Sumer Singh Sisodiya Digital darbar
“मौसम अलर्ट”
सबसे तेज – सबसे सटीक (6 से 15 सितंबर 2024) कृषक साथियों जय श्री राम
“मानसून सत्र कही नेक तथा कही शिकायत अनेक” जिस प्रकार से 2024 के मानसून ने अपना करतब दिखाया है उससे 50% किसान खुश है और 50% लोग नाखुश । नाखुश होने का कारण एक ही है वह आप अच्छी तरह से जानते हैं की पड़ोसी गांव में अच्छी बारिश और मेरे गांव में कम बारिश क्यों ?
इस बार की बारिश
आप लोगों को ज्ञात होगा कि मैंने 12 जून के मानसून एक्सप्रेस के वीडियो में आप लोगों को बताया था कि जुलाई की अपेक्षा अगस्त सितंबर में ज्यादा बारिश होगी परिणाम क्या रहा आपको ज्ञात होगा शुरुआती 2 महीने हल्की रिमझिम बारिश वो भी टपक सिंचाई जेसी हुई परंतु जैसे ही अगस्त सितंबर माह आया बारिश की गतिविधियाँ बढ़ी परंतु इसमें फिर भी वह रफ्तार नहीं है जो प्रदेश के सभी किसानों को एक तरफ से खुश कर सके क्योंकि वर्तमान में भी कई जगह तीन चार बार नदी नाले निकल गए परंतु हर जिले के 25% इलाके ऐसे रह गए जिसमें किसानों को निराशा हाथ लगी।
कब तक होगी मानसून की विदाई
आगामी मौसम परिसंचरण की बात की जाए तो 7,8 सितंबर को सभी पश्चिमी जिलों के 80% भाग पर हल्की मध्यम बारिश होगी तथा 9,10 को कमी दिखेगी। 10 या 11 सितंबर को फिर बंगाल की खाड़ी में सिस्टम तैयार होगा जो कुछ दिन अच्छी बारिश करेगा। सिस्टम हल्का या मजबूत बनता है इसकी सूचना आपको जल्द भेज दी जाएगी। कई मित्र पूछ रहे है की सोयाबीन पक गई है बारिश कब खुलेगी तथा कई मित्र पूछ रहे हैं आगे बारिश होगी या नहीं क्योंकि अगर नही हुई तो रबी सीजन केसे तैयार करेगे, आप सभी मित्रो को बता दूं की बारिश आगे और कई दिन भी रुक रुक कर चलने वाली है । मानसून विदाई अभी कुछ दिन नही होगी।
धन्यवाद,
आपका कृषक मित्र सुमेरसिंह सिसौदिया
(डिजिटल दरबार)
पलासिया गंभीर जिला इंदौर
Related Posts –