मौसम अलर्ट: Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar
सबसे तेज सबसे सटीक
9 अक्टूबर 2024
Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar:पूर्व सूचना का संक्षिप्त विवरण कृषक साथियों जय सियाराम। मित्रों जैसा कि मैं पिछले एक वीडियो में आप लोगों को बताया था कि 15 अक्टूबर तक बारिश के कोई चांस नहीं है किंतु आपने देखा होगा की पिछले 3 दिन समेत आज 9 अक्टूबर को भी खंड स्वरूप इंदौर धार में कुछ वर्षा की गतिविधियां देखने में आई है। साथियों में आज भी इस बात पर अटल हूं कि 15 अक्टूबर तक कोई सिस्टम की बारिश नहीं है। अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि जब 15 अक्टूबर तक बारिश नहीं है तो वर्तमान में जो बारिश हो रही है वह क्या है तो साथियों आप लोगों को बता दूं की मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है और अब जो बरसात हो रही है यह गर्मी और उमस के नमीदार हवाओ में मिश्रण होने के कारण हो रही है जिसको कोई भी सेटेलाइट या मौसम वैज्ञानिक 8 दिन पहले नही बता सकता क्योंकि उपरोक्त प्रक्रिया local saport systam कहलाती है जिसमे वातावरण में नमी उमस mix होकर बादल बना लेती है और वर्षा कर देती है।
सैकड़ो मित्रों के प्रश्न आ रहे हैं कि क्या लोकल सिस्टम की बारिश आगे भी चलने वाली है तो मित्रो आप लोगों को बता दूं कि जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे बारिश की गतिविधियां भी बढ़ाने वाली है क्योंकि वर्तमान में उमस और अरब सागर से आने वाली नमीदार हवाओं की स्थिति तेज है जिससे सुबह जब माहौल ठंडा रहेगा तब सिर्फ बादल दिखाई देंगे किंतु जैसे ही दोपहर आएगी उमस बढ़ेगी तब बारिश की गतिविधियां फिर एक बार बढ़ेगी ।इंदौर उज्जैन शाजापुर रतलाम मंदसौर नीमच हरदा धार झाबुआ अलीराजपुर खंडवा खरगोन बैतूल तथा इन जिलों से सटे अन्य जिले भी आगामी 3,, 4 दिन खंड स्वरूप वर्षा देखेंगे। अरब सागर में हलचल तेज हो गई है जिससे 15 अक्टूबर के बाद एक बार फिर बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है जिसका विवरण जल्द वीडियो के माध्यम से आप लोगों के समक्ष रखने का प्रयत्न करूंगा।
धन्यवाद,
आपका कृषक मित्र
सुमेरसिंह सिसोदिया
Related Post:
1 thought on “Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar- मौसम अलर्ट 9 से 15 अक्टूबर 2024, सबसे तेज सबसे सटीक”