WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्य प्रदेश मौसम अलर्ट – सुमेर सिंह सिसोदिया डिजिटल दरबार MP Mosam Alert Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us

मध्य प्रदेश मौसम अलर्ट – सुमेर सिंह सिसोदिया डिजिटल दरबार MP Mosam Alert Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar

Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar MP Mosam Alert: अलनीनों का साया पूरी तरह से पश्चिमी मध्य प्रदेश पर देखा जा रहा है क्योंकि पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है किंतु पश्चिमी जिलों में जो भोपाल से पश्चिम के जिले हैं इंदौर धार देवास राजगढ़ शाजापुर या बात करें नीमच मानसौर रतलाम खंडवा खरगोन बेतूल हरदा साथ में सिहोर आटा जितने भी पश्चिमी जिले हैं कहीं पर भी उम्मीद के अनुसार या उम्मीद से ज्यादा बारिश नहीं हुई है। जी किसान भाइयों नमस्कार मैं डिजिटल दरबार सुमेर सिंह सिसोदिया आज 8 जुलाई 2025 किसान भाइयों आगे के विश्लेषण की चर्चा करें उसके पहले सभी मित्रों को,
मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि आज मेरा जन्मदिवस है और गत रात्रि 7 जुलाई की रात्रि से ही लगभग हजारों की संख्या में सोशल मीडिया पर बधाई संदेश मुझे प्राप्त हुए जिसको पढ़कर मन कहीं ना कहीं प्रफुल्लित हुआ। तो बाबा महाकाल से प्रार्थना एवं आप लोगों से उम्मीद एवं अभिलाषा यही है कि ऐसा ही आप लोगों का प्रेम मेरे साथ हमेशा बना रहे क्योंकि इतनी तादाद में एक बधाई संदेश बिना किसी सूचना के आप लोगों के द्वारा दिया गया वो काफी सराहनीय कार्य है एवं मुझे भविष्य में आप लोगों के लिए और अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। किसान भाइयों 8 जुलाई 2021 ये एक ऐसी तारीख थी जिसमें मैंने सबसे पहले किसानों को मौसम की जानकारी सोशल मीडिया पर प्रस्तुत की थी और 8 जुलाई 1990 को मेरा जन्म हुआ था। 8 जुलाई 2021 को मैंने किसानों को जानकारी दी थी। सबसे पहले सोशल मीडिया पर मौसम की तभी से ये कारवा चलता गया। आज 8 जुलाई 2025 लगभग 5 वर्ष हो गए मौसम की जानकारी। लाखों की तादाद में फॉलोअर्स के रूप में आप लोग मुझसे जुड़े हो जो कहीं ना कहीं मेरी सफलता को दर्शाता है। जी किसान भाइयों ऐसा ही प्रेम आप लोगों का बना रहे। कुछ किसान भाई लगातार कॉल कर रहे हैं। किसान भाइयों व्यस्तता के कारण आप लोगों का कॉल नहीं उठा पा रहा हूं मैं। यदि आप बधाई संदेश देना चाहते हैं तो कमेंट में दे सकते हैं। जी किसान भाइयों आगे के विश्लेषण की चर्चा करें मौसम की तो आज 8 जुलाई 2025 और जो मैंने बताया था पिछली बार कि पश्चिम बंगाल या बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों से एक लो प्रेशर एरिया आ रहा है जो मध्य प्रदेश में एंटर करेगा और धीरे-धीरे ऊपर की ओर फिर जाएगा। अभी जो सिस्टम आया हुआ था उससे बारिश हुई किंतु पूर्वी जिलों में अत्यधिक बारिश हुई। आज भी बारिश लगातार हो रही है। पिछले आठ दिनों से अह जो ग्वालियर जबलपुर संभाग है उसमें ताबड़तोड़ तरीके से बारिश हुई है।
