MP News:माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा किसानों से अपील करते हुए कहा गया कि किसानों को अपनी जमीन नहीं बेचनी चाहिए किसने की आय बढ़ाने वह जीवन शैली में सुधार लाने के लिए हमारे द्वारा नियंत्रित निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास चल रहे हैं।
Government schemes For Farmers
सीएम मोहन यादव द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य को केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती काली सिंध परियोजना जैसी सौगात मिली है इससे किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर मात्रा में पानी मिलेगा और आय में भी बढ़ोतरी होगी, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी नियंत्रण प्रयास चल रहे हैं पूर्व में गायों के लिए जो कांजी हाउस बनाए गए थे वह भी जेल के समान है, एवं मोहन यादव ने चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गौशालय बनाने का फैसला लिया है गायों के चारों के लिए प्रतिदिन ₹40 का प्रावधान किया जा रहा है वहीं जो किसान परिवार 10 से ज्यादा गाय का पालन पोषण करते हैं उन्हें भी अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा, इसके अलावा दुध पर बोनस देने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें – PM Fasal Bima Yojna 2024 : किसानों की फसल में नुकसान होने पर किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ यहां देखिए आवेदन प्रक्रिया
किसानों की किस्मत बदलेगी यह परियोजनाएं
सीएम मोहन यादव द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य को केन-बेतवा लिंक परियोजना पार्वती-काली सिंध परियोजना जैसी सौगात मिली है इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा एवं आय भी बढ़ेगी वहीं पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी काफी प्रयास किया जा रहे हैं.
किसानों की बढ़ेगी आय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों से विनती करते हुए कहा कि किसान अपनी जमीन नहीं बेचे अब जमीन से उनकी आय बड़ने वाली है सीएम मोहन यादव ने भोपाल में आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्य प्रदेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं इसी दौरान सीएम ने राज्य की बदलती तस्वीर का जिक्र किया, उन्होंने कहा किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिले इसके लिए जरूरत पड़ने पर भी कर्ज ले लेंगे.
पूरे प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, एंदल सिंह कंसाना, लखन पटेल, राधा सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
लाडली बहनों को मिला रक्षाबंधन का तोहफा
सीएम मोहन यादव द्वारा इस सावन में लाडली बहनों को खुश करने के लिए रक्षाबंधन का एक तोहफा दिया है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहन योजना की शुरुआत₹1000 प्रति माह से की गई थी एवं इसको बढ़ाकर ₹3000 तक करने का वादा किया था, पिछले वर्ष 250 रुपए की वृद्धि पर 1250 रुपए योजना की राशि लाडली बहनों के खातों में डाली जा रही थी वहीं सीएम मोहन यादव ने इस बार रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देने का वादा किया है यह राशि 1 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में डाल दी जाएगी.
लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट– www.cmladlibahna.mp.gov.in
ये भी पढ़ें – Ladli behna yojna 2024 : रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के लिए खुशखबरी,1 अगस्त को खाते में आएगी राशि।
4 thoughts on “MP News : सीएम यादव ने कहा जमीन मत बेचना, किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी”