    5. दिनांक 15/08/2024 स्वतंत्रता दिवस सरकारी छुट्टी
    6. रविवार दिनांक 18/08/2024
    7. सोमवार दिनांक 19/08/2024 रक्षाबंधन पर्व सरकारी छुट्टी
    8. चतुर्थ शनिवार दिनांक 24/08/2024 बैंक अवकाश
    9. रविवार दिनांक 25/08/2024
    10. सोमवार दिनांक 26/08/2024 कृष्ण जन्माष्टमी सरकारी छुट्टी

Dalauda mandi holiday August

Dalauda mandi holiday

 

*व्यापारी संघ मंडी प्रांगण दलौदा*

ये भी पढ़ें – नीमच मंडी में अगस्त माह में कितने दिन रहेगा अवकाश

Disclaimer: अवकाश सूचना का व्यापारी संघ मंडी प्रांगण दलौदा द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पर है अवकाश में किसी भी प्रकार का बदलाव दलौदा मंडी समिति द्वारा किया जा सकता है यदि आप मंडी प्रांगण में अपना माल बेचने जाते हैं तो अवकाश के बारे में दलौदा मंडी मैं संपर्क अवश्य करें।



Read more

Lahsun News: लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु आज सदन में अपनी बात रखी।

Lahsun News

Lahsun News:राज्यसभा सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल जी गुर्जर ने लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु लहसुन उत्पादक किसानों एवं व्यापारियों के पक्ष में आज सदन में अपनी बात रखी।

Lahsun News

Lahsun News: लहसुन(Garlic) के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु आज सदन में अपनी बात रखी। माननीय श्री बंसीलाल लाल जी गुर्जर को शुरुआत से ही किसान नेता माना गया है आज सदन में लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु सदन में अपनी बात रखी। हालही में किसानों को लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है इसी के चलते यदि अवैध रूप से लहसुन का व्यापार होता है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है।

कई सालों के बाद किसानों को लहसुन के अच्छे भाव मिल रहे हैं ऐसे में अवैध रूप से यदि लहसुन का व्यापार होता है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है श्री बंसीलाल जी गुर्जर जो की खुद किसान है एवं पूर्व में मंदसौर मंडी अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं वह किसान की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं एवं हर समय किसानों के हित के लिए कार्य करते हैं हाल ही में इन्होंने सदन में अवैध रूप से चल रहा लहसुन के व्यापार पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई है

Read more

Ladli Behna Yojana 10 August 2024 – लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

Ladli Behna Yojana 10 August 2024

10 अगस्त को 25 हजार स्थानों पर होंगे रक्षाबंधन कार्यक्रम

Ladli Behna Yojana 10 August 2024:मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर 10 अगस्त को एक साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से मनाया जाएगा और बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि जारी की जाएगी।

Ladli Behna Yojana 10 August 2024

प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर होगा कार्यक्रम (Ladli Behna Yojana 10 August 2024)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 1900 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। विजयपुर के श्योपुर में होने वाले स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अगस्त माह की राशि रुपए 1250 के साथ ही विशेष उपहार स्वरूप में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे। दस अगस्त को रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर प्रदेश में 25 हजार स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन की थीम पर 9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन, 11 अगस्त को महाविद्यालय तथा एनसीसी/एनएसएस बालिकाओं से संवाद, 12 अगस्त को देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र महिला महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन तथा 13 अगस्त में प्रदेश में महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों में “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत पौध-रोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी लाडली बहनों को यह तोहफा देने का ऐलान किया है. सभी त्योहार आपसी भाईचारे के लिए मनाया जाता है. इसके अलावा, सभी त्योहारों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है.”

त्यौहारों पर चाक चौबंद रहे व्यवस्थाएँ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी, भक्ति भाव और उत्साह के साथ मनाई जाए, माखन-मटकी फोड़ने के कार्यक्रमों में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।

Conclusion

दोस्तों हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से आपको लाडली बहन योजना के बारे में डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की गई है जैसे की Ladli Behna Yojna 2024 10 August 2024 आदि चीजों को विस्तार से बताया है, ताकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक लाडली बहन से जुड़ी सभी इनफॉरमेशन पहुंच सके। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Krishi Jankar whatsapp



Related Post :-

Ladli behna 2024 news
लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा : Ladli Behna 2024 News

