मध्य प्रदेश मौसम अलर्ट – सुमेर सिंह सिसोदिया डिजिटल दरबार MP Mosam Alert Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar

By Krishi Jankar

Published On:

Follow Us

मध्य प्रदेश मौसम अलर्ट – सुमेर सिंह सिसोदिया डिजिटल दरबार MP Mosam Alert Sumer Singh Sisodiya Digital Darbar

नमस्कार किसान भाइयों मैं सुमेर सिंह सिसोदिया डिजिटल दरबार, किसान भाइयों अरब सागर ने जिस प्रकार से इस बार प्रदर्शन किया वह काफी निराशाजनक रहा क्योंकि मध्य प्रदेश में मानसून तो आया किंतु मानसून की जो आने के बाद में बारिश होनी चाहिए थी वो बारिश देखने को नहीं मिली। कई पेचेस में अच्छी बारिश हुई किंतु अधिकतर अधिकांश गांवों में ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी बारिश हुई जहां पर सिर्फ खेती का ही काम हो सका। नदी नाले एक बार भी ना निकले किंतु कुछ-कुछ जगह ऐसी भी रही है जहां पर अभी तक मानसून की अच्छी वर्षा बुवाई लायक नहीं हुई है।

आज 3 जुलाई 2025 आगे की विश्लेषण की अगर बात बताऊं आप लोगों को काफी संख्या में किसानों के मैसेज और कॉल्स प्राप्त हुए सोशल मीडिया पर काफी विलंब के बाद में आया मैं दो-ती दिन से कहीं बाहर था इसलिए वीडियो जारी नहीं कर पाया। किसान भाइयों बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना जिसकी जानकारी मैं आपको पूर्व में दे चुका हूं। ये बंगाल की खाड़ी में जो बना हुआ सिस्टम है छत्तीसगढ़ ओसा के रास्ते से मध्य प्रदेश में एंटर करने वाला है और मध्य प्रदेश में आने के बाद में ये राजस्थान की तरफ रुख करने वाला है। राजस्थान में रुख करने के पहले मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगभग 80% इलाकों में ये जोरदार बारिश एक बार फिर करने वाला है। ऐसा सेटेलाइट इमेजरी में अभी के अनुसार देखा जा रहा है।

किसान भाइयों 5 और 6 जुलाई को यह जब सिस्टम मध्य प्रदेश में एंट्री मारेगा तो पूर्वी जिलों में टीकमगढ़ बालाघाट साइड से ताबड़तोड़ तरीके से बारिश होने वाली है जो धीरे-धीरे मध्य में भोपाल तक और भोपाल विदिशा साइड हरदा को कवर करने के बाद में फिर धीरे-धीरे ये शाजापुर राजगढ़ आलवा और बात की जाए विदिशा भोपाल साथ में खंडवा खरगोन अह साथ में शाजापुर भी है इसके बाद में खंडवा खरगोन खंडवा के बाद में झाबुआ अलीराजपुर इंदौर उज्जैन और रतलाम नीमच मंदसौर इसके साथ में अन्य जो पश्चिमी जिले हैं वो सभी कवर होने वाले हैं। ये जो सिस्टम आया है वो थोड़ा सा फिर उसमें फेरबदल होने की संभावना इसलिए लग रही है क्योंकि अभी आप लोग देख रहे होंगे कि लगातार पश्चिम दिशा की अरब सागर की जो हवाएं हैं वह कहीं ना कहीं फिर एक बार इस सिस्टम को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

यह सिस्टम फिर भी आएगा और आने के बाद में यह जो मैंने जिलों के नाम लिए हैं और जो जिले पश्चिमी जिलों की छूटें भी हैं उन सभी क्षेत्रों में अह मध्यम से भारी बारिश का अनुमान अभी के अनुसार दिख रहा है। किसान भाइयों हवाएं यदि शांत हुई अरब सागर की तो उम्मीद से अच्छी बारिश की संभावनाएं एक बार फिर दर्ज की जा सकती है। 5 और 6 जुलाई 2025 को। अब यह सिस्टम आएगा। इसके बाद में ये सिस्टम यहां पर एंट्री मारेगा। दो दिन अच्छी बारिश करने के बाद में धीरे-धीरे राजस्थान की तरफ शिफ्ट होने वाला है। राजस्थान में शिफ्ट होने के बाद में मध्य प्रदेश, नीमच, मंदस, रतलाम से सटे हुए जो राजस्थान के क्षेत्र है यहां पर भी अच्छी बारिश की संभावना एक बार व्यक्त की जा रही है। साथ में धीरे-धीरे सिस्टम जयपुर तक जाएगा। जयपुर तक जाने के बाद में थोड़ा कमजोर होगा। जयपुर से नीचे-नीचे के जो क्षेत्र हैं मध्य प्रदेश से सटे राजस्थान के वहां पर भी ताबड़तोड़ तरीके से बारिश होगी।

