WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mahesh Prajapat Mosam Alert 24 September: महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट, 24 से फिर शुरू होगी बारिश

By Krishi Jankar

Published On:

Follow Us

Mahesh Prajapat Mosam Alert 24 September : नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट हमने आपको पिछले मैसेज में 18 तारीख को ही बता दिया था जो 8 दिन पहले ही बता दिया था कि जो अपनी फसल आई चुकी सोयाबीन को निपटने का प्रयास करें यह भी कहा था कि 18 से 23 तक बारिश छुटपुट में रहेगी जो कुछ-कुछ इलाकों में बारिश होगी और कुछ-कुछ इलाकों में नहीं होगी ऐसा माहौल रहेगा तो ठीक वैसा ही देखने को मिला है जो इंदौर साइट 22 रात से ही बारिश बढ़ चुकी और धार जिलों में भी कल रात से कई जगह पर अच्छी बारिश हो रही है और आज भी हुई है नीमच मंदसौर आगर मालवा इन जिलों में भी ऐसा कोई हलचल देखने को नहीं मिला है हा,सीमेंट एरिया में कुछ-कुछ बारिश हुई है लेकिन वहां ज्यादातर हलचल देखने को नहीं मिला है और उज्जैन के आदि क्षेत्र में जो आज कुछ जगह पर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है और हमने यह भी कहा था कि 24 तारीख से बारिश बड़ेगी 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हमने पहले ही बता दिया था, और अब आगे जानते हैं

Mahesh Prajapat Mosam Alert 24 September

अब आगे मौसम कैसा रहेगा जो अभी सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है जिन किसान भाइयों के खेतों में कोली रखी हुई है उसे कल 24 तारीख को निमिठने का प्रयास करें जहां धूप खिली हो जहां बारिश नहीं हुई हो और जहां बारिश हो चुकी है वहां भी अगर फसल सूख चुके तो उसे निकालने का प्रयास करें कल के दिन आपके पास मौका रहेगा दिन में छुटपुट में बारिश रात से 24 रात से बढ़ेगी हां नीमच मंदसौर में लग रहा है कि 24 ऐसा कोई ज्यादा हलचल नहीं हो छुटपुट हो सकता है जो 25 से उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर धार झाबुआ सभी जगह पर अच्छी तरह से मानसून सक्रिय हो जाएगा और 25 से सोयाबीन कटाई का काम करें तो अपने हिसाब से करें क्योंकि बारिश अब बढ़ने ही वाली है और अच्छी बारिश होगी 25 रात से कई जगहों पर लग रहा है की जोरदार बारिश होगी।

26 27 28 और 29,30,इस दौरान भी कई जगहों पर अच्छी बारिश होगी और इसके बाद 1 अक्टूबर से से 3 अक्टूबर तक के बीच में भी बारिश रहेगी लेकिन वह फिर छुटपुट में हो जाएगी और हमने मानसून विदाई जो 8 अक्टूबर से तारीख को बताया हुआ ऐसा ही लग रहा है कि 8 से 10 के बीच में हो जाएगा हां और एक बात और बता दूं कि 24 तारीख को रात से बारिश बड़ेगी जो दिन में छुटपुट है अपने को सोयाबीन का काम निपटाना का प्रयास करें कटाई और निकलने का दोनों काम एक साथ रखें जो फसल आ चुकी है उसे ही कटाई करना है गील्ली फसल बिल्कुल भी ना कटाई,न,करे और मैसेज को ध्यान से पढ़े कि कब अपने एरिया में बारिश बढ़ेगी।

धन्यवाद🙏

महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट


सुमेरसिंह सिसौदिया (डिजिटल दरबार) मौसम अलर्ट



Related Posts –

Soybean msp 2024
Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।

Soybean msp
एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी E Uparjan Soybean MSP


Bike jugad
Kisan Bike jugad: किसान भाई ने लगाया रामबाण जुगाड़, बनाई मोटरसाइकिल ट्राली, उठा सकतीं हैं 10 क्विंटल तक वजन।


Soybean msp
Soybean MSP : मध्य प्रदेश में सोयाबीन की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी जानिए क्या है भाव

Soybean Mandi Bhav
सोयाबीन के भाव में आया उछाल भाव पहुंचे 4900/- तक Soybean Mandi Bhav

Lahsun Ki Kheti
Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net