🇮🇳🙏🏻ज्यादा से ज्यादा शेयर करे🙏🏻🇮🇳
🇮🇳 *चलो मंदसौर चलो मंदसौर* 🇮🇳
सोयाबीन 6000रु प्रति क्विंटल की मांग, फसल बीमा और घोड़ारोज की जटिल समस्या को लेकर *4 सितंबर बुधवार को दोपहर 12बजे पुराना नेहरू बस स्टैंड,बालाजी मंदिर के सामने से नए कलैक्टर भवन तक वाहन रैली और ज्ञापन।
Soybean Girdle beetle: नमस्कार किसान भाइयों हम बात करने वाले हैं सोयाबीन में लगने वाले किट इल्ली और गर्डल बीटल के बारे में इनको रोका जा सकता है, और कंट्रोल किया जा सकता हे, जैसा कि हम जानते हैं की सोयाबीन फूल की अवस्था में हो चुकी है और अब इसमें किट भी देखने को मिल रहे हैं यही सही समय है हमें किट को रोक कर ज्यादा उत्पादन लेने का।
इल्ली- गर्डल बीटल (soybean Girdle beetle) सोयाबीन में बहुत बड़ी समस्या है जो ज्यादा लग जाए तो सोयाबीन का उत्पादन आधा भी रह सकता है 30 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक इसका प्रकोप काफी देखने को मिलता है सोयाबीन की फसल घनी होने पर फसल में चक्र भृंग (गिर्डल बीटल) का प्रकोप अधिक होने की संभावना होती है। इसके लिए शुरूआती अवस्था में ही (एक सप्ताह के अंदर) दो रिंग दिखाई देने वाली ऐसी मुरझाई/लटकी हुई पत्तियों को तने से तोड़कर जला दे या खेत से बाहर करे। एवं रोकने के लिए हमें कौन सा कीटनाशक उपयोग कर सकते हैं आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बताने का प्रयास करेंगे,
गर्डल बीटल क्या है (what is Girdle Beetle)
सोयाबीन की फसल (Soybean ki Fasal) में लगने वाले कीट चक्र भृंग (गर्डल बीटल) (Soybean Girdle Beetle)को सोयाबीन तना छेदक के रूप में भी जाना जाता हैं। इस कीट की सुंडी मुलायम शरीर और काले सिर के साथ सफेद रंग की होती हैं। गर्डल बीटल मादा कीट वयस्क तना या शाखाओं पर दो गोलाकार छल्ले बनाती हैं और इन छल्लों के बीच में अंडे देती हैं। कीट द्वारा बनाये गए छल्ले तने पर स्पष्ट दिखाई देते हैं। यह कीट पौधे के तने में प्रवेश कर उसके आंतरिक भाग को खा जाती है, जिसके कारण पत्तियां सूख जाती हैं। यह किट तने में से प्रवेश कर पौधे में नीचे की तरफ बढ़ता है और पूरे पौधे को खोखला कर उसे खत्म कर देता है आमतौर पर अगस्त से सितंबर के दौरान संक्रमण अधिक रहता है.
