September Me Konsi Sabji Lagaye : सितंबर में बोई जाने वाली 4 सब्जियां

September Me Konsi Sabji Lagaye

September Me Konsi Sabji Lagaye (सितंबर में कौन सी सब्जी लगाए):

किसान भाइयों सितंबर माह शुरू होने वाला है और लगभग सभी किसानों के मन में यही सवाल उठता है कि हम सितंबर माह में कौन सी सब्जी लगाए जिससे कि हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आप सितंबर माह में कौन सी सब्जी की खेती करें ताकि आप अच्छा मुनाफा कमा सकें, सितंबर में कौन सी सब्जी लगाए (September Me Konsi Sabji Lagaye) यह सवाल हर किसान के मन में उठता है सितंबर महीने में बारिशों का दौर जारी होता है लगातार मंण्डीयो में जो सब्जियों के भाव है बहुत तेजी से बढ़ते हुए होते हैं क्योंकि पिछली जितने भी सब्जियां लगी हुई होती है वह खत्म होने के कगार पर या खत्म हो चुकी होती है,

September Me Konsi Sabji Lagaye

दोस्तों जिन भी किसान भाइयों के पास खेत खाली पड़े हुए होते हैं उनके पास एक अवसर होता है बढ़िया रुपए कमाने का कुछ ऐसी फसले बिल्कुल लागत कम है कुछ ऐसी फसले जिनमें कुछ लागत आप लगाओ लागत जरूर लगेगी लेकिन पिछले दो-तीन सालों से जो ट्रेंड चल रहा है किसानों को लखपति से करोड़पति तक बना दिया है।

इस सितंबर महीने में ऐसी बहुत सी फसले लगाई जाती है जिनमें आप सितंबर महीने में लगाओगे और दिसंबर जनवरी तक आप पैसे कमाओगे कहीं पर लागत कम होगी और कहीं पर लागत अगर होगी भी तो उतना ही जबरदस्त तरीके से आप लोगों को मुनाफा देंगी ऐसी कौन-कौन सी फैसले हैं वह सभी जानकारी आप लोगों के इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।

August Me Konsi Sabji Lagaye : अगस्त में बोई जाने वाली 4 सब्जियां

  1. पालक की खेती (Palak ki kheti)
  2. मूली की खेती (Muli ki kheti)
  3. मटर की खेती (Matar ki kheti)
  4. फूलगोभी और पत्ता गोभी की खेती

पालक की खेती (Palak ki kheti)

Palak ki kheti

किसान भाइयों सितंबर माह में यदि आप पालक की खेती करते हैं तो यह फसल आपको काफी मुनाफा देगी क्योंकि अगस्त माह में बोई गई फसल पानी की वजह से खराब हो जाती है जिससे ।सितंबर माह की पालक का मंडी भाव काफी अच्छा देखने को मिलता है पालक एक काफी अच्छी फसल है जो 20 से 25 दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाती है एक एकड़ खेत के लिए लगभग 4-6 किलो बीजों की आवश्यकता होती है। वैसे इसकी खेती के लिए सबसे अच्छा महीने दिसंबर होता है. उचित वातावरण में पालक की बुवाई वर्ष भर की जा सकती है. पालक की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए बुवाई जनवरी-फरवरी, जून-जुलाई और सितंबर-अक्टूबर में की जा सकती है, जिससे पालक की अच्छी पैदावार प्राप्त होती है.
पालक की मुख्य रूप से दो प्रकार की किस्मों की खेती की जाती है. देसी और विलायती। किसान अपने क्षेत्रानुसार देसी और विलयती किस्मों का चयन कर सकते हैं. भारत में पालक की अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों में आल ग्रीन, पूसा हरित, पूसा ज्योति, बनर्जी जाइंट, जोबनेर ग्रीन हैं.

