MP Gehu Kharidi 2025: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 15 मार्च से शुरू होगी खरीदी

MP Gehu Kharidi 2025 (Madhya Pradesh Wheat Procurement 2025): मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तारीखों में बदलाव किया गया है. प्रदेश में गेहूं की खरीदी एक मार्च से की जानी थी. पर अब प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 मार्च, 2025 से कि जाएगी. सबसे पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा. वहीं बाकी संभागों में 17 मार्च, 2025 से गेहूं की खरीदी होगी. गेहूं की फसल कटाई पूरी नहीं होने और मंडियों में आ रहे गेहूं में नमी अधिक होने के कारण उपार्जन की तारीख आगे बढ़ाई गई है. वहीं 2600 रुपये के समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित किया जाएगा.

बता दें कि मोहन सरकारने किसानों की मांग पर गेहूं उपार्जन की तारीखों में परिवर्तन किया है. साथ ही किसानों को इस बार प्रति क्विंटल 175 रुपये बोनस दिया जाएगा.

MP Gehu kharidi 2025

गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी MSP 2024-25

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार की ओर से समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाएगी.

किसानों को मिलेगा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस

मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अतिरिक्त 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है. ऐसे में अब राज्य के किसानों को 2,600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. गेहूं खरीदी के लिए प्रदेश में 4000 उपार्जन केंद्र बनाये जाएंगे.

31 मार्च तक कर सकेंगे किसान गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन

जिन किसानों ने अबतक गेहूं उपार्जन के लिए रबी विपणन वर्ष 2025-26 में पंजीयन नहीं करवाया है तो वो 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में अबतक 2.98 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन करवा लिया है.

MSP 2024-25

Krishi Jankar whatsapp contact


 

यह भी पड़े –

MSP 2024-25
MSP 2024-25 Rabi गेहूं का समर्थन मूल्य होगा 2700, किसानों की हो गई बल्ले बल्ले, गेहूं का समर्थन मूल्य 2024-25

Read more

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net