एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी E Uparjan Soybean MSP

Soybean msp

किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी
किसान पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्तूबर तक करवा सकेंगे पंजीयन

Soybean MSP – प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

E uparjan soybean msp

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव ने ली बैठक

मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने बैठक में खरीफ कृषि उपज की समीक्षा करते हुए सोयाबीन खरीदी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को गिरदावरी का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाजनक रूप से करने के लिए कहा है।

भंडारण की व्यवस्था

बैठक में निर्णय लिया गया है कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड होगी तथा भंडारण की व्यवस्था स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और बारदाना की व्यवस्था मार्कफेड द्वारा की जायेगी।

खरीदी केंद्रों पर किसानों को सुविधा

किसानों से फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) की सोयाबीन खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक सुविधाएं और वातावरण दिया जाए।

ई उपार्जन पर होगा पंजीयन

E-Uparjan soybean MSP की प्रक्रिया के अंतर्गत 6 चरण आते है जिसके अंतर्गत किसान पंजीयन, किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग,अनाज खरीदी,परिवहन,संग्रहण और भुगतान करने जैसी आदि प्रक्रिया शामिल है, जिससे की एक सुनियोजित योजना बनाई जा सके |

  1. e-Uparjan ऑनलाइन पंजीयन

  2. किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग

  3. उपार्जन केंद्र से किसान की खरीदी

  4. विक्रय किये गए अनाज का परिवहन

  5. परिवहन किये गए अनाज का गोदाम में संग्रहण

  6. किसान के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान

Disclaimer:-

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि जानकार krishijankar.com पर हम रोजाना आपके लिए नई-नई खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी पोस्ट करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं एवं ऐसी ही खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त करने केलिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।

Krishi Jankar whatsapp group


ये भी पढ़ें –

Soybean msp 2024
Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।

Read more

सरकार का बड़ा फैसला, इन 3 राज्यों में सोयाबीन की MSP पर होगी खरीदी Soybean Procurement on MSP

Soybean procurement on msp

Soybean Procurement on MSP: केंद्र सरकार ने तीन राज्यों महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और तेलांगाना से एमएसपी सोयाबीन की खरीद करने का ऐलान किया है.

Soybean Procurement on MSP : सोयाबीन को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर खरीदेंगी सरकार, सोयाबीन किसानों को सशक्त बनाते हुए MSP में 91% की बढ़ोतरी की गई जो वर्ष 2013-14 में 2560 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर वर्ष 2024 25 के लिए 4892 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है महाराष्ट्र कर्नाटक और तेलंगाना इन तीन राज्यों में सरकार ने MSP पर सोयाबीन खरीदने का ऐलान किया है, सोयाबीन किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

सोयाबीन किसानों को मिलेगी आर्थिक मजबूती

केंद्रीय नोडल एजेंसियों को समर्थन मूल्य योजना (PSS) के तहत किसानों के हितों की रक्षा हेतु केंद्र सरकार ने सोयाबीन की खरीद के लिए दिशा निर्देश दिए हैं ताकि किसानों को वित्तीय सुरक्षा मिल सके एवं सोयाबीन की फसल बेचने में कोई कठिनाई न हो,
MSP पर सोयाबीन की खरीद केंद्रीय नोडल एजेंसियों जैसे नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) से होगी. किसानों को फसल बेचने में होने वाली कठिनाइयों से बचाने के लिए जरूरी प्रबंध किए गए हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एमएसपी पर खरीद शुरू होगी।

मध्य प्रदेश एक बार फिर से “सोयाप्रदेश”

Soybean Procurement on MSP

पिछले दो सालों में मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादन में कमी आने से मध्यप्रदेश पिछड़ गया था, वर्ष 2022-23 में मध्य प्रदेश 5.39 मिलियन टन के साथ दूसरे नंबर पर था, महाराष्ट्र 5.47 मिलियन टन उत्पादन के साथ प्रथम स्थान पर था और देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में 42.12% का योगदान था. देश के कुल सोयाबीन उत्पादन में मध्य प्रदेश का योगदान 𝟒𝟏.𝟗𝟐% है. सोयाबीन का रकबा 𝟐𝟎𝟐𝟐-𝟐𝟑 की अपेक्षा 𝟐𝟎𝟐𝟑-𝟐𝟒 में 𝟏.𝟕% बढ़ा. मध्य प्रदेश का 𝟓.𝟒𝟕 मिलियन टन उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान है. महाराष्ट्र, राजस्थान को पीछे छोड़ा, 5.47 मिलियन टन उत्पादन के साथ देश में पहला स्थान. भारत सरकार के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश 5.47 मिलियन टन सोयाबीन उत्पादन के साथ पहले नंबर पर आ गया है.

सोयाबीन फसल के लिए कृषि सलाह

खरपतवार से सोयाबीन की फसल को बचाने के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. किसान खरपतवार नियंत्रण के लिए क्यूलोफोस 5 ई.सी. ,इमेजाथायापर 10 ई.सी. प्रति हेक्टेयर छिड़कें. पीला मोजेक रोग से प्रभावित पौधों को उखाड़ें और इमिडाक्लोप्रिड 250 मि.ली. का छिड़काव करें. फसल की सुरक्षा और बेहतर उत्पादन के लिए इन उपायों को अपनाएं.

Krishi Jankar whatsapp group


Related Posts –

Soybean Mandi Bhav
सोयाबीन के भाव में आया उछाल भाव पहुंचे 4900/- तक Soybean Mandi Bhav

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net