मटर की खेती (Matar ki kheti)

Matar ki kheti

किसान भाइयों सितंबर माह आखिरी सप्ताह में यदि आप मटर की अगेती की खेती करते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा यह खेती दे सकती है किसान भाइयों वैसे तो मटर की खेती कई किसान अक्टूबर माह में करते हैं पर अगर आप मटर की आगे की खेती सितंबर माह में करते हैं तो आपको मटर से काफी अच्छा मुनाफा मिलेगा शुरुआत में मटर के भाव ₹80 से लेकर 100 रुपए किलो तक भी मंडीयो में देखने को मिलते हैं तो किसान भाइयों यदि आप अगेती की मटर की खेती करना चाहते हैं तो सितंबर मा काफी उपयुक्त समय है आप आप एक बात का ध्यान रखिए अगेती मटर के लिए बीज का चुनाव अच्छे से करें कई वैरायटी है जो मटर आने में लंबा समय लेती है अगेती मटर की खेती के लिए आपको जल्दी मटर लग जाए उन बीच का चुनाव करना है,
इसकी खेती के लिए मटियार दोमट और दोमट भूमि सबसे उपयुक्त होती है। जिसका पीएच मान 6-7.5 होना चाहिए।


ये भी पढ़ें –

Matar ki kheti
Matar Ki Kheti सितंबर माह में करें मटर की अगेती खेती, मटर की सबसे बेस्ट 5 वेरायटी

मूली की खेती (Muli ki kheti)

Muli ki kheti

किसान भाइयों अगर आप सब्जी की खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मूली की खेती भी आप कर सकते हैं सितंबर माह में मूली की खेती की जा सकती है किसान भाइयों मूली की खेती से आपको 30 से 35 दिन में ही मूली हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है वैसे देखा जाए तो कई किसान मोदी की खेती अक्टूबर व नवंबर माह में करते हैं यही कारण है कि यदि आप मूली की खेती सितंबर माह में टपके हैं तो इसका मंडी भाव आपको काफी अच्छा मिलेगा और मुनाफा भी काफी अच्छा मिलेगा।

फूलगोभी और पत्ता गोभी की खेती (Gobhi ki kheti)

Gobhi ki kheti

किसान भाइयों सितंबर के माह में आप फूलगोभी और पत्ता गोभी की खेती भी कर सकते हैं फूलगोभी और पत्ता गोभी काफी कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाली रहती है फूलगोभी और पत्ता गोभी के बीज को सीधे खेत में नहीं बोते हैं पहले पोध शाला में इसके पौधे तैयार करके फिर खेत में बुवाई की जाती है इस उपज की अवधि 60 से 120 दिन तक की होती है फूलगोभी की खेती यों तो सभी प्रकार की भूमि में की जा सकती, परन्तु अच्छी जल निकास वाली दोमट या बलुई दोमट भूमि जिसमें जीवांश की प्रचुर मात्रा उपलब्ध हो, काफी उपयुक्त है। इसकी खेती के लिए अच्छी तरह से खेत को तैयार करना चाहिए।
अगर आप सितंबर महीने में फूलगोभी की खेती करना चाहते हैं तो आप इसकी कुछ उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं. इन उन्नत किस्मों में हिमरानी, पुष्पा, पूसा सुभ्रा, पूसा हिम ज्योति और पूसा कतकी आदि किस्में शामिल हैं. इन किस्मों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

Disclaimer

किसान भाइयों इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको बताया गया कि आप सितंबर माह में कौन-कौन सी सब्जी की खेती कर सकते हैं यदि आप सितंबर माह में इनमें से किसी भी प्रकार की सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने एरिया के वातावरण की जांच अवश्य कर ले एवं किसी प्रकार की सब्जी बोने का निर्णय अपने स विवेक से ले, किसान भाइयों इसी प्रकार की खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।

Krishi Jankar whatsapp group


Bc game
Ad:.

