कैबिनेट ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी
New MSP 2025-26 List Rabi: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2025-26 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
New MSP 2025-26 List Rabi: सरकार ने दिवाली से पहले किसानों के लिए गुड न्यूज दी है. केंद्रीय कैबिनेट बैठक में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 6.59% बढ़ाकर 2,585 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. सेशन 2025-26 के लिये गेहूं का एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था. इस तरह गेहूं के एमएसपी में इस साल 160 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
छह रबी फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मंत्रिमंडल ने छह रबी फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी है. गेहूं का एमएसपी 2,585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.’
विपणन सीजन 2025-26 के लिए सभी रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य
(रुपये प्रति क्विंटल)
गेहूं की एमएसपी – 2425 रुपये से बढ़ाकर 2585 रुपये
जौ की एमएसपी – 1980 रुपये से बढ़ाकर 2150 रुपये
चना की एमएसपी – 5650 रुपये से बढ़ाकर 5875 रुपये
मसूर की एमएसपी – 6700 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये
रैपीसीड/सरसों की एमएसपी – 5950 रुपये से बढ़ाकर 6200 रुपये
कुसुम की एमएसपी – 5940 रुपये से बढ़ाकर 6540 रुपये
ये भी पढ़ें –