New MSP 2024-25 List Rabi: कौन सी फसल पर कितना बड़ा समर्थन मूल्य यहां देखें, गेहूं, चना, सरसों, मसूर का समर्थन मूल्य

New MSP 2024-25 List Rabi

कैबिनेट ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी

New MSP 2024-25 List Rabi: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

New MSP 2024-25 list Rabi

New MSP 2024-25 List Rabi: सरकार ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद रेपसीड एवं सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है। गेहूं और कुसुम में से प्रत्येक के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जौ और चने के लिए क्रमश: 115 रुपये प्रति क्विंटल और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

(रुपये प्रति क्विंटल)

गेहूं की एमएसपी – 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये

जौ की एमएसपी – 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये

चना की एमएसपी – 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये

मसूर की एमएसपी – 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये

रैपीसीड/सरसों की एमएसपी – 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये

कुसुम की एमएसपी – 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये


ये भी पढ़ें –

Lahsun me konsa khad dale
लहसुन में 25 से 45 दिन की अवस्था में डालें यह खाद, होगा बंपर उत्पादन

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net