लाडली बहनों को हर साल रक्षाबंधन पर मिलेंगे ₹250 Ladli Behna Yojna 2024

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us
Ladli behna yojna 2024

Ladli Behna Yojna 2024: इस रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार पूरी तरह से लाडली बहनों पर मेहरबान हो गई है लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह लाडली बहनों को 1250 रुपए की किस्त उनके खाते में दी जाती है हाल ही में डॉ मोहन यादव द्वारा घोषणा की गई थी कि इस रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को ₹250 की अतिरिक्त राशि खाते में डाली जएगी डॉ मोहन यादव ने इस घोषणा को आगे बढ़ाते हुए अब यह घोषणा कर दी है की ₹250 की रशि लाडली बहनों को हर रक्षाबंधन पर दी जाएगी.

 

प्रदेश की लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को मिलेगा राखी का उपहार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में लाड़ली बहना उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा‍कि सभी लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को उनके खातें में सिंगल क्लिक से 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रूपये अतिरिक्त दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार तो 19 अगस्त को मनाया जायेगा। लेकिन पूरे सावन हम त्यौहार मनायेंगे। बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये हर जिलें में उत्सव आयोजित किये जा रहे है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनें प्रेम के साथ भाईयों को राखी बांधकर स्नेह देती है। आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के त्यौहार और पर्व एक-दूसरे को आपस में जोड़ते है। पूरी दुनिया भारत के पर्व को देखकर दंग रहती है। हमारे ऋषियों ने समाज में प्रेम और सदभाव बनाये रखने के लिए हजारो वर्ष पूर्व त्यौहार की परंपरा शुरू की थी। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 30 फीट लम्बी राखी अपने लाड़ले भैया मुख्यमंत्री को सौंपी। बहनों ने मुख्यमंत्री को स्थानीय बोली बघेली में लिखी ‘आभार स्नेह पाती’ भी भेंट की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सिंगरौली जिले के चितरंगी में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने राखी बांधी।

 

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को भेंट किये उपहार (Ladli Behna yojna 2024)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनों को उपहार दिये। इसके पूर्व रक्षाबंधन की थीम पर सावन उत्सव पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में साज-सज्जा युक्त झूलों के पास जाकर लाड़ली बेटी पलक को आशीर्वाद दिया और उन्होंने झूले पर बैठी लाड़ली बहनों से चर्चा की। लाड़ली बहनों ने अपने लाड़ले मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के बीच पहुँचकर राखी बंधवाई और उन्हें आभार पाती तथा शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहनों के अभिनंदन से भाव-विभोर हो गये और उन्होंने संबोधन के प्रारंभ में “फूलो का तारो का, सबको कहना है….. एक हजारों में मेरी बहना है।” गीत का सस्वर गायन किया।

ये भी पढ़ें –PM Kisan Yojna: किसानों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन आएगी अगली 18वीं किस्त।

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने चित्रकूट में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की बहनों को 1250 रूपये के साथ राखी के त्यौहार के लिए मुख्यमंत्री 250 रूपये का उपहार दे रहे हैं। सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की पूरे देश में चर्चा है। कई लोग योजना के बंद होने की अफवाह फैला रहे थे। लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार लाड़ली बहना योजना सहित सभी योजनाओं को पूरी दृढता से लागू कर रही है। सतना जिले की 3 लाख 84 हजार 259 बहनों को लाड़ली बहना योजना से 9 करोड़ 61 लाख रूपये की राशि उनके बैंक खातों में दी गई है। भगवान श्री राम की पावन धरा चित्रकूट में रामवन पथ गमन योजना से विकास कार्य शुरू हो गये हैं। चित्रकूट में जियो पार्क का निर्माण किया जायेगा। चित्रकूट को अयोध्या की तरह विकसित किया जायेगा। समारोह में विधायक चित्रकूट श्री सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिन बहनों की कोई सुध नहीं लेता, उनका भी ध्यान मुख्यमंत्री रख रहे हैं।

Ladli Behna yojna 2024 Overview

योजना का नाम – लाड़ली बहना योजना ( ladli Bhena Yojana 2024)
लाड़ली बहना योजना कब शुरू की गई – 2023
लाड़ली बहना योजना किसके द्वारा शुरू की गई– शिवराज सिंह चौहान
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य – मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है
लाड़ली बहना योजना से लाभ – महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रू मिलते हैं
लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट– www.cmladlibahna.mp.gov.in

 

3 thoughts on “लाडली बहनों को हर साल रक्षाबंधन पर मिलेंगे ₹250 Ladli Behna Yojna 2024”

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version