केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमन ने हाल ही में संसद में बजट पेश किया है जिसके दौरान किसानों के हीत में कई घोषणाएं हुई है उन्होंने बजट में ऐसी कई घोषणाएं कीं जिनसे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की भी घोषणा की गई है।
Kisan News, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट में किसानों के लिए पिटारा खोल दिया। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है। इसे 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी किसान अब 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी। वहीं किसानों के बजट में और भी कई घोषणाएं की गई हैं। साथ ही डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। साथ ही यूरिया प्लांट खोलने का ऐलान किया है। इससे किसानों को कम दर पर यूरिया मिल सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 1998 में की गई थी, इस योजना के तहत किसानों को शॉर्ट टर्म एग्री लोन दिया जाता है जिसकी ब्याज दर 9% होती है सरकार की तरफ से किसानों को दो प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है समय से कर्ज चुकाने पर 3% ब्याज दर और माफ किया जाता है इस प्रकार किसानों को 4% ब्याज दर पर पैसा मिलता है।