Soybean MSP 2024 – प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के हित में कृत-संकल्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है। इस अनुक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करते हुए सोयाबीन का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 4892₹ रुपये निर्धारित किया गया है। प्रदेश के किसान सोयाबीन के मूल्य को लेकर काफी चिंतित थे। राज्य सरकार द्वारा सोयबीन के निर्धारित समर्थन मूल्य में वृद्धि के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है।
सोयाबीन पंजीयन को लेकर आदेश जारी
Disclaimer:-
किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि जानकार krishijankar.com पर हम रोजाना आपके लिए नई-नई खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी पोस्ट करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं एवं ऐसी ही खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त करने केलिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।