किसान खेती का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उधर से लगातार मैसेजेस आ रहे हैं कि ये बारिश कब बंद होगी? और पश्चिमी जिलों से लगातार एक ही प्रश्न किसानों का है कि ये बारिश कब आएगी? क्योंकि इधर बारिश नहीं हुई है। पूर्वी जिलों में लगातार बारिश हो रही है। किसान भाइयों यह जो बारिश अह एक बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर आ रहा है। ये इससे भी कोई ज्यादा उम्मीद नहीं है क्योंकि मौसम विभाग तो बोल रहा है कि भारी बारिश की संभावना है। किंतु मेरा विश्लेषण यह है कि यदि पश्चिम दिशा की हवाएं रुकती है तो ही थोड़ा सा वो जो लो प्रेशर आ रहा है वो कारगर साबित होगा। अन्यथा वो भी हल्की मध्यम बारिश करके 11 12 तारीख तक निकल जाएगा। किसान भाइयों 11 12 जुलाई तक अनुमान है कि ऐसे ही खंड स्वरूप कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश होगी। इसके बाद में धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन आएगा। थोड़ी सी उमस बढ़ेगी। मौसम पूरी तरह से खुले ऐसा कहीं से कहीं तक वर्णन नहीं है। किंतु अधिकांश क्षेत्रों में फिर भी मौसम सुहानी धूप देखने लायक हो जाएगा। फिर भी थोड़ी बहुत बूंदा-बंदी इसके दरमियान भी हो सकती है। वो भी दोपहर बाद में सीमित क्षेत्रों में देखने को मिलेगी। किसान भाइयों ये हुआ मौसम का विश्लेषण। अब अगला जो पेच आने वाला है अच्छी बारिश का वो लगभग 20 जुलाई के आसपास ही संभव दिख रहा है। उसके पहले कहीं से कहीं तक अच्छी बारिश पश्चिमी मध्य प्रदेश में हो। ऐसा तो कहीं पर अभी नजर नहीं आ रहा है क्योंकि ऐसा कोई लो प्रेशर आ भी नहीं रहा है और ना कोई ऐसा बंगाल की खरी अरब सागर की तरफ से सिस्टम आ रहा है जो अच्छी बारिश करे ये सिस्टम 20 जुलाई के आसपास ही दिखाई दे रहा है। अब ये कैसी बारिश करता है वो देखने वाली बात होगी। किसान भाइयों ये तो हो गया मौसम का विश्लेषण 20 तारीख तक का 20 जुलाई तक का।
अब कुछ किसानों के जो प्रश्न हैं वो आप लोगों के समक्ष रखता हूं और जिन लोगों ने यह प्रश्न पूछे थे कृपया सुन लीजिएगा। अह एक भैया पूछ रहे थे कि कीटनाशक और खरपतवार नाशक मिक्स करने से स्प्रे करने से क्या होगा? किसान भाइयों हर्बीसाइड एवं इंसेक्टिसाइड दोनों अलग-अलग प्रकार के टेक्निकल होते हैं। यह टेक्निकल यदि एक ही टंकी में आप घोलकर स्प्रे कर रहे हो तो 50% संभावनाएं घोल फटने की रहती है या उसके जो आप दवाई आप डाल रहे हो उसके काम करने की जो शक्ति है वो आधी हो जाती है क्योंकि दोनों का क्रॉस जब होता है तो एक मारने वाली काम करती है खरपतवार नाशक और एक बचाने का काम करती है वो है इंसेक्टिसाइड कीटनाशक वो पौधे को बचाती है तो अब उसको पता नहीं है कि सोयाबीन को बचाना है कि खरपतवार को बचाना है। इसलिए दोनों का घोल अलग-अलग बनाए। अलग-अलग स्प्रे करें। जी। दूसरा प्रश्न है नर्सरी की फसल में क्लोबिन क्यों नहीं डालना चाहिए? किसान भाइयों ये मेरा खुद का एक प्रैक्टिकल है। जहां पर मैं हर वर्ष क्लोबिन डालता हूं। पिछले वर्ष या गत तीसरे वर्ष मैंने क्लोबिन डाली उस जगह पर प्याज की नर्सरी कटी थी। और पिछले साल जिस जगह को मैंने छोड़ रखा था, प्रैक्टिकल किया था। उसमें प्याज की नर्सरी को कुछ नहीं हुआ था। ये मेरा निजी विश्लेषण है। किसी वैज्ञानिक या किसी व्यक्ति का संतुष्ट और संतोषजनक होना ना होना ये अलग बात है। किंतु यह मेरा निजी निष्कर्ष है और मैंने खुद ने प्रैक्टिकल किया है कि क्लोबिन के प्रयोग से कहीं ना कहीं जो प्याज की नर्सरी है उसमें तकलीफ आती है। किसान भाइयों तीसरा प्रश्न था कि स्टेम फ्लाई के लिए सोयाबीन स्टेम फ्लाई के लिए क्या करें? किसान भाइयों आप स्टेम फ्लाई के लिए थायोमेथाक्सम प्लस लेमडा सायलोथेन जो कि एक अलिका दवाई है उसमें दोनों में ये टेक्निकल है दोनों टेक्निकल एक ही दवाई में है उसका