मौसम अलर्ट
13 से 23 मार्च 2025
सबसे तेज सबसे सटीक
मध्यप्रदेश मौसम अलर्ट, सभी किसान भाइयों को होलिका दहन के पावन पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं इस पावन पर्व पर बाबा महाकाल सदैव आपके खेत खलिहान अन्न के भंडार से भरा हुआ रखे मै ऐसी कामना करता हूं। साथियों यदि बात करे आगे के मौसम की तो पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी राज्यों में 13,14 मार्च को बारिश होगी इसके कुछ बादल मध्य प्रदेश की तरफ रुख करेंगे उसी के आगे की जानकारी प्रस्तुत करते हुए आपको बता दूं कि 15,, 16 मार्च को ये बादल सिर्फ भिंड मुरैना सागर तक हल्की वर्षा करेंगे । प्रदेश के बाकी जिलों में बादल आते जाते रहेंगे पर कही भी कम या ज्यादा बारिश के चांस नहीं है। घूमते हुए बादलों से यदि प्रदेश के किसी एकाध गांवों में बूंदाबांदी हो जाए तो ये एक संयोग मात्र होगा। मित्रो 17 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा किन्तु 19 मार्च को फिर नए सिस्टम से बादल आयेगे जिससे 19, 20 मार्च को प्रदेश में फिर बादलों का दौर देखा जाएगा, अभी तक के प्राप्त डाटा के अनुसार ये बादल भी ज्यादा ताकतवर नहीं रहेंगे जिससे बारिश हो किंतु पूर्वी तथा दक्षिणी जिलों जैसे होशंगाबाद विदिशा बैतूल बालाघाट तक 19 मार्च को बूंदाबांदी कर सकते है। यदि डाटा में बदलाव होता है तो जल्द आपको सूचित कर दिया जाएगा। अभी हवाओ की गति में अचानक इजाफा हुआ है ऐसे में गेहूं की फसल में आगजनी न हो ये ध्यान रखे ।
आपका कृषक मित्र
डिजिटल दरबार