किसान भाइयों यह सिस्टम फिर एक बार उसी अनुरूप चलेगा जिस प्रकार अभी तक संचरण चलता आया है। जिनजिन जिलों के मैंने नाम लिए हैं उन सभी जिलों में एक समान बारिश हो सभी गांव में ऐसा जरूरी नहीं है। सिस्टम थोड़ा सा इफेक्ट कमजोर पड़ा है हवाओं के दबाव के कारण। तो हर 10 कि.मी. में बारिश का जो प्रदर्शन है वह अलग रहने वाला है। किसान भाइयों जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएंगे धीरे-धीरे सिस्टम कमजोर होगा। इसके बाद में सिस्टम कमजोर होने के बाद में जो बारिश की संभावना है कम होने वाली है। मोटा-मोटा अनुमान अभी यदि अभी के अनुसार देखा जाए तो 10 जुलाई के बाद में एक बार फिर बारिश में कमी देखने को मिलेगी। जिन किसान भाइयों का यदि कुछ कार्य पेंडिंग पड़ा हो तो अभी 4 5 जुलाई के पूर्व कर लेवे। इसके बाद में आगामी 10 जुलाई के बाद में आपको मौका मिलेगा अपना कृषि कार्य करने का। किसान भाइयों पिछली पोस्ट में मैंने बताया था कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ तरीके से बारिश होगी। आप लोग देख रहे होंगे कि बारिश तो हो रही है किंतु वो पेचेस में हो रही है। रतलाम नीमच मंदसौर के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। अच्छी बारिश हुई। इंदौर उज्जैन के कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। किंतु ये बारिश की गतिविधियां जैसे-जैसे तारीख 4 5 6 आने वाली है। पांच और छ स्पेशल इसमें उम्मीद से अच्छी बारिश एक बार फिर होने वाली है। अभी के अनुसार लग रहा है कि नदी नाले भी एक बार आपके क्षेत्र से निकल सकते हैं। किसान भाइयों कई जगह पर सोयाबीन सूखने की समस्याएं भी देखने में आ रही है। काफी किसानों के मैसेज आया डबल से बोनी करनी है। लगातार बारिश रोज हो रही है। ये बारिश की गतिविधियां कब खुलने वाली है? किसान भाइयों यदि आपके खेत में अभी पर्याप्त नमी हो और आपके खेत में ट्रैक्टर चलने लायक स्पेस हो तो आप अभी बुवाई कर सकते हैं डबल से और इसके बाद में यदि आप नहीं कर पा रहे तो वो 10 जुलाई बाद ही संभव दिख रहा है। ये जो वायरस आया हुआ है किसान भाइयों लगभग लगभग हर जिले के दो-दो चार-चार गांव में अभी से देखा जा रहा है। ये जिन किसान भाइयों ने बीज उपचार किया भूमि उपचार किया उनके खेत में भी नजर आ रहा है। तो, यह इसका कारण अगर मोटा-मोटा समझा जाए, तो इस बार जो फुरफुर बारिश हुई है, अत्यधिक नमी के कारण यह अह समस्याएं किसानों को देखने को मिली है। किसान भाइयों इसका कोई उपाय नहीं है। अभी के अनुसार जो पौधे संक्रमित हो चुके हैं, वह तो खत्म होना है। बाकी यदि बारिश में कुछ कमी देखने को मिलती है, खेत में से जो अत्यधिक नमी है, वह गायब होगी, सूखेगी तो ही समस्या से निजात आप लोग देख पाएंगे। किसान भाइयों आगे कुछ विश्लेषण होता है तो मैं जल्द आप लोगों के समक्ष आता हूं। जय सिया राम

सुमेर सिंह सिसोदिया
डिजिटल दरबार

News source-

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version