Read more

PM Fasal Bima Yojana Last Date 2024 – Document, criteria, online apply

PM Fasal Bima Yojana Last Date 2024

PM Fasal Bima Yojana Last date 2024: किसान भाइयों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आखिरी तारीख के बारे में वह फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे,यह योजना भारत सरकार के सहयोग से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड(Agriculture Insurance Company of India Limited)  द्वारा संचालित की जा रही है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यदि आपकी फसल बारिश या फिर किसी प्राकृतिक आपदा के कारण से खराब होती है तो आपको फसल में हुए नुकसान का हर्जाना मिलता है

PM Fasal Bima Yojana Last Date 2024
PM Fasal Bima Yojana Last Date 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या हे. What is PM Fasal Bima Yojana)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक ऐसी योजना हे जिसके तहत किसान भाइयों की फसल प्राकृतिक आपदा या बारिश की वजह से खराब होती है तो किसानों को उचित मुआवजा दिया जाता है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojna) का लाभ लेने के लिए किसानों को फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करना होगा जिसकी अंतिम तारीख व आवेदक से संबंधित अन्य जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में (PM Fasal Bima Yojana over view)

  • योजना का नाम: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
  • संबंधित विभाग: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
  • शुरू किया: केंद्र सरकार द्वारा
  • लाभार्थी: भारत देश के सभी किसान
  • मुख्य उद्देश्य: किसानों को आर्थिक सहायता
  • अधिकतम राशि: 2 लाख रुपए
  • हेल्पलाइन नंबर: 1800–180-1111 / 1800-110-001
  • आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन/ऑफलाइन
  • अधिकारिक वेबसाइट: pmfby.gov.in

पीएम फसल बीमा योजना में शामिल खरीफ फसलें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल खरीफ 2024 की फसले इस प्रकार है

धान सींचीत, धान असींचीत, सोयाबीन, मक्का, बाजरा, अरहर/तुअर, कोदो-कुटकी,ज्वार, मूंगफली, तिल, कपास, मूंग एवं उड़द

आवश्यक दस्तावेज (PM Fasal Bima Yojana Required Documents)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए किस के पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है

  • आधार कार्ड बैंक
  • पासबुक की छायाप्रति
  • भूमि संबंधित दस्तावेज (खतोनी)

पीएम फसल बीमा की अंतिम तिथि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन हेतु अंतिम(PM Fasal Bima Yojana Last Date 2024) तारीख 31 जुलाई 2024 रखी गई थी जिसे बढ़ाकर अब 16 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है यदि इस तारीख में किसी प्रकार का बदलाव होता है तो हमारे द्वारा आपको इसकी सूचना अगले पोस्ट में दे दी जाएगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन प्रक्रिया (PM Fasal Bima Yojana 2024 apply)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन हेतु किसान निम्न स्थानों पर संपर्क कर सकता है

  • बैंक की किसी निकटतम शाखा/सरकारी समिति (जहां किसान का बचत खाता है)
  • फसल बीमा पोर्टल (www.pmfby.gov.in) पर आनलाइन
  • क्रोप इन्श्योरेन्स एप (Crop Insurance App)
  • ग्राहक सेवा केन्द्र/कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
  • ए.आइ.सी. के प्रतिनिधि/कार्यालय अथवा अधिकृत इन्टरमीडियरीज

पीएम फसल बीमा योजना के लाभ (PM Fasal Bima Yojana Benifits)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं इनमें से कुछ हमने नीचे लिस्ट में बताएं हैं

  • प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल नुकसान पर पूर्ण बीमा राशि मिलती है।
  • किसानों को और ज्यादा लाभकारी बनाने के लिए समर्थन प्रदान किया जाता है।
  • Bima Premium राशि बहुत कम होती है।
  • योजना में भाग लेने के लिए आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया है।
  • किसानो को खेती के प्रति और प्रोत्साहित करना
  • 24 घंटे हेल्पलाइन के लिए उपलब्ध होना।

Conclusion

दोस्तों हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की गई है जैसे की PM Fasal Bima Yojana Last Date 2024 को विस्तार से बताया है, ताकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी सभी इनफॉरमेशन पहुंच सके। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Krishi Jankar whatsapp



Read more

Soybean Girdle beetle : गर्डल बीटल की रोकथाम के लिए सबसे अच्छे 2 कीटनाशक?