ये भी पढ़ें –

Neemuch Mandi Holiday September Month
नीमच मंडी अवकाश सूचना – सितंबर माह: Neemuch Mandi Holiday September Month

Read more

Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Lahsun Ki Kheti

Lahsun Ki Kheti – किसानों के लिए लहसुन(Garlic) एक मुख्य फसल है लहसुन ही एक मात्र ऐसी फसल है जिससे किसान सबसे अधिक मुनाफा कमाता है और लहसुन ही एक ऐसी फसल है जिसमें नुकसान भी किसान को सबसे अधिक होता है लहसुन में सबसे जरूरी जो होता है वह है उसका उत्पादन और क्वालिटी अगर यह दोनों किसान को अच्छे से प्राप्त होता है तभी किसान अच्छा मुनाफा ओर लाभ प्राप्त करता है और अगर उत्पादन अच्छा नहीं आता है तो किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता है, और नुकसान इस हद तक होता है की घाटा पूरा करने के लिए किसान को दूसरी फसल का आया पैसा इसमें लगाना पड़ता है अगर हमें लहसुन से अच्छा लाभ कमाना है तो इसकी शुरुआत हमें शुरू से ही करनी होगी क्योंकि जो शुरू में हम बेसल डोज में जो देते हैं वही फसल के लिए सबसे उपयोगी होता है ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है कि हम बेसल डोज में कुछ न देकर बाद में कुछ देकर उत्पादन अच्छा निकाल पाए।

Lahsun Ki Kheti

किसी भी फसल के लिए उसकी शुरुआती अवस्था ही मुख्य होती है, इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि हम फसल में शुरुआती अवस्था में क्या दें, लहसुन या कोई भी फसल में अच्छा उत्पादन के लिए सबसे जरूरी होता है खेत में कार्बन की मात्रा अगर खेत में कार्बन की मात्रा सही नहीं होगी तो उत्पादन भी सही नहीं होगा, खेत में कार्बन गाय के गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद आदि को डालकर बढ़ा सकते हैं। जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त हो कार्बन ही फसल के लिए सबसे जरूरी होता है कार्बन के खेत में होने से फसल को नाइट्रोजनN, फास्फोरसP, पोटाशK और जो भी मुख्य पोषक तत्व है जो फसल के लिए जरूरी होते हैं वह अच्छे से उपलब्ध हो पाते हैं और फसल भी अच्छी पैदा होती है अगर खेत में कार्बन की मात्रा अच्छी होती है तो जो हम डीएपी(DAP) पोटाश(Potash) डालते हैं वह अन्य खेत की बजाय जीस खेत में कार्बन की मात्रा अधिक होती है उसमें दोगुना काम करता है अब आईए जानते हैं कि हम और कौन से खाद स्पेशल डोज में डालें जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त हो और कितनी मात्रा में डालें और क्या-क्या सावधानियां रखें।

ये भी पढ़ें – Soybean Fasal News: खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत

लहसुन में बीज उपचार (Garlic Seed Treatment)

लहसुन में सबसे जरूरी जरूरी जो है वह वह है बीज उपचार तो किसान भाइयों आप लहसुन में भी उपचार अवश्य करें, और बीज उपचार हमेशा कंपनी का ही ले और साथ में उसमें कीटनाशक भी मिलाए ऐसा ना हो कि आपको दुकानदार उसके पास उपलब्ध न होने के कारण किसी भी कंपनी का पकड़ा दे इसका ध्यान आप मुख्य रूप से रखें।

ये भी पढ़ें -PM Kisan Yojana: अब किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त, सरकार का बड़ा फैसला

लहसुन में कौन सी खाद सबसे ज्यादा जरूरी?(Lahsun Ki Kheti)

खाद की बात करें तो मुख्य रूप से जो पोषक तत्व काम करते हैं वह NPK- नाइट्रोजन(N), फास्फोरस(P), और पोटाश(K) है , उसके बाद जिसकी सबसे अधिक जरूरत होती है वह है सल्फर (Sulfer) जिंक(ZN) फेरस(Feras Sulfate) मैग्नीशियम(MG) लहसुन में इन्हीं पोषक तत्वों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो किसान भाइयों ऐसा भी ना हो कि आप अंधाधुन खेत में यह खाद डाल दे, खाद उतनी ही दे जितनी जरूरत हो। अगर आप ज्यादा भी डाल देंगे तो उसका कोई लाभ नहीं मिलेगा ऐसा नहीं हो कि आप किसी की बातों में आकर जितने खाद की जरूरत नहीं हो उससे ज्यादा डाल दे जिससे आपकी लागत बहुत ज्यादा बढ़ जाए और लाभ कम मिले तो खाद उतनी ही दे जितनी फसल को जरूरत हो ।

