August Me Konsi Sabji Lagaye : अगस्त में लगायें यह 4 सब्जियां

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us

August Me Konsi Sabji Lagaye: नमस्कार किसान साथियों स्वागत है आज इस लेख में बात करेंगे कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में जीनको आप अगस्त महीने के पहले सप्ताह के अंदर लगा सकते हैं और बहुत ही कम लागत पर और कम समय में एक अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।


किसान साथियों अब बात करते हैं अगस्त महीने के पहले सप्ताह की तो इससे में बारिश बहुत ज्यादा होती है बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण जो आपने मार्च और अप्रैल के अंदर जितने भी बेल वाली सब्जियां लगाई थी वह खराब होने शुरू हो जाती हैं जिसके कारण मार्केट में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं तो आप अगस्त महीने के पहले सप्ताह के अंदर कुछ ऐसी सब्जियां लगा सकते हैं जो मात्र 20 से 30 दिन के अंदर तैयार हो जाएंगी और आपको एक अच्छा-खासा मुनाफा देंगे किसान साथियों इस प्रकार की सब्जियों लगाने के लिए आपको हमेशा कि तरह ऊंचे खेत का चुनाव करना है और भुरभुरी मिट्टी का चुनाव करना है क्योंकि अगर आप इस समय किसी भी सब्जी की बिजाई करते और उसके बाद बारिश के कारण जलभराव हो जाता है तो जो आपकी वह सब्जियों को खराब हो जाएगी इसलिए आप हमेशा इस प्रकार की सब्जी लगाने के लिए ऊंचे खेत का चुनाव करें। तो किस साथियों अब बात करते हैं कि आप अगस्त माह में कौन-कौन सी सब्जी लगा सकते हैं।

पालक की खेती

किसान साथियों आप सबसे पहले पालक लगा सकते हो अगर बात कीजिए पालक के बीज की तो 150 से 200 रूप्ए किलो में पालक का बीज आपको मार्किट में आसानी से मिल जाएगा 25 दिन के अंदर पालक तैयार हो जाती है और इसको आप पांच से सात बार हार्वेस्ट कर सकते हो किसान साथियों सितंबर महीने में पालक की काफी डिमांड होती है और पालक के काफी अच्छे रेट भी होते हैं।

धनिया की खेती

किसान साथियों आप धनिया लगा सकते हो अगर बात की जाए धनिया के बीज की तो धनिए का बीज आपको 350 से 400 रुपए किलो में अच्छी कंपनी का भी मार्किट में आसानी से मिल जाएगा इसको भी आप पांच से छह बार हार्वेस्ट कर सकते हो और नौवें महीने में धनिए की काफी अच्छी डिमांड होती है और काफी अच्छे रेट्स भी आपको मिलेंगे ।

बथुआ की खेती

किसान साथियों आप बथुआ लगा सकते हो, अगर बात की जाए बथुआ के बीज की तो बथुआ का बीज भी आपको 120 से 150 रुपए किलो में मार्केट में आसानी से मिल जाएगा किसान साथियों आप चार से पांच बार बड़ी आसनी से हार्वेस्ट कर सकते हो इसकी भी मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है ।

मूली की खेती

किसान साथियों अगस्त माह में आप मूली लगा सकते हो, अगर बात की जाए मूली के बीज की तो लगभग 300 रूपए किलो में आपको अच्छी कंपनी का मूली का बीज मार्किट में मिल जाएगा किसान साथियों इस मैं आपको पालक पत्ता कि जो वैरायटी है उसका प्रयोग करना है उस बीज का प्रयोग करना है अगर बात की जाए मूली की तो 30 से 40 दिन के अंदर आपकी मूली तैयार हो जाएंगे और चालीस से पचास रुपए किलो इसके आपको मार्किट में आसानी से भाव मिलेंगे।

किसान साथियों यह कुछ इस प्रकार की सब्जियां आती जिनके अंदर ज्यादा न्यूट्रीशन डालने की आवश्यकता नहीं होती और इसके ऊपर ज्यादा खर्च नहीं होता और यह जो सब्जी है 30 दिन में तैयार हो जाती हैं और इनके आपको मार्किट में काफी अच्छे भाव मिलते हैं किसान साथियों अगर आप यह सब्जियां लगते हो तो आप बहुत ही कम समय में एक अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हो आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी फिर भी अगर आपके मन में कोई क्वेश्चन है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ।

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version