Soybean Girdle Beetle

Soybean Girdle beetle: नमस्कार किसान भाइयों हम बात करने वाले हैं सोयाबीन में लगने वाले किट इल्ली और गर्डल बीटल के बारे में इनको रोका जा सकता है, और कंट्रोल किया जा सकता हे, जैसा कि हम जानते हैं की सोयाबीन फूल की अवस्था में हो चुकी है और अब इसमें किट भी देखने को मिल रहे हैं यही सही समय है हमें किट को रोक कर ज्यादा उत्पादन लेने का।

Soybean Girdle Beetle

इल्ली- गर्डल बीटल (soybean Girdle beetle) सोयाबीन में बहुत बड़ी समस्या है जो ज्यादा लग जाए तो सोयाबीन का उत्पादन आधा भी रह सकता है 30 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक इसका प्रकोप काफी देखने को मिलता है सोयाबीन की फसल घनी होने पर फसल में चक्र भृंग (गिर्डल बीटल) का प्रकोप अधिक होने की संभावना होती है। इसके लिए शुरूआती अवस्था में ही (एक सप्ताह के अंदर) दो रिंग दिखाई देने वाली ऐसी मुरझाई/लटकी हुई पत्तियों को तने से तोड़कर जला दे या खेत से बाहर करे। एवं रोकने के लिए हमें कौन सा कीटनाशक उपयोग कर सकते हैं आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बताने का प्रयास करेंगे,

गर्डल बीटल क्या है (what is Girdle Beetle)

सोयाबीन की फसल (Soybean ki Fasal) में लगने वाले कीट चक्र भृंग (गर्डल बीटल)  (Soybean Girdle Beetle)को सोयाबीन तना छेदक के रूप में भी जाना जाता हैं। इस कीट की सुंडी मुलायम शरीर और काले सिर के साथ सफेद रंग की होती हैं। गर्डल बीटल मादा कीट वयस्क तना या शाखाओं पर दो गोलाकार छल्ले बनाती हैं और इन छल्लों के बीच में अंडे देती हैं। कीट द्वारा बनाये गए छल्ले तने पर स्पष्ट दिखाई देते हैं। यह कीट पौधे के तने में प्रवेश कर उसके आंतरिक भाग को खा जाती है, जिसके कारण पत्तियां सूख जाती हैं। यह किट तने में से प्रवेश कर पौधे में नीचे की तरफ बढ़ता है और पूरे पौधे को खोखला कर उसे खत्म कर देता है आमतौर पर अगस्त से सितंबर के दौरान संक्रमण अधिक रहता है.

chakri bhunga Girdle beetle

गर्डल बीटल से बचाव के उपाय (soybean Girdle beetle)

  • हर साल फसल चक्र का पालन करें।
  • मानसून की शुरुआत के बाद फसल में संक्रमण कम रहता है। जल्दी बुवाई करें।
  • आम तौर पर अगस्त – सितंबर के दौरान संक्रमण अधिक रहता है।
  • एनआरसी -12 और एनआरसी -7 जैसी किस्मों का चयन करें।
  • संक्रमित पौधे के हिस्सों को नियमित रूप से इकट्ठा करें और नष्ट करें।
  • अनुशंसित बीज दर का पालन करें। यदि इकाई क्षेत्र में पौधे की संख्या अधिक है, तो संक्रमण बढ़ता है।
  • फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को नष्ट करें।
  • फसल को खरपतवार मुक्त रखें।
  • अत्यधिक नाइट्रोजन वाले उर्वरकों के उपयोग से बचें।
  • इमिडाक्लोप्रिड 600 एफएस @ 9 मिली प्रति किलो बीज की दर से बीज उपचार कर बुवाई करें।

soybean girdle beetle chakri bhunga

गर्डल बीटल के लिए अच्छे कीटनाशक (Soybean Girdle Beetle insecticide)

किसान भाइयों हम आपको ऐसे दो कीटनाशक के बारे में बताएंगे जिनका प्रयोग कर आप आसानी से गर्डल बीटल(soybean Girdle beetle) पर कंट्रोल कर सकते हैं।

1. बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% इमिडाक्लोप्रिड 19.81% ओ डी (Beta-Cyfluthrin 8.49% + Imidacloprid 300 19.81% OD )

