Agrdoot Portal Launch: लोगों तक आसानी से पहुंचेगी योजनाओं की जानकारी

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us

Agrdoot Portal Launch:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व मैं अग्रदूत पोर्टल का शुभारंभ किया गया, मध्य प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ नागरिकों तक पहुंचने और योजनाओं से जुड़ी जानकारी हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए संचार क्रांति का बेहतर उपयोग कर रही है। आज मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किये गये ‘अग्रदूत पोर्टल’ का शुभारंभ किया। अग्रदूत पोर्टल अपने आप में एक अनूठी पहल है, जो “सूचना ही शक्ति है” के मंत्र को सार्थक करता है। यह पहली बार है कि किसी राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा और उन्हें त्वरित सूचना उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की अभिनव पहल की गई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लॉच किया ‘अग्रदूत’ पोर्टल

अग्रदूत पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना पहला संदेश लाडली बहनों को भेजा यह मैसेज 1 अगस्त को रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर लाडली बहनों के खाते में ₹250 ट्रांसफर करने के बारे में है.

अग्रदूत पोर्टल क्या है(what is Agradoot portal)

अग्रदूत पोर्टल जनसंपर्क विभाग की अभिनव पाल है एक शब्द में समझा जाए तो अग्रदूत पोर्टल के माध्यम से नागरिकों तक आसानी से सूचनाओं पहुंचाई जा सकेगी, जनसंपर्क विभाग की तरफ से तैयार अग्रदूत पोर्टल सूचना ही शक्ति है कि पहल पर काम करेगा। यह लक्षित समूह तक सिंगल क्लिक में सूचनाएं प्रसारित करने का आसान माध्यम है, अग्रदूत पोर्टल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के टार्गेट ऑडियंस तक सूचनाएं पहुंचाई जा सकेंगी पोर्टल के माध्यम से त्रिस्तरीय रिव्यू के बाद संदेश लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग एप – व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें – MP News : सीएम यादव ने कहा जमीन मत बेचना, किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

अग्रदूत पोर्टल की विशेषता (Agradoot portal importance)

अग्रदूत पोर्टल (Agrdoot Portal)सिद्ध करेगा कि ‘सूचना ही शक्ति है’, योजनाओं से संबंधित सूचनाएं आसानी से नागरिकों तक पहुंचाई जाएंगी,पोर्टल के माध्यम से संदेश योजनाओं से संबंधित जानकारी लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा. इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज (ग्राफिक्स, टेक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे.

जानकारी को श्रेणी-वार कर सकेंगे विभाजित

राज्य के नागरिकों द्वारा आवश्यक जानकारी अग्रदूत पोर्टल से फ़िल्टर की जा सकती है। संदेश या सूचनाओं को श्रेणी के अनुसार विभाजित करके भेजा जा सकेगा। जैसे आयु, लिंग, जाति, धर्म, व्यवसाय, विकलांगता, जिला/स्थानीय निकाय/क्षेत्र का चयन करके संदेश व सूचनाओं को भेजा जाएगा।

लाडली बहनों को किया पहला मैसेज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना चलाई गई थी जिसमें प्रतिमाह लाडली बहनों के खातों में ₹1000 की राशि डालकर शुरुआत की गई थी जो कि आगे बढ़कर राशि 1250 कर दी गई थी इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पूर्व 1 अगस्त को 250 रुपए लाडली बहनों के खातों में डालने का निर्णय लिया व अग्रदूत पोर्टल Agradoot portal के द्वारा पहला मैसेज लाडली बहनों को किया, लाडली बहनों को ₹250 की अतिरिक्त राशि डॉक्टर मोहन यादव द्वारा रक्षाबंधन पर शगुन के रूप में दी जा रही है बाकी प्रतिमाह 1250 रुपए की राशि लाडली बहनों के खातों में आती रहेगी।

ये भी पढ़ें – Ladli behna yojna 2024 : रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के लिए खुशखबरी,1 अगस्त को खाते में आएगी राशि।

News Source – mpinfo.org

1 thought on “Agrdoot Portal Launch: लोगों तक आसानी से पहुंचेगी योजनाओं की जानकारी”

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version