नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट Mahesh Prajapat mosam Alert Lasudiya Bajar
Mahesh Prajapat Mosam Alert – हम सभी किसान भाइयों को एक में बात कहना चाहता हूं पहले हमने 20,दिन का अनुमान हर बार बताएं और हंड्रेड परसेंट ही सही निकला पहले की बात अलग थी मानसून सक्रिय था लेकिन अब जो बता रहे हैं उसमें आने वाला समय में अगर कुछ चेंज होता है चेंज हो भी सकता है और मैं हर बार सिस्टम के ऊपर ही बारिश बताता हूं अगर सिस्टम इसी तरफ आएगा तो बारिश होगी अगर वह कुछ बदलाव हो जाता है और सिस्टम इसी तरफ नहीं आता है तो फिर बारिश ना के बराबर ही रहेगी इस बात का आप हमेशा याद रखें और सोयाबीन कटाई वही करना है जो कटाई लायक है ,,,,,,,,
हमने पिछले मैसेज में 31 अगस्त को मौसम जानकारी फॉरवर्ड किया था और 1 सितंबर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जो 11 तारीख तक चला इसके बाद फिर आगे कोई बारिश की संभावना नहीं रही जो आज 18 तारीख को छुटपुट इलाकों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली है जानते हैं आगे मौसम कैसा रहेगा
19 सितंबर से 23 सितंबर तक मौसम
19 सितंबर से 23 सितंबर तक कोई ज्यादा खास बारिश की संभावना नहीं है और कुछ एक-दो दिन ऐसे रह सकते हैं जहां कहीं-कहीं छुटपुट इलाकों में कहीं बारिश हो सकती है बहुत सीमित इलाकों में होगी जो एक दो गांव में हो जाएगा बाकी जगह जगह पर कुछ ज्यादा खास संभावना नहीं जो आप सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है चालू रखें सोयाबीन का कटाई वही करना है जो कटाई लायक हो चुकी है अगर अभी सोयाबीन हार्वेस्टिंग के लिए देर है तो वह बिल्कुल भी कतई ना करें जल्दबाजी ना, करें इसके बाद एक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहा है जो बारिश 24 तारीख से बढ़ने वाली है
25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मौसम
25 सितंबर से 2, अक्टूबर तक बहुत अच्छी बारिश होने की संभावना है लग रहा है वह सिस्टम इसी तरफ आएगा मध्य प्रदेश की तरफ अगर वह सिस्टम इसी तरफ आता है तो कई जगह पर जोरदार बारिश होने की संभावना रहेगी और गरजने वाले बादल भी ज्यादा बनेंगे अगर सिस्टम इसी तरफ आता है तो फिर सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है तो फिर 24 बात खेत में कोली ना रखें उसे निकालने का काम भी कार्य जारी रखें और एक बार और कह रहा हूं कि जल्दबाजी न करें जो कटाई लायक हो चुकी सोयाबीन वही जारी रखें और अभी देर है सोयाबीन में तो खड़ी ही रहने दे अगर आने वाले समय में कुछ परिवर्तन भी होता है अगर सिस्टम और कहीं जाता है तो भी आपको मैसेज द्वारा बता दिया जाएगा क्योंकि चेंज भी हो सकता है और मानसून विदाई की अगर बात करें तो 8 अक्टूबर तक लग रही है कि जो पश्चिम मध्य प्रदेश से विदाई हो सकती है अगर इसमें आने वाले समय में कुछ चेंज भी होता है तो आपको जरूर बता दिया जाएगा इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है जो सोयाबीन कटाई लायक हो चुकी है उसका कार्य जारी रखें इसलिए आज आपको डायरेक्ट समझा है ज्यादा लंबा चौड़ा मैसेज नहीं किया है और मैसेज को याद रखना है कब क्या होना है।
धन्यवाद।🙏🙏🙏
महेश प्रजापत लसूडिया बाजार
Related Posts –