महेश प्रजापत लसूडिया बाजार (Mahesh Prajapat Lasudiya bajar):
कल 21 जुलाई से बारिश का सिलसिला उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर धार झाबुआ इन जिलों में कुछ जगह पर जोरदार बारिश हो सकती है और गरजने वाले बादल भी ज्यादा बनेंगे कल 21रात में कई जगह पर अच्छी बारिश हो सकती है।
22 जुलाई को भी बारिश जारी रहेगी और 23 जुलाई को वह सिस्टम उत्तरी मध्य प्रदेश के आसपास पहुंच सकता है जिससे बारिश में बढ़ोतरी होगी जो 23 रात से और 24 दिन में कई जगह पर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी अगर यह सिस्टम कमजोर नहीं पड़त है तो ऐसा देखने को मिल सकता है सभी बारिश सिस्टम पर ही आधारित है और फिर यह 25 तारीख से सिस्टम फिर कमजोर पड़ जाएगा धीरे-धीरे वहीं पर ही खत्म हो सकता है फिर 26 के आसपास एक और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव को क्षेत्र बनेगा इसके बाद फिर बारिश 27 से 30 जुलाई तक हो सकती है जुलाई के 10 दिन बचे हैं 10 दिन के अंदर कई जगह पर अच्छी बारिश होने के चांस रहेंगे अगर वह सिस्टम कमजोर नहीं पड़ा है 24 जुलाई के आसपास तो वह कई जगह पर अच्छी बारिश दे सकता है उम्मीद बहुत सारे किसान को है कि अभी तक खेत से पानी बाहर नहीं हुआ 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच में कई जगह पर अच्छी बारिश होगी और खेतों से पानी बाहर भी होगा ।
अगस्त माह में
1 से 5 अगस्त तक छुटपुट वर्षा कहीं-कहीं हो सकती है इसलिए सभी जगह पर ऐसी कोई चांस नहीं है ऐसा लग रहा है कि अगस्त का महीना 10 दिन तक कोई खास बारिश की उम्मीद नहीं रहेगी देखो जाए तो यह अभी मोटा-मोटा अनुमान है अगर कोई सिस्टम बन जाता है तो फिर हो भी सकती है क्योंकि मौसम में बदलाव होता रहता है
हमने आपको 21 जुलाई से 10 अगस्त तक बता दिया गया है इसमें अगर आने वाले समय में कुछ परिवर्तन होता है तो आपको बता दिया जाएगा धन्यवाद।
Bhaiya mujhe aapke koi group me add kr lo.jisse mujhe weather ki update sahi samay prilti rahe
Contact 7987794269