Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar- मौसम अलर्ट 16 से 24 सितंबर 2024, सबसे तेज सबसे सटीक

Sumer Singh Sisodiya Digital darbar

मौसम अलर्ट
सबसे तेज सबसे सटीक “16 से 24 सितंबर 2024”

Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar – साथियों बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम आज 16 सितंबर की मध्य रात्रि में mp के सीधी सिंगरौली जबलपुर पन्ना रीवा सतना एवं आसपास के जिलों में प्रवेश करने वाला है जिससे इन इलाकों में अगले कुछ दिन जोरदार बारिश होगी किंतु यह सिस्टम धीरे-धीरे मध्य में रायसेन विदिशा सागर गुना अशोक नगर भोपाल तक आयेगा फिर भी उपरोक्त जिलों में मध्यम बारिश करने में सक्षम होगा। पश्चिमी जिलों जैसे नीमच मंदसौर रतलाम शाजापुर राजगढ़ में भी बादलों की आवाजाही के चलते मौसम खराब होगा।

Sumer Singh Sisodiya Digital darbar

18 से 22 सितंबर तक कुछ देर के लिए रुक रुक कर खंड वर्षा संभव है। इंदौर उज्जैन धार खंडवा अलीराजपुर बड़वानी में भी धूप छांव एवं बादल आते जाते रहेंगे जिससे उपरोक्त हर जिले के 12,,,15 गांवों में छुटपुट बारिश की गतिविधियां कुछ देर के लिए देखने को मिल सकती है। साथियों कुल मिलाकर 17 से 22 सितंबर तक मध्य प्रदेश में बादल चलते-चलते कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश करते हुए निकल जाएंगे। बंगाल की खाड़ी में एक और नया सिस्टम30 सितंबर के आसपास बन रहा है वह क्या गुल खिला है इसकी सूचना जल्द आप लोगों के समक्ष भेज दी जाएगी।” मित्रो यह पूर्वानुमान सिर्फ आपको सूचित करने के लिए है कृपया भय का माहौल न बनाए एवं अपनी गली फसल को ना कटाएं पश्चिम मध्य प्रदेश में कोई भारी बारिश के असर अभी नहीं हैं अगर बारिश होती हुई है तो कुछ देर के लिए ही होगी जिन मित्रों की सोयाबीन अभी रुक सकती है वह रुके एवं 22 सितंबर के बाद पकने पर ही कटाएं।

धन्यवाद
आपका कृषक मित्र
सुमेरसिंह सिसौदिया (डिजिटल दरबार)
“पलासिया गंभीर जिला इंदौर ” सबसे तेज सबसे सटीक

 


ये भी पढ़ें –

Soybean msp 2024
Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net