अगर आप खाद ले रहे हैं या कोई किट ले रहे हैं तो यह बात जान लें कि इसमें जो मिल रहा है वह फसल के लिए जरूरी है या नहीं, ऐसा ना हो कि आप दुकानदार की बातों में आकर कुछ भी डालते जाए आप खुद अपनी किट बनाकर भी डाल सकते हैं क्योंकि बाजारों में आ रही कंपनियों की कीटों से सस्ती भी रहेगी और ज्यादा गुणकारी होगी किसान भाई जो की डालते हैं उसमें कंपनी वह भी चीज मिलाकर भेज देती हैं जिनकी फसल को जरूरत नहीं होती है तो इस बात का आप जरूर ध्यान रखें आईए जानते हैं बेसल डोज में फसल के लिए कितनी खाद जरूरी है।

Lahsun Me Khad

लहसुन बेसल डोज एकड़ के हिसाब से (Garlic Besal dose per acre)

  • गोबर की खाद — 5 से 10 टन या वर्मी कंपोस्ट 6 से 8 बैग
  • डीएपी — 50KG
  • पोटाश — 40KG
  • सल्फर दाल — 16KG
  • जिंक — 10KG
  • फेरस — 10KG
  • मैग्नीशियम — 15KG

ये भी पढ़ें – Soybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावार

लहसुन में सबसे अच्छे बीज उपचार (Best Garlic Seed Treatment)

लहसुन बीज उपचार के लिए फफूंद नाशक कार्बेन्डाजिम12%+मैंकोजेब 63% डब्ल्यू.पी. या थीरम या कैप्टान 2 ग्राम/किलो बीज की दर से उपचारित करे। और कीटनाशक के लिए थाइमेथोक्साम 30% एफ.एस. 2 मिली./किलो बीज की दर से उपचारित करे। जैविक बीज उपचार के लिए ट्राइकोडर्मा या स्यूडोमोनास 2 ग्राम/किलो बीज की दर से उपचारित करें
कीटनाशक।

लहसुन में खरपतवार नियंत्रण

खरपतवार नाशक के रूप में पेंडीमेथालिन 38.7% सीएस 700मिली/एकड़ की दर से बुवाई के बाद छिड़काव करके फिर सिंचाई करे।

“किसान भाइयों इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है कि लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें एवं ऐसे ही खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन अवश्य करें।”

Krishi Jankar whatsapp group

 


Read more

Neemuch Mandi Garlic Price 23 August 2024- नीमच मंडी में लहसुन बिकीं रु40000/-

Neemuch Mandi Garlic Price 23 August 2024

Neemuch Mandi Garlic Price 23 August 2024: किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि-जानकार पर आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है किसान भाइयों कृषि-जानकार (www.krishijankar.com) वेबसाइट पर रोजाना मंण्डीयो के भाव अपडेट किए जाते हैं यदि आप रोजाना मंण्डीयो के भाव अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो कृषि-जानकार वेबसाइट को फॉलो अवश्य करें।

Neemuch Mandi Garlic Price 23 August 2024

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

Krishi Jankar whatsapp group

 

दिनांक : 23 अगस्त 2024 नीमच मंडी के लहसुन भाव इस प्रकार है (Neemuch Mandi Garlic Price 23 August 2024)Garlic Price today 

Read more

Soybean Fasal News: खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत

Soybean fasal News

“गरोठ तहसील के देवरिया गांव किसान कमलेश पाटीदार ने खड़ी सोयाबीन फसल पर चलाया 02 ट्रैक्टर, उपज के भाव नही होने से मजबूर होकर जोत डाला 10 बीघा खेत”

