August Me Konsi Sabji Lagaye : अगस्त में बोई जाने वाली 4 सब्जियां

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us
August Me Konsi Sabji Lagaye

August Me Konsi Sabji Lagaye :

अगस्त में कौन सी सब्जी लगाए (August Me Konsi Sabji Lagaye) यह सवाल हर किसान के मन में उठता है अगस्त महीने में बारिशों का दौर जारी होता है लगातार मंण्डीयो में जो सब्जियों के भाव है बहुत तेजी से बढ़ते हुए होते हैं क्योंकि पिछली जितने भी सब्जियां लगी हुई होती है वह खत्म होने के कगार पर या खत्म हो चुकी होती है, दोस्तों जिन भी किसान भाइयों के पास खेत खाली पड़े हुए होते हैं उनके पास एक अवसर होता है बढ़िया रुपए कमाने का कुछ ऐसी फसले बिल्कुल लागत कम है कुछ ऐसी फसले जिनमें कुछ लागत आप लगाओ लागत जरूर लगेगी लेकिन पिछले दो-तीन सालों से जो ट्रेंड चल रहा है किसानों को लखपति से करोड़पति तक बना दिया है।

 

इस अगस्त महीने में ऐसी बहुत सी फसले लगाई जाती है जिनमें आप अगस्त महीने में लगाओगे और दिसंबर जनवरी तक आप पैसे कमाओगे कहीं पर लागत कम होगी और कहीं पर लागत अगर होगी भी तो उतना ही जबरदस्त तरीके से आप लोगों को मुनाफा देंगी ऐसी कौन-कौन सी फैसले हैं वह सभी जानकारी आप लोगों के इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  September Me Konsi Sabji Lagaye : सितंबर में बोई जाने वाली 4 सब्जियां

August Me Konsi Sabji Lagaye : अगस्त में बोई जाने वाली 4 सब्जियां

  1. पालक की खेती (Palak ki kheti)
  2. धनिया की खेती (Dhaniya ki kheti)
  3. चोलाइ की खेती (Cholai ki kheti)
  4. मूली की खेती (Muli ki kheti)

ये भी पढ़ें – PM Fasal Bima Yojna 2024 : किसानों की फसल में नुकसान होने पर किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ यहां देखिए आवेदन प्रक्रिया

पालक की खेती (Palak ki kheti)

तो दोस्तों बात करते हैं हमारी पहली फसल के बारे में हमारी पहली फसल है पालक, पालक एक ऐसी फसल है जो आपको काफी अच्छा मुनाफा दे सकती हैं इसको आप ऐसी जगह लगाइए जहां बारिश में पानी का भराव बहुत ही कम हो, अगस्त माह के पहले सप्ताह में आप इसको लगा सकते हैं पलक ऐसी फसल है जो की 20 दिन में हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाती है लगभग 5 से 7 कटाई इसकी आती है इन दिनों में पालक के रेट 20 से 25 रूपए किलो आराम से मिल जाते हैं यह लगाने से लेकर कटाई तक मात्र 40 दिन की खेती है और इसमें आप एक बीघा से 8 कुंटल तक की उपज ले सकते हैं।

धनिया की खेती (Dhaniya ki kheti)

किसान भाइयों अगर आप जुलाई-अगस्त माह में धनिए की खेती करते हैं तो बहुत ही कम समय में वह बहुत ही कम जगह से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि बरसात के मौसम में अन्य मौसम की अपेक्षा धनिया का भाव काफी अच्छा देखने को मिलता है धनिया की खेती के लिए सबसे पहले हमें ऐसा खेत चुना है जहां जल भराव ना हो जिस खेत में पानी की निकासी अच्छी हो अन्यथा आपकी फसल समय से पहले ही खराब हो जाएगी, बरसात के मौसम में बुवाई के लिए देसी बीज की बजाय हाइब्रिड बीज का चुनाव करें।

ये भी पढ़ें – Ladli behna yojna 2024 : रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों के लिए खुशखबरी,1 अगस्त को खाते में आएगी राशि।

चोलाइ की खेती (Cholai ki kheti)

किसान मित्र चोली की खेती आजकल सभी राज्यों में की जा रही है तो आप भी इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यह खेती भी पालक की तरह काफी अच्छा मुनाफा देने वाली खेती है जैसा कि किसान भाइयों हम हर फसल की जानकारी में कह रहे हैं कि खेत में जल निकासी अच्छी होनी चाहिए वैसे ही चलाई की खेती करने के लिए भी आप ऐसे खेत का चुनाव करें जहां पर जल निकासी काफी अच्छी हो, जुलाई फसल 30 से 35 दिन में काटने के लिए तैयार हो जाती है आप इसकी तीन से चार कटाई कर सकते हैं।

मूली की खेती (Muli ki kheti)

किसान मित्रों अगर आप अगस्त माह में मूली की खेती करते हैं तो आने वाले 35 से 40 दिन में ही आपको मूली की फसल की पहली हार्वेस्टिंग देखने को मिल जाती है उस समय भले ही आपको मूली की फसल का बेहतर उत्पादन देखने को ना मिले लेकिन जो भी उत्पादन होगा उसका आपको मंडी में काफी अच्छा भाव मिलेगा, क्योंकि ज्यादातर किसान भाई अगस्त माह में मूली की खेती करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उसे समय जड़ संबंधी काफी बीमारियां नमी के कारण मूली में देखने को मिलती है यदि किसान भाई आप बारिश के मौसम में मूली की खेती करना चाह रहे हैं तो आप खेत को तैयार करते समय मिट्टी में फफूंद नाशक व कीटनाशक का प्रयोग अवश्य करें।


ये भी पढ़ें

September Me Konsi Sabji Lagaye : सितंबर में बोई जाने वाली 4 सब्जियां

1 thought on “August Me Konsi Sabji Lagaye : अगस्त में बोई जाने वाली 4 सब्जियां”

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version