मौसम अलर्ट मध्यप्रदेश
19, 20, 21 मार्च 2025 स्पेशल
सबसे तेज सबसे सटीक
मध्यप्रदेश मौसम अलर्ट, साथियों 16 मार्च को मध्यप्रदेश के मौसम में जो गड़बड़ी ओर बूंदाबांदी हुई थी उसकी सूचना तो मेरी पिछली पोस्ट से आप लोगो को समय पूर्व मिल ही गई होगी क्योंकि बादलों की घनघोर स्थिति से डर का माहौल बन जाता है ऐसे में किसान बादलों को देखते हड़बड़ी में गीली फसल कटवा लेता है। किसानों के हित में मै लगातार प्रयत्नशील रहता हूं कि प्राकृतिक उलटफेर से कम से कम किसान प्रभावित हो इसीलिए मै सोशल मीडिया पर समयपूर्व मौसम की लेटेस्ट अपडेट डालता रहता हूं ताकि किसान अपना कार्य कर सके। ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि जानकारी को अन्य किसानों तक भेजे ताकि वे भी लाभ उठा पाए । अब अगले मौसमी करवट की बात करे तो 19 से 22 मार्च 2025 के बीच बिजली ओर ओले के साथ शहडोल सीधी उमरिया डिंडोरी अनूपपुर जबलपुर में नुकसानी बारिश संभव है। जिसके बादल होशंगाबाद रायसेन भोपाल बैतूल हरदा सिवनी ओर आसपास के पूर्वी जिलों तक आयेगे जिससे इन जिलों में भी हल्की खंड वर्षा संभव है। इंदौर उज्जैन धार खंडवा झाबुआ देवास शाजापुर नीमच मंदसौर रतलाम में भी बादल आयेगे ज्यादा बारिश तो नहीं पर कुछ बूंदाबांदी कर सकते है पर ज्यादा चिंता की बात नहीं है। साथियों जो मित्र खेती से जुड़े है चाहे वो किसान, व्यापारी, दुकानदार, दवाई बीज वाले हो उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि 1 ट्राली भूसा नजदीकी गौ शाला में जरूर डलवाए.
1 thought on “मध्यप्रदेश मौसम अलर्ट, कोन से जिलों में है बारिश के ज्यादा आसार”