Soybean Fasal News : आज के समय में किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हर तरह से कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन उपज का सही दाम न मिलने के कारण किसान को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक तरफ खाद बीज व दवाइयों का दाम प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है परंतु किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है आज हम ऐसे ही एक किसान के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी खड़ी 10 बीघा की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया। जी हां दोस्तों‌ कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर ने अपनी सोयाबीन का दाम कम मिलने के कारण अपनी 10 बीघा की सोयाबीन की फसल पर ट्रैक्टर चला कर उसे नष्ट कर दिया आईए जानते हैं उनका इस बारे में क्या कहना है।

Soybean fasal News

कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया

में कमलेश पाटीदार ग्राम देवरिया तहसील गरोठ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश से हु मेने लगभग 10 बीघा जमीन जिसमे सोयाबीन की फसल लगाई थी जिसे आज रक्षाबन्धन के दिन रोटावेटर से हकाई करवा दी है ।

में कई वर्षों से सोयाबिन की खेती करते आ रहा हु लेकिन आज के हालातों में सोयाबिन की खेती करना मुझे घाटे का सोदा लग रहा है मेने पिछले वर्ष की 140 कुंटल सोयबीन 16 अगस्त 2024 को 3800 रुपये कुंटल में बेची जिससे लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है आज की परिस्थिति में सोयबीन बोने से अच्छा है खेत को खाली रख दिया जाए ताकि खेत की उर्वरा शक्ति बची रहे में सभी किसान भाइयों से यही कहूंगा कि आने वाले समय मे अगर सोयाबिन 3000 से 3500 रुपये कुंटल बिकता है तो सोयाबीन की खेती पूरी तरह से घाटे का सौदा होगा आज तमाम तरह की दवाइया खाद बीज की कीमतें आसमान छू रही है व किसानों की फसल आज भी वही 3000 से 4000 कुंटल बनी हुई है में किसान भाइयों से यही कहूंगा कि सोयाबीन की फसल बोने से अच्छा है कि खेत खाली रख दे या ऐसी फसल बोये जिससे लागत निकालना आसान हो।

सरकार और देश का पेट भरने के चक्कर मे कब तक हम अपने परिवार व जमीन का बलिदान देंगे।

जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट कर साधा निशान

किसान भाइयों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं किसान भाइयों यदि आप किसान संबंधी न्यूज़ मंडी भाव किसान योजनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे वॉट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।

Krishi Jankar whatsapp group


ये भी पढ़ें –

Soybean ki fasal
Soybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावार

Read more

Soybean Girdle beetle : गर्डल बीटल की रोकथाम के लिए सबसे अच्छे 2 कीटनाशक?

Soybean Girdle Beetle

Soybean Girdle beetle: नमस्कार किसान भाइयों हम बात करने वाले हैं सोयाबीन में लगने वाले किट इल्ली और गर्डल बीटल के बारे में इनको रोका जा सकता है, और कंट्रोल किया जा सकता हे, जैसा कि हम जानते हैं की सोयाबीन फूल की अवस्था में हो चुकी है और अब इसमें किट भी देखने को मिल रहे हैं यही सही समय है हमें किट को रोक कर ज्यादा उत्पादन लेने का।

Soybean Girdle Beetle

इल्ली- गर्डल बीटल (soybean Girdle beetle) सोयाबीन में बहुत बड़ी समस्या है जो ज्यादा लग जाए तो सोयाबीन का उत्पादन आधा भी रह सकता है 30 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक इसका प्रकोप काफी देखने को मिलता है सोयाबीन की फसल घनी होने पर फसल में चक्र भृंग (गिर्डल बीटल) का प्रकोप अधिक होने की संभावना होती है। इसके लिए शुरूआती अवस्था में ही (एक सप्ताह के अंदर) दो रिंग दिखाई देने वाली ऐसी मुरझाई/लटकी हुई पत्तियों को तने से तोड़कर जला दे या खेत से बाहर करे। एवं रोकने के लिए हमें कौन सा कीटनाशक उपयोग कर सकते हैं आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बताने का प्रयास करेंगे,

