Lahsun News:राज्यसभा सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल जी गुर्जर ने लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु लहसुन उत्पादक किसानों एवं व्यापारियों के पक्ष में आज सदन में अपनी बात रखी।
Lahsun News: लहसुन(Garlic) के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु आज सदन में अपनी बात रखी। माननीय श्री बंसीलाल लाल जी गुर्जर को शुरुआत से ही किसान नेता माना गया है आज सदन में लहसुन के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु सदन में अपनी बात रखी। हालही में किसानों को लहसुन का अच्छा भाव मिल रहा है इसी के चलते यदि अवैध रूप से लहसुन का व्यापार होता है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है।
कई सालों के बाद किसानों को लहसुन के अच्छे भाव मिल रहे हैं ऐसे में अवैध रूप से यदि लहसुन का व्यापार होता है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है श्री बंसीलाल जी गुर्जर जो की खुद किसान है एवं पूर्व में मंदसौर मंडी अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं वह किसान की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं एवं हर समय किसानों के हित के लिए कार्य करते हैं हाल ही में इन्होंने सदन में अवैध रूप से चल रहा लहसुन के व्यापार पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई है
सदन में अपनी बात रखते हुए श्री गुर्जर –
मंडी अवकाश सूचना:-
Related Post :-