PM Kisan 2024 18th Installment: सरकार ने इस योजना की 17वीं किस्त जुलाई में जारी की थी, सभी पीएम किसान लाभार्थी किसानों के लिए eKYC कराना अनिवार्य है.
PM Kisan 2024 18th Installment – अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो यह खबर आपको खुश कर देगी, इस योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में नवरात्रि के दौरान 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. सरकार ने पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है, इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.
इस तारीख को किसानों के खाते में आएगा पैसा (PM Kisan 2024)
सरकार ने PM Kisan योजना की 17वीं किस्त जुलाई में जारी की थी इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है. यह सहायता 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को किसानों के लिए 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे.
इन किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त PM Kisan 2024
जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान(PM Kisan) की E-KYC नहीं कराई है, उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या हो सकती है. आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की मदद से OTP द्वारा E-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी E-KYC करवा सकते हैं.
…………….…………….……….…………………….…………
ये भी पढ़ें
…………….…………….……….…………………….…………
Samagra E-KYC and Land Mapping
समस्त किसान बधुंओ को शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जो कि कृषि तथा राजस्व भूमि से संबंधित है जैसे कि ‘वर्तमान में ई उपार्जन’ मैं समग्र से खसरे खाते को लिंक करना या समग्र ई केवाईसी (Samagra E-KYC) करवाना अनिवार्य है आगे भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सम्मान निधि तथा अन्य समय-समय पर लाभ देने वाली योजनाओं के लिए भी ‘समग्र को खसरे खाते से लिंक’ होना अनिवार्य होने वाला है अतः सभी कृषक बंधु अपने खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा लें इसके लिए किसान ‘बंधु एमपी ऑनलाइन या नजदीकी कियोस्क सेंटर’ पर जाकर खसरे खाते को समग्र से लिंक करवा सकते हैं.
समग्र से खसरे खाते को लिंक कैसे करें?
-
ई.के.वाई.सी. (E-KYC) आप अपने आस पास के किसी भी CSC सेंटर से करवा सकते है
-
किसान स्वयं आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाकर भी Samagra E-KYC कर सकता है
ई.के.वाई.सी. (Samagra E-KYC)हेतु आवश्यक दस्तावेज
-
समग्र आई. डी.
-
आधार कार्ड
-
मोबाईल नम्बर
-
खसरा/खेतानी नकल
Disclaimer –
किसान भाइयों हमारी वेबसाइट कृषि जानकार krishijankar.com पर हम रोजाना आपके लिए नई-नई खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी पोस्ट करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं एवं ऐसी ही खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त करने केलिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करें।