गर्डल बीटल क्या है (what is Girdle Beetle)

सोयाबीन की फसल (Soybean ki Fasal) में लगने वाले कीट चक्र भृंग (गर्डल बीटल)  (Soybean Girdle Beetle)को सोयाबीन तना छेदक के रूप में भी जाना जाता हैं। इस कीट की सुंडी मुलायम शरीर और काले सिर के साथ सफेद रंग की होती हैं। गर्डल बीटल मादा कीट वयस्क तना या शाखाओं पर दो गोलाकार छल्ले बनाती हैं और इन छल्लों के बीच में अंडे देती हैं। कीट द्वारा बनाये गए छल्ले तने पर स्पष्ट दिखाई देते हैं। यह कीट पौधे के तने में प्रवेश कर उसके आंतरिक भाग को खा जाती है, जिसके कारण पत्तियां सूख जाती हैं। यह किट तने में से प्रवेश कर पौधे में नीचे की तरफ बढ़ता है और पूरे पौधे को खोखला कर उसे खत्म कर देता है आमतौर पर अगस्त से सितंबर के दौरान संक्रमण अधिक रहता है.

chakri bhunga Girdle beetle

गर्डल बीटल से बचाव के उपाय (soybean Girdle beetle)

  • हर साल फसल चक्र का पालन करें।
  • मानसून की शुरुआत के बाद फसल में संक्रमण कम रहता है। जल्दी बुवाई करें।
  • आम तौर पर अगस्त – सितंबर के दौरान संक्रमण अधिक रहता है।
  • एनआरसी -12 और एनआरसी -7 जैसी किस्मों का चयन करें।
  • संक्रमित पौधे के हिस्सों को नियमित रूप से इकट्ठा करें और नष्ट करें।
  • अनुशंसित बीज दर का पालन करें। यदि इकाई क्षेत्र में पौधे की संख्या अधिक है, तो संक्रमण बढ़ता है।
  • फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को नष्ट करें।
  • फसल को खरपतवार मुक्त रखें।
  • अत्यधिक नाइट्रोजन वाले उर्वरकों के उपयोग से बचें।
  • इमिडाक्लोप्रिड 600 एफएस @ 9 मिली प्रति किलो बीज की दर से बीज उपचार कर बुवाई करें।

soybean girdle beetle chakri bhunga

गर्डल बीटल के लिए अच्छे कीटनाशक (Soybean Girdle Beetle insecticide)

किसान भाइयों हम आपको ऐसे दो कीटनाशक के बारे में बताएंगे जिनका प्रयोग कर आप आसानी से गर्डल बीटल(soybean Girdle beetle) पर कंट्रोल कर सकते हैं।

1. बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% इमिडाक्लोप्रिड 19.81% ओ डी (Beta-Cyfluthrin 8.49% + Imidacloprid 300 19.81% OD )

यह कंटेंट आपको बार की सोलोमन (Solomon) में मिल जाएगा, आप किसी और कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए बात करते हैं सोलोमन – बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% इमिडाक्लोप्रिड 19.81% ओ डी फॉरमुलेशन के बारे में ओ डी याने ऑयल डिशपरजन मतलब यह ऑयल बेस प्रोडक्ट होता है जो बारिश आने पर भी काम करता है अब बात करते हैं हम इसके मोड ऑफ एक्शन के बारे में इसमें दो कंटेंट होने पर यह दो तरह से काम करता है बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% (Beta-Cyfluthrin 8.49%) यह कांटेक्ट इंसेक्टिसाइट है जो कीटों के संपर्क में आने पर तुरंत काम करता है और इमिडाक्लोप्रिड 19.81% (Imidacloprid 300 19.81% OD) यह एक सिस्टमैटिक इंसेंटिसाइड जो कीटों के नर्वस सिस्टम पर काम करता है यह दोनों कंटेंट मिलकर कीटों को पैरालाइज करके मारने का काम करते हैं।

रेनफास्टनेस (Rainfastness)

