Soybean mandi bhav– किसान संगठनों द्वारा लगातार सोयाबीन के भाव की ₹6000 प्रति क्विंटल की मांग के चलते आज काफी दिनों बाद सोयाबीन में उछाल देखने को मिला है आज के ताजा मंडी भाव को देखें तो पिछले 6 से 7 दिनों में सोयाबीन में लगभग 400 से ₹500 का उछाल देखा गया है अभी मंडियों में सोयाबीन का भाव देखे तो न्यूनतम 2900 से लेकर 4900 तक है सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ती हुई देखी गई है आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विभिन्न मंडियों के सोयाबीन के भाव की जानकारी प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें – फसल में कौन सा खाद कब और क्या काम करता है आईए जानते हैं Fertilizer For Plants
आज के ताजा सोयाबीन मंडी भाव (Soybean Mandi Bhav)
इंदौर मंडी सोयाबीन भाव – 4000 से 4700 रुपए
धार मंडी सोयाबीन भाव – 3600 से 4720 रुपए
नीमच मंडी सोयाबीन भाव – 4000 से 4780 रूपए
मंदसौर मंडी सोयाबीन भाव – 4000 से 4870 रुपए
रतलाम मंडी सोयाबीन भाव – 3500 से 4790 रूपए
उज्जैन मंडी सोयाबीन भाव – 3000 से 4725 रुपए
विदिशा मंडी सोयाबीन भाव – 3900 से 4680 रूपए
जावरा मंडी सोयाबीन भाव – 4000 से 4800 रूपए
दलोदा मंडी सोयाबीन भाव – 3600 से 4820 रूपए
देवास मंडी सोयाबीन भाव – 3600 से 4721 रुपए
हरदा मंडी सोयाबीन भाव – 3210 से 4495 रूपए
छोटी सादड़ी मंडी भाव – 3700 से 4680 रूपए
बडनगर मंडी सोयाबीन भाव – 3650 से 4755 रूपए
सैलाना सोयाबीन मंडी भाव – 4000 से 4781 रूपए
आगे क्या रहेंगे सोयाबीन भाव (Future Soybean Mandi Bhav)
वर्तमान में देखा जाए तो पिछले कुछ ही दिनों में सोयाबीन में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है सोयाबीन के भाव को लेकर एक्सपर्ट और व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में किसानों को सोयाबीन के भाव अच्छे मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में खाद्य तेलों के आयात शुल्क को बढ़ाने पर विचार किया गया है, जिसकी वजह से सोयाबीन और अन्य तिलहन फसलों में तेजी देखने को मिली है,
किसान भाइयों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं एवं इसी प्रकार की जानकारी आप रोजाना प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।