Kisan Kalyan Yojna: किसानों को मिलेगा धनतेरस का तोहफा, आज खाते में आएगी ₹2000 की किस्त

Kisan Kalyan Yojna

Kisan Kalyan Yojna: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के अन्नदाताओं की खुशहाली और बेहतरी के लिये नित नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अन्नदाताओं के प्रति असीम स्नेह सरकार की योजनाओं में भी निरंतर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (वर्ष 2024-25 की द्वितीय किश्त अंतरित करेंगे। प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को 1624 करोड़ रुपये की सहायता राशि का अंतरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों को लाभान्वित कर रही है। इन दोनों योजनाओं में किसानों को प्रतिवर्ष 12000 रुपये का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अब तक म.प्र. के किसानों के बैंक खातों में 41 हजार 200 करोड़ रुपये की राशि अतिरिक्त दी जा चुकी है।

Kisan Kalyan Yojna

इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त किसानों को देने लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य के किसानों को योजना की दूसरी किस्त 29 अक्टूबर यानि की धनतेरस के दिन दी जाएगी। इससे पहले किसानों को 5 जुलाई 2024 के दिन योजना की पहली किस्त दी गई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अक्टूबर 2024 के दिन मंदसौर से किसानों को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की किस्त जारी करेंगे। वर्ष 2024-25 में किसानों को दी जाने वाली यह दूसरी किस्त होगी। प्रदेश के लगभग 81 लाख किसान परिवारों को इस दिन 2,000 रुपये की किस्त प्राप्त होगी। कार्यक्रम का प्रसारण जिला, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायतों पर प्रोजेक्टर, बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा हितग्राही किसान वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से जुडकर कार्यकम को देख व सुन सकेंगे।

योजना की इस वर्ष की द्वितीय किश्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 अक्टूबर को मंदसौर जिले में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। इसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट में किया जाएगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने कार्यक्रम के लिए एसडीएम, तहसीलदारों को कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।


ये भी पढ़ें –

New MSP 2024-25 List Rabi
New MSP 2024-25 List Rabi: कौन सी फसल पर कितना बड़ा समर्थन मूल्य यहां देखें, गेहूं, चना, सरसों, मसूर का समर्थन मूल्य

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net