Mahesh Prajapat Mosam Alert – मौसम अलर्ट 20 अगस्त से 8 सितंबर

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us
Mahesh Prajapat Mosam Alert

नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट Mahesh Prajapat Lasudiya Bajar mosam Alert

Mahesh Prajapat Mosam Alert: थोड़ा बड़ा हो सकता है क्योंकि आपको 20 अगस्त से 8 सितंबर तक बताएंगे पहले यह जान लेते हैं कि हमने पिछले मैसेज में क्या बताया हुआ था हमने आपको पिछले मैसेज में 3 अगस्त को मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ था और 20 अगस्त तक बता दिया गया था और हमने बीच में छुटपुट वर्षा हल्की मध्य बताइए वैसा ही कुछ-कुछ स्थानों पर होती रही और कुछ जगह पर बिल्कुल भी नहीं हुई बारिश और हमने यह भी कहा था कि आपको 24 25 के आसपास सिस्टम द्वारा बारिश होगी ठीक वैसा ही अब होने जा रहा है

 

चलो अब जानते हैं कि अब आगे मौसम कैसा रहेगा कल 20 तारीख को कुछ जगह पर बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा लेकिन छुटपुट से शुरुआत होगी 21 22 और 23 को भी बारिश जारी रहेगी और एक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहा है 24 रात से मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंच सकता है जिससे उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास धार शाजापुर खंडवा खरगोन बैतूल इन सभी जिलों में 24 तारीख से कई जगहों पर अच्छी जोरदार बारिश होने की संभावना रहेगी बारिश रात से बढ़ेगी और 25 तारीख को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना रहेगी क्योंकि सिस्टम उस,दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास ही रहेगा और कहीं पर भी अगर आप मंडी जा रहे हो लहसुन लेकर तो विशेष ध्यान रखें

24 25 26 दौरान कई जगह पर अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी इसलिए सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना मंदसौर मंडी में देखने को मिलता है क्योंकि वहां जगह पर लहसुन बारिश से गीली हो जाती इसलिए लहसुन सुरक्षित जगह पर ही रखें इसके बाद 27 28 29 और 30 इस दौरान कोई ज्यादा बारिश की संभावना नहीं रहेगी उस दौरान हल्की-फुल्की हो सकती है उस, दौरान किसी किसान भाई को दवाई का छिड़काव करना है तो वह 28 से 30 के बीच में कर सकते हैं लेकिन उस,दौरान भी बारिश कहीं-कहीं हल्की फुल्की हो सकती है जिसके बात बंगाल खाड़ी में एक और सिस्टम बन जाएगा जिससे बारिश 1 सितंबर से फिर शुरुआत हो जाएगी जो 1 सितंबर से 6 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी और क्योंकि फिर दूसरा सिस्टम का असर देखने चालू हो जाएगा और 7,और 8,को भी कहीं बारिश जारी रहेगी 1 सितंबर को आएगा उसे दौरान सिस्टम आने में अभी देर है उसमें कुछ बदलाव भी हो सकता है अगर बदलाव होता है तो आपको बता दिया जाएगा हमने आपको 20 अगस्त से 8 सितंबर तक बता दिया गया है औरअप गरजने वाले बादल ज्यादा बनेंगे अगर कुछ किसान को दवाई का छिड़काव करना है तो आप 20 तारीख को भी कर सकते हो क्योंकि बारिश का सिलसिला शाम से शुरुआत होगा वह भी छुटपुट से होगा और बारिश एक ही दिन में सभी जगह पर नहीं होगी एक-दो दिन समय लगेगा सभी जगह पर बारिश कवर करने में इसलिए आप मैसेज जरूर याद रखा करें कि कब क्या होना है आज के लिए बस इतना ही!

धन्यवाद🙏

Mahesh Prajapat mosam Alert Lasudiya Bajar


ये भी पढ़ें –

Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Sumer Singh Sisodiya – मौसम अलर्ट 19 अगस्त से 31 अगस्त

Soybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावार

 

1 thought on “Mahesh Prajapat Mosam Alert – मौसम अलर्ट 20 अगस्त से 8 सितंबर”

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version