गर्डल बीटल से बचाव के उपाय (soybean Girdle beetle)
हर साल फसल चक्र का पालन करें।
मानसून की शुरुआत के बाद फसल में संक्रमण कम रहता है। जल्दी बुवाई करें।
आम तौर पर अगस्त – सितंबर के दौरान संक्रमण अधिक रहता है।
एनआरसी -12 और एनआरसी -7 जैसी किस्मों का चयन करें।
संक्रमित पौधे के हिस्सों को नियमित रूप से इकट्ठा करें और नष्ट करें।
अनुशंसित बीज दर का पालन करें। यदि इकाई क्षेत्र में पौधे की संख्या अधिक है, तो संक्रमण बढ़ता है।
फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को नष्ट करें।
फसल को खरपतवार मुक्त रखें।
अत्यधिक नाइट्रोजन वाले उर्वरकों के उपयोग से बचें।
इमिडाक्लोप्रिड 600 एफएस @ 9मिली प्रति किलो बीज की दर से बीज उपचार कर बुवाई करें।
यह कंटेंट आपको बार की सोलोमन(Solomon) में मिल जाएगा, आप किसी और कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए बात करते हैं सोलोमन – बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% इमिडाक्लोप्रिड 19.81% ओ डी फॉरमुलेशन के बारे में ओ डी याने ऑयल डिशपरजन मतलब यह ऑयल बेस प्रोडक्ट होता है जो बारिश आने पर भी काम करता है अब बात करते हैं हम इसके मोड ऑफ एक्शन के बारे में इसमें दो कंटेंट होने पर यह दो तरह से काम करता है बीटा सायफ्ल्यूथ्रिन 8.49% (Beta-Cyfluthrin 8.49%) यह कांटेक्ट इंसेक्टिसाइट है जो कीटों के संपर्क में आने पर तुरंत काम करता है और इमिडाक्लोप्रिड 19.81% (Imidacloprid 300 19.81% OD) यह एक सिस्टमैटिक इंसेंटिसाइड जो कीटों के नर्वस सिस्टम पर काम करता है यह दोनों कंटेंट मिलकर कीटों को पैरालाइज करके मारने का काम करते हैं।
रेनफास्टनेस (Rainfastness)
इसका स्प्रे करने के 20 मिनट के बाद अगर बारिश भी आ जाए तो भी यह 100% काम करता है।
समयावधि
इसकी एक्टिविटी 11 दिनों की है यह 11 दिनों तक बहुत अच्छे से काम करता है।
यह ऑयल बेस्ट प्रोडक्ट है इसलिए इसका कांबिनेशन किसी के भी साथ करने से पहले एक बार थोड़ा अलग से घोल कर देख ले।
किट
यह लगभग सभी प्रकार के किट और इल्ली को कंट्रोल करता है,
यह कंटेंट आपको सिजेंटा की अलिका में मिलेगा आप किसी और कंपनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए बात करते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में इसमें भी दो कंटेंट होने के कारण यह भी दो तरीके से काम करता है यह zc फॉर्मूलेशन में आता है zc यानी जीओन कैप्सूल यह छोटे-छोटे कैप्सूल में बटा होता है जैसे ही हम इस पानी में घोलते हैं वह सारे कैप्सूल पानी में घुल जाते हैं और अच्छे से कार्य करते हैं अब बात करते हैं कंटेंट के बारे में,
थियामेथोक्साम12.6% (thiamethoxam 12.6%w/w)
यह एक सिस्टमिक इंसेक्टीसाइड है यह पौधे के अंदर प्रवेश कर किट को करने का काम करता है इस अंतर प्रवाही कीटनाशक भी कहते हैं, यह इतना ज्यादा सिस्टमिक है कि यह पौधे से फूल और फूलों से तने तक में पूरी तरह से पौधे में प्रवेश कर जाता है यह किट के के पेट में जाकर किट को को मारता है किट के नर्वस सिस्टम पर काम करता है उसे मारने का काम करता है,
यह है कांटेक्ट इंसेक्टीसाइड हैं यह आपको और भी प्रोडक्ट में देखने को मिल जाएगा पर यह उनमें कम मात्रा में आता है यह कीटों के संपर्क में आने पर उन्हें पैरालाइज कर उन्हे भूखा ही मार देता हैं इसका कांबिनेशन आप किसी के भी साथ बेझिझक कर सकते हैं।
रेनफास्टनेस (Rainfastness)
इसका छिड़काव करने के एक के 1 घंटे बाद बारिश भी आ जाए तो यह 100% काम करता है इसका रेनफास्टनेस 1 घंटे का है इसकी एक्टिविटी 9 दिनों की है यह 9 दिनों तक बहुत अच्छे से कार्य करता है।
सफेद मक्खी गर्डल बीटल (Girdle beetle) थ्रिप्स सेमीलूपर फल छेदक जैसे सभी प्रकार के कीटों को नियंत्रित करता हैं।
Disclaimer/Note –
किसान भाइयों इस आर्टिकल के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ गर्डल बीटल (Girdle beetle), कीटनाशक व कीट के बारे में जानकारी देना है हम किसी भी प्रकार के कीटनाशक का प्रचार प्रसार या किसानों को कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं,यदि आप किसी भी प्रकार के कीटनाशक का प्रयोग करते हैं तो उसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें एवं कीटनाशक स्प्रे करने के बाद शारीरिक समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।