“बहुत जल्द मिलेगी बारिश से राहत किसान मित्र कर सकेंगे अपना कृषि कार्य”
Devilal Patidar Chirola 10 August:नमस्कार दोस्तो जैसा की आप जानते हे पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद कुछ स्थानों पर लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रही हे जबकि कुछ स्थान ऐसे भी हे जहा पर सिर्फ हल्की बारिश हो रही हे,
चलिए जानते हे आने 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
जैसा की आप जानते हे पिछले दो दिनों की बारिश की तुलना में आज कुछ सिमटी हे ,आने वाले कल में और कमी देखने को मिलेगी जबकि 12,13 तक एक दो स्थान पर हल्की बारिश होगी उसके बाद 14 से 20 तक तक कभी धूप ,कभी छाव वाला मौसम रहेगा बारिश की संभावना बहुत कम हे परंतु सुबह या शाम को हर जिले के एक दो स्थानों पर 2,4 मिनट के लिए फुआरे आ सकते हे जिसके कारण कोई कृषि कार्य प्रभावित नही होगा ओर राजस्थान में तो यही रिमझिम बारिश होती रहेंगी अबकी बार कम ही गिरेगा।
20 के बारिश का पैटर्न चेंज होगा और कई किसानों को अभी भी अच्छी , या भारी बारिश का इंतजार हे, उम्मीद हे इस महीने के अंत से 20 सितंबर तक पूरा होगा जिसकी जानकारी हम अगले मेसेज में बताएंगे धन्यवाद।
यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा और आप चाहो तो अपने दोस्तों के साथ इस इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं। यदि आप खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।