इसका स्प्रे करने के 20 मिनट के बाद अगर बारिश भी आ जाए तो भी यह 100% काम करता है।

समयावधि

इसकी एक्टिविटी 11 दिनों की है यह 11 दिनों तक बहुत अच्छे से काम करता है।

यह ऑयल बेस्ट प्रोडक्ट है इसलिए इसका कांबिनेशन किसी के भी साथ करने से पहले एक बार थोड़ा अलग से घोल कर देख ले।

किट

यह लगभग सभी प्रकार के किट और इल्ली को कंट्रोल करता है,

डोज (Dose)

इसका डोज 120 से 150 एम एल प्रति एकड़ रखें,

2. थियामेथोक्साम12.6% और लेम्डा सायहेलोथ्रिन 9.5% zc (thiamethoxam 12.6%w/w + lambda-cyhalothrin 9.5%w/w zc)

यह कंटेंट आपको सिजेंटा की अलिका में मिलेगा आप किसी और कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए बात करते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में इसमें भी दो कंटेंट होने के कारण यह भी दो तरीके से काम करता है यह zc फॉर्मूलेशन में आता है zc यानी जीओन कैप्सूल यह छोटे-छोटे कैप्सूल में बटा होता है जैसे ही हम इस पानी में घोलते हैं वह सारे कैप्सूल पानी में घुल जाते हैं और अच्छे से कार्य करते हैं अब बात करते हैं कंटेंट के बारे में,

थियामेथोक्साम12.6% (thiamethoxam 12.6%w/w)

यह एक सिस्टमिक इंसेक्टीसाइड है यह पौधे के अंदर प्रवेश कर किट को करने का काम करता है इस अंतर प्रवाही कीटनाशक भी कहते हैं, यह इतना ज्यादा सिस्टमिक है कि यह पौधे से फूल और फूलों से तने तक में पूरी तरह से पौधे में प्रवेश कर जाता है यह किट के के पेट में जाकर किट को को मारता है किट के नर्वस सिस्टम पर काम करता है उसे मारने का काम करता है,

लेम्डा सायहेलोथ्रिन 9.5% (lambda-cyhalothrin 9.5%w/w zc)

यह है कांटेक्ट इंसेक्टीसाइड हैं यह आपको और भी प्रोडक्ट में देखने को मिल जाएगा पर यह उनमें कम मात्रा में आता है यह कीटों के संपर्क में आने पर उन्हें पैरालाइज कर उन्हे भूखा ही मार देता हैं इसका कांबिनेशन आप किसी के भी साथ बेझिझक कर सकते हैं।

रेनफास्टनेस (Rainfastness)

इसका छिड़काव करने के एक के 1 घंटे बाद बारिश भी आ जाए तो यह 100% काम करता है इसका रेनफास्टनेस 1 घंटे का है इसकी एक्टिविटी 9 दिनों की है यह 9 दिनों तक बहुत अच्छे से कार्य करता है।

डोज (Dose)

इसका इस्तेमाल 100 एम एल प्रति एकड़ कर सकते हैं।

किट

सफेद मक्खी गर्डल बीटल (Girdle beetle) थ्रिप्स सेमीलूपर फल छेदक जैसे सभी प्रकार के कीटों को नियंत्रित करता हैं।

Disclaimer/Note –

किसान भाइयों इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ गर्डल बीटल (Girdle beetle), कीटनाशक व कीट के बारे में जानकारी देना है हम किसी भी प्रकार के कीटनाशक का प्रचार प्रसार या किसानों को कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं,यदि आप किसी भी प्रकार के कीटनाशक का प्रयोग करते हैं तो उसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें एवं कीटनाशक स्प्रे करने के बाद शारीरिक समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Krishi Jankar whatsapp


ये भी पढ़ें –

Lahsun Ki Kheti
Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Read more

नीमच मंडी अवकाश सूचना-अगस्त माह| Neemuch Mandi Holiday

Neemuch mandi holiday

Neemuch Mandi:अवकाश सुचना अगस्त माह में नीमच मंडी में कितने दिन अवकाश रहेगा, व्यापारीसंघ नीमच मंडी प्रांगण द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अगस्त माह में नीमचमंडी में 12 दिन का अवकाश रहेगा.

