September Me Konsi Sabji Lagaye (सितंबर में कौन सी सब्जी लगाए):
किसान भाइयों सितंबर माह शुरू होने वाला है और लगभग सभी किसानों के मन में यही सवाल उठता है कि हम सितंबर माह में कौन सी सब्जी लगाए जिससे कि हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आप सितंबर माह में कौन सी सब्जी की खेती करें ताकि आप अच्छा मुनाफा कमा सकें, सितंबर में कौन सी सब्जी लगाए (September Me Konsi Sabji Lagaye) यह सवाल हर किसान के मन में उठता है सितंबर महीने में बारिशों का दौर जारी होता है लगातार मंण्डीयो में जो सब्जियों के भाव है बहुत तेजी से बढ़ते हुए होते हैं क्योंकि पिछली जितने भी सब्जियां लगी हुई होती है वह खत्म होने के कगार पर या खत्म हो चुकी होती है,
दोस्तों जिन भी किसान भाइयों के पास खेत खाली पड़े हुए होते हैं उनके पास एक अवसर होता है बढ़िया रुपए कमाने का कुछ ऐसी फसले बिल्कुल लागत कम है कुछ ऐसी फसले जिनमें कुछ लागत आप लगाओ लागत जरूर लगेगी लेकिन पिछले दो-तीन सालों से जो ट्रेंड चल रहा है किसानों को लखपति से करोड़पति तक बना दिया है।
इस सितंबर महीने में ऐसी बहुत सी फसले लगाई जाती है जिनमें आप सितंबर महीने में लगाओगे और दिसंबर जनवरी तक आप पैसे कमाओगे कहीं पर लागत कम होगी और कहीं पर लागत अगर होगी भी तो उतना ही जबरदस्त तरीके से आप लोगों को मुनाफा देंगी ऐसी कौन-कौन सी फैसले हैं वह सभी जानकारी आप लोगों के इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।
August Me Konsi Sabji Lagaye : अगस्त में बोई जाने वाली 4 सब्जियां
- पालक की खेती (Palak ki kheti)
- मूली की खेती (Muli ki kheti)
- मटर की खेती (Matar ki kheti)
- फूलगोभी और पत्ता गोभी की खेती
पालक की खेती (Palak ki kheti)
किसान भाइयों सितंबर माह में यदि आप पालक की खेती करते हैं तो यह फसल आपको काफी मुनाफा देगी क्योंकि अगस्त माह में बोई गई फसल पानी की वजह से खराब हो जाती है जिससे ।सितंबर माह की पालक का मंडी भाव काफी अच्छा देखने को मिलता है पालक एक काफी अच्छी फसल है जो 20 से 25 दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाती है एक एकड़ खेत के लिए लगभग 4-6 किलो बीजों की आवश्यकता होती है। वैसे इसकी खेती के लिए सबसे अच्छा महीने दिसंबर होता है. उचित वातावरण में पालक की बुवाई वर्ष भर की जा सकती है. पालक की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए बुवाई जनवरी-फरवरी, जून-जुलाई और सितंबर-अक्टूबर में की जा सकती है, जिससे पालक की अच्छी पैदावार प्राप्त होती है.
पालक की मुख्य रूप से दो प्रकार की किस्मों की खेती की जाती है. देसी और विलायती। किसान अपने क्षेत्रानुसार देसी और विलयती किस्मों का चयन कर सकते हैं. भारत में पालक की अधिक उत्पादन देने वाली किस्मों में आल ग्रीन, पूसा हरित, पूसा ज्योति, बनर्जी जाइंट, जोबनेर ग्रीन हैं.
मटर की खेती (Matar ki kheti)
किसान भाइयों सितंबर माह आखिरी सप्ताह में यदि आप मटर की अगेती की खेती करते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा यह खेती दे सकती है किसान भाइयों वैसे तो मटर की खेती कई किसान अक्टूबर माह में करते हैं पर अगर आप मटर की आगे की खेती सितंबर माह में करते हैं तो आपको मटर से काफी अच्छा मुनाफा मिलेगा शुरुआत में मटर के भाव ₹80 से लेकर 100 रुपए किलो तक भी मंडीयो में देखने को मिलते हैं तो किसान भाइयों यदि आप अगेती की मटर की खेती करना चाहते हैं तो सितंबर मा काफी उपयुक्त समय है आप आप एक बात का ध्यान रखिए अगेती मटर के लिए बीज का चुनाव अच्छे से करें कई वैरायटी है जो मटर आने में लंबा समय लेती है अगेती मटर की खेती के लिए आपको जल्दी मटर लग जाए उन बीच का चुनाव करना है,
इसकी खेती के लिए मटियार दोमट और दोमट भूमि सबसे उपयुक्त होती है। जिसका पीएच मान 6-7.5 होना चाहिए।
ये भी पढ़ें –
मूली की खेती (Muli ki kheti)
किसान भाइयों अगर आप सब्जी की खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मूली की खेती भी आप कर सकते हैं सितंबर माह में मूली की खेती की जा सकती है किसान भाइयों मूली की खेती से आपको 30 से 35 दिन में ही मूली हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है वैसे देखा जाए तो कई किसान मोदी की खेती अक्टूबर व नवंबर माह में करते हैं यही कारण है कि यदि आप मूली की खेती सितंबर माह में टपके हैं तो इसका मंडी भाव आपको काफी अच्छा मिलेगा और मुनाफा भी काफी अच्छा मिलेगा।
फूलगोभी और पत्ता गोभी की खेती (Gobhi ki kheti)
किसान भाइयों सितंबर के माह में आप फूलगोभी और पत्ता गोभी की खेती भी कर सकते हैं फूलगोभी और पत्ता गोभी काफी कम समय में अच्छा मुनाफा देने वाली रहती है फूलगोभी और पत्ता गोभी के बीज को सीधे खेत में नहीं बोते हैं पहले पोध शाला में इसके पौधे तैयार करके फिर खेत में बुवाई की जाती है इस उपज की अवधि 60 से 120 दिन तक की होती है फूलगोभी की खेती यों तो सभी प्रकार की भूमि में की जा सकती, परन्तु अच्छी जल निकास वाली दोमट या बलुई दोमट भूमि जिसमें जीवांश की प्रचुर मात्रा उपलब्ध हो, काफी उपयुक्त है। इसकी खेती के लिए अच्छी तरह से खेत को तैयार करना चाहिए।
अगर आप सितंबर महीने में फूलगोभी की खेती करना चाहते हैं तो आप इसकी कुछ उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं. इन उन्नत किस्मों में हिमरानी, पुष्पा, पूसा सुभ्रा, पूसा हिम ज्योति और पूसा कतकी आदि किस्में शामिल हैं. इन किस्मों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
Disclaimer
किसान भाइयों इस पोस्ट में हमारे द्वारा आपको बताया गया कि आप सितंबर माह में कौन-कौन सी सब्जी की खेती कर सकते हैं यदि आप सितंबर माह में इनमें से किसी भी प्रकार की सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने एरिया के वातावरण की जांच अवश्य कर ले एवं किसी प्रकार की सब्जी बोने का निर्णय अपने स विवेक से ले, किसान भाइयों इसी प्रकार की खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।
ये भी पढ़ें –
3 thoughts on “September Me Konsi Sabji Lagaye : सितंबर में बोई जाने वाली 4 सब्जियां”