यह कंटेंट आपको बार की सोलोमन (Solomon) में मिल जाएगा, आप किसी और कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए बात करते हैं सोलोमन – बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% इमिडाक्लोप्रिड 19.81% ओ डी फॉरमुलेशन के बारे में ओ डी याने ऑयल डिशपरजन मतलब यह ऑयल बेस प्रोडक्ट होता है जो बारिश आने पर भी काम करता है अब बात करते हैं हम इसके मोड ऑफ एक्शन के बारे में इसमें दो कंटेंट होने पर यह दो तरह से काम करता है बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% (Beta-Cyfluthrin 8.49%) यह कांटेक्ट इंसेक्टिसाइट है जो कीटों के संपर्क में आने पर तुरंत काम करता है और इमिडाक्लोप्रिड 19.81% (Imidacloprid 300 19.81% OD) यह एक सिस्टमैटिक इंसेंटिसाइड जो कीटों के नर्वस सिस्टम पर काम करता है यह दोनों कंटेंट मिलकर कीटों को पैरालाइज करके मारने का काम करते हैं।

रेनफास्टनेस (Rainfastness)

इसका स्प्रे करने के 20 मिनट के बाद अगर बारिश भी आ जाए तो भी यह 100% काम करता है।

समयावधि

इसकी एक्टिविटी 11 दिनों की है यह 11 दिनों तक बहुत अच्छे से काम करता है।

यह ऑयल बेस्ट प्रोडक्ट है इसलिए इसका कांबिनेशन किसी के भी साथ करने से पहले एक बार थोड़ा अलग से घोल कर देख ले।

किट

यह लगभग सभी प्रकार के किट और इल्ली को कंट्रोल करता है,

डोज (Dose)

इसका डोज 120 से 150 एम एल प्रति एकड़ रखें,

2. थियामेथोक्साम12.6% और लेम्डा सायहेलोथ्रिन 9.5% zc (thiamethoxam 12.6%w/w + lambda-cyhalothrin 9.5%w/w zc)

यह कंटेंट आपको सिजेंटा की अलिका में मिलेगा आप किसी और कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए बात करते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में इसमें भी दो कंटेंट होने के कारण यह भी दो तरीके से काम करता है यह zc फॉर्मूलेशन में आता है zc यानी जीओन कैप्सूल यह छोटे-छोटे कैप्सूल में बटा होता है जैसे ही हम इस पानी में घोलते हैं वह सारे कैप्सूल पानी में घुल जाते हैं और अच्छे से कार्य करते हैं अब बात करते हैं कंटेंट के बारे में,

थियामेथोक्साम12.6% (thiamethoxam 12.6%w/w)

यह एक सिस्टमिक इंसेक्टीसाइड है यह पौधे के अंदर प्रवेश कर किट को करने का काम करता है इस अंतर प्रवाही कीटनाशक भी कहते हैं, यह इतना ज्यादा सिस्टमिक है कि यह पौधे से फूल और फूलों से तने तक में पूरी तरह से पौधे में प्रवेश कर जाता है यह किट के के पेट में जाकर किट को को मारता है किट के नर्वस सिस्टम पर काम करता है उसे मारने का काम करता है,

लेम्डा सायहेलोथ्रिन 9.5% (lambda-cyhalothrin 9.5%w/w zc)

यह है कांटेक्ट इंसेक्टीसाइड हैं यह आपको और भी प्रोडक्ट में देखने को मिल जाएगा पर यह उनमें कम मात्रा में आता है यह कीटों के संपर्क में आने पर उन्हें पैरालाइज कर उन्हे भूखा ही मार देता हैं इसका कांबिनेशन आप किसी के भी साथ बेझिझक कर सकते हैं।

रेनफास्टनेस (Rainfastness)

इसका छिड़काव करने के एक के 1 घंटे बाद बारिश भी आ जाए तो यह 100% काम करता है इसका रेनफास्टनेस 1 घंटे का है इसकी एक्टिविटी 9 दिनों की है यह 9 दिनों तक बहुत अच्छे से कार्य करता है।

डोज (Dose)

इसका इस्तेमाल 100 एम एल प्रति एकड़ कर सकते हैं।

किट

सफेद मक्खी गर्डल बीटल (Girdle beetle) थ्रिप्स सेमीलूपर फल छेदक जैसे सभी प्रकार के कीटों को नियंत्रित करता हैं।

Disclaimer/Note –

किसान भाइयों इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ गर्डल बीटल (Girdle beetle), कीटनाशक व कीट के बारे में जानकारी देना है हम किसी भी प्रकार के कीटनाशक का प्रचार प्रसार या किसानों को कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं,यदि आप किसी भी प्रकार के कीटनाशक का प्रयोग करते हैं तो उसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें एवं कीटनाशक स्प्रे करने के बाद शारीरिक समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Krishi Jankar whatsapp


ये भी पढ़ें –

Lahsun Ki Kheti
Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net