दलोदा मंडी व्यापारी संघ द्वारा यूट्यूब पर दलौदा मंडी के भाव की जानकारी साझा करने पर पाबंदी की मांग।

By Krishi Jankar

Published On:

Follow Us

दलोदा मंडी भाव अब आप यूट्यूब चैनल पर नहीं देख पाएंगे।

Daloda Mandi News, किसान भाइयों दलोदा मंडी से बड़ी खबर आ रही है कि अब आपको दलोदा मंडी के मंडी भाव यूट्यूब द्वारा प्राप्त नहीं हो पाएंगे, जी हां किसान भाइयों दलोदा व्यापारी संघ द्वारा दलोदा मंडी के मंडी भाव यूट्यूब चैनल पर दिखाने पर आपत्ति जताई गई है। दलोदा व्यापारी संघ का कहना है कि इस कारण व्यापार की गोपनीयता खत्म होती है जिससे व्यापारी को नुकसान हौ रहा है

व्यापारी संघ दलोदा

श्री मान से निवेदन है कि कुछ यूट्यूब चैनल वाले भाव पर्ची सहित अपलोड कर रहे है जिसके कारण व्यापार की गोपनीयता खत्म होती है जिससे व्यापारी को नुकसान हौ रहा है मण्डी समिति को बहुत बार अवगत करा दिया है, कृपया करके उनका मण्डी मे प्रवेश बन्द करे, नए सत्र तक अगर बन्द नही होता है तो व्यापारी मंडी निलामी मे भाग लेने मे असमर्थ रहेगा अतः इससे किसानो को भी भाव सही नही मिल पा रहे है। धन्यवाद


“किसान भाइयों आपकी इस बारे में क्या राय है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं।”

1 thought on “दलोदा मंडी व्यापारी संघ द्वारा यूट्यूब पर दलौदा मंडी के भाव की जानकारी साझा करने पर पाबंदी की मांग।”

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version