Neemuch mandi holiday

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Samagra E-KYC And Land Mapping: समग्र ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य अन्यथा नहीं आएगी 2000 की अगली किस्त

व्यापारी संघ नीमच

इस माह के संभावित मंडी अवकाश/Neemuch mandi holiday

  1.  रविवार दिनांक 04/08/2024
  2.  द्वितीय शनिवार दिनांक 10/08/2024 बैंक अवकाश
  3. रविवार दिनांक 11/08/2024
  4.  दिनांक 12/08/2024 चतुर्थ सोमवार श्रावण माह
  5.  दिनांक 15/08/2024
  6. स्वतंत्रता दिवस सरकारी छुट्टी
  7.  रविवार दिनांक 18/08/2024
  8.  सोमवार दिनांक 19/08/2024 रक्षाबंधन पर्व सरकारी छुट्टी
  9.  चतुर्थ शनिवार दिनांक 24/08/2024 बैंक अवकाश
  10.  रविवार दिनांक 25/08/2024
  11.  सोमवार दिनांक 26/08/2024 कृष्ण जन्माष्टमी सरकारी छुट्टी

*व्यापारी संघ मंडी प्रांगण नीमच*

Disclaimer: अवकाश सूचना का व्यापारी संघ मंडी प्रांगण नीमच द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पर है अवकाश में किसी भी प्रकारका बदलाव नीमच मंडी समिति द्वारा किया जा सकता है यदि आप मंडी प्रांगण में अपना माल बेचने जाते हैं तो अवकाश के बारे में नीमच मंडी मैं संपर्क अवश्य करें।

Read more

Devilal Patidar Chirola: 28 तारीख बाद बारिश पर लगेगा ब्रेक

Devilal Patidar Chirola

Weather update किसानों की अच्छी बारिश की आस अब हुई पूरी अब 28 के बारिश के बाद लगेगा ब्रेक

Devilal Patidar Chirola:नमस्कार दोस्तो जैसा की आप जानते हे हमने इन विपरीत परिस्थितियों में आपको 17 जुलाई को सोयाबीन फार्मर फेसबुक ग्रुप पर लाइव विडियो के माध्यम से 10 दिनों के मौसम 17 से 27 जुलाई के मौसम की जानकारी दी थी , उसके अनुरूप लगभग स्थानों पर अच्छी बारिश देखने को मिली हे हालांकि शुरुआत में निराशा हाथ लगी थी परंतु जेसे जेसे दिन निकले अच्छी बारिश की सुरूआत होने लगी ,

Devilal Patidar Chirola

ये भी पढ़ें – Ladli behna yojna 2024 : रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के लिए खुशखबरी,1 अगस्त को खाते में आएगी राशि

जानिए अगले 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान दिनांक 28 जुलाई से 7 अगस्त तक

जय श्री राम मित्रो , अब कल यानी 28 को कही हल्की तो कही माध्यम बारिश जारी रहेगी उसके बाद 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बारिश पर ब्रेक लगेगा इस दौरान कृषक मित्र अपना कृषि संबंधित कार्य कर सकते हे । उसके बाद 3 से 5 तक इक बार फिर बारिश का दौर सुरु होगा इन दो तीन दिन की बारिश के बाद मोसम साफ होने की संभावना हे,

ये भी पढ़ें –PM Kisan Yojna: किसानों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन आएगी अगली 18वीं किस्त।

कोन से जीले हे शामिल

ये जानकारी उन सभी जिलों के लिए है जिनकी बात हम हरबार करते हे ,जेसे नीमच , मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन , खंडवा, धार उज्जैन, राजगढ़ हरदा बैतूल आदि।

 

🙏जानकारी को अधिक फारवर्ड करे धन्यवाद 🙏

👨‍🎨जय जवान जय किसान🙋‍♂️

News Source: Devilal Patidar Chirola

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net