प्रयोग आप करें स्टेम फ्लाई के लिए और यदि आपके खेत में हल्की बारीक इल्ली है तो आप प्रोपेनोफास 50 जो सिलिकॉन है या यदि बड़ी इल्ली है तो आप इमामेक्टिन बेंजोए ले सकते हैं। इसके दोनों को मिलाकर आप स्प्रे कर सकते हैं। जिससे आपकी जो इ्ली है और स्टेम फ्लाई आने वाली है वो 80% तक कंट्रोल में रहेगी। तीसरा प्रश्न था कि हरी इल्ली के लिए क्या डालें? किसान भाइयों हरी इ्ली के लिए प्रोफेनोफस 50 या कुणाल फास ले सकते हैं। इसके साथ में यदि थोड़ी मात्रा में इमामेटिन बेंजोट मिला देते हैं तो आपकी जो इ्ली की समस्याएं सोयाबीन में आ रही है
पहले डोज में आप इसका उपयोग कर सकते हैं। चौथा प्रश्न है कि डंपिंग व की समस्या लगातार बढ़ रही है। इसके लिए क्या करना चाहिए? किसान भाइयों ये जो जमीन में नमी है अत्यधिक बारिश होने की वजह से इस जमीन जमीन के अंदर जो नमी आई है उसकी वजह से डंपिंग होप की समस्याएं लगातार देखने को मिल रही है। कोशिश करें कि आप रेडोमिल गोल्ड एक पाउडर आता है फंगीसाइड उसका प्रयोग करें। पानी की मात्रा अधिक रखना है आपको स्प्रे में और कोशिश करें कि यदि आपके खेत में पर्याप्त स्पेस हो तो आप डोराई करवा दे क्योंकि जहां से जमीन से सटा हुआ जो तना होता है
वहां पर पौधा गल कर टूटता है उसे स्टेम फ्लाई बोलते हैं। यदि उसके ऊपर परत चढ़ जाएगी अर्थात जब डोराई आप करेंगे तो उसके ऊपर मिट्टी आ जाएगी तो वहां सर पौधा कटने की संभावना है वो 60% तक कम हो जाएगी। ये हो गया। अब अगला प्रश्न है कि प्याज के लिए बॉर्डर बांग्लादेश की बॉर्डर कब तक खुल सकती है? किसान भाइयों बांग्लादेश की बॉर्डर खुलना ना खुलना ये सरकार के हाथ में किंतु एक अनुमान मोटा-मोटा यही है कि परसों यानी 10 जुलाई तक यदि बॉर्डर बांग्लादेश की खुल जाती है तो खुल जाती है अन्यथा किसानों को थोड़ा सा लंबा प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। किसान भाइयों बांग्लादेश की बॉर्डर खुलती भी है तो अभी क्या है मध्य प्रदेश में या भारत में श्रावण का अधिक महत्व रहता है जिसमें प्याज की खपत जो होटल है ढाबे हैं यहां पर कम हो जाती है क्योंकि यह जो श्रावण मास है यह कहीं ना कहीं एक पूजा का विशेष महत्व रहता है। इसमें प्याज और लहसुन की खपत कम होती है। तो यदि बांग्लादेश निर्यात होता है तो ₹3 की तेजी की संभावनाएं हो सकती है। अन्यथा अह ऐसा ही चलने वाला है। जो मार्केट अभी 15 16 ₹17 तक चल रहा है। अच्छे ब्याज का वो इसी प्रकार चलता रहेगा। किसान भाइयों ये आज का विश्लेषण हो गया 8 जुलाई का। आप सभी मित्रों का फिर एक बार मैं धन्यवाद देना चाहूंगा कि समय निकालकर गत रात्रि से ही आप लोग बधाई संदेश मुझे दे रहे हैं और निरंतर आपके लिए मैं भविष्य में और अच्छा कार्य करूं। इसके लिए लगातार आप प्रेरित कर रहे हैं। जी बने रहिए। लगातार मेरे साथ में किसान भाइयों को वीडियो जरूर भेजें। इस जो YouTube के लिंक सहित स्टेटस पर लगाएं WhatsApp के ताकि किसान भाई ज्यादा से ज्यादा आपके रिश्तेदार है वो भी देख सके और चैनल को सब्सक्राइब करके जो भविष्य में आने वाली चुनौतियां है मौसम से संबंधित प्रकृति से संबंधित उसके विषय मेंजानकारी ले सके।
किसान भाइयों इसी उम्मीद एवं अभिलाषा के साथ आप लोगों का मैं कृषक मित्र सुमेर सिंह डिजिटल दरबार फिर से धन्यवाद देना चाहूंगा। जय सियाराम।

Sumer Singh Sisodiya 

Digital Darbar 


News source-


 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net