Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October: महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट, 10 अक्टूबर से फिर शुरू होगी बारिश

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us
Mahesh Prajapat Mosam Alert

नमस्कार दोस्तों
महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट

Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October: हमने पिछला मैसेज 18 सितंबर को बताया था और हमने बारिश दो अक्टूबर तक बताई थी वैसा ही देखने को मिला है इसके बाद भी कहीं-कहीं छुटपुट होती रही है जो अभी धार जिला तरफ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है अरब सागर में कोई सिस्टम बनने के कारण नमी पहुंचने के कारण बारिश होने के चांस रहेंगे जो कल दिनांक 10 तारीख को इंदौर धार रतलाम खंडवा खरगोन बैतूल इन जिलों में बारिश होने के चांस ज्यादातर क्षेत्रों में रहेंगे और उज्जैन नीमच मंदसौर इन जिलों में कहीं-कहीं छुटपुट हो सकती है लेकिन ज्यादातर गांव में में चांस नहीं रहेंगे,


10 तारीख के दिन लेकिन छुटपुट में रहेंगे कही 11 तारीख को भी कहीं कही, छुटपुट बारिश होती रहेगी और 12 तारीख ज्यादातर जगह में बारिश के चांस रहेंगे उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर धार खंडवा खरगोन बैतूल इन सभी जिलों में कई जगह पर अच्छी बारिश होने की चांस रहेंगे 12 तारीख को दशहरा भी है उस दौरान माहौल खराब हो सकता है कई जगह पर अच्छी बारिश होने के चांस रहेंगे 13 14, को,भी कई जगह पर अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी 15 16 को छुटपुट रहेगा कहीं-कहीं पर इसके बाद फिर लग रहा है कि 17 से 21 के बीच में फिर बारिश के चांस रहेंगे वह बारिश भी कई जगह पर अच्छी बारिश होगी यह मौसम जानकारी आज के सभी स्थिति देखकर फॉरवर्ड किया गया है लेकिन एक बात का विषय ध्यान रखें क्योंकि यह माहठ है इसमें चेंज होने की भी संभावना रहती है इस बात का विशेष ध्यान रखें और मौसम पूरी तरह से सांफ 25 अक्टूबर के आसपास ही होगा और मैसेज को पूरी तरह से अच्छी तरह से ध्यान से पड़े कि कब अपने जिलों में किस तरह से बारिश है और मैसेज जरूर याद रखें।

धन्यवाद,

Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October


 

मौसम अलर्ट देवीलाल पाटीदार चिरोला छोटा

दिनांक 9/10/2024

नमस्कार दोस्तो जैसा की आप जानते हे आज धार ,इंदौर खरगोन खंडवा आदि जिलों में कही कही बारिश देखी गई है अब दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 3 बजे बादल अपना डेरा उज्जैन रतलाम मंदसौर नीमच में भी डालेंगे कल धूप नही निकलेगी बादल रहेंगे इस दौरान कही कही हल्की बारिश भी हो सकती हे, जबकि 12 से 14 के बीच कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान हे इस दौरान खरगोन ,खंडवा इंदौर रतलाम हरदा बैतूल,देवास आदि जीलो के कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है जबकि अन्य जिले जेसे उज्जैन मंदसौर नीमच राजगढ़ शाजापुर आगर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हे कृषक मित्र अपना कार्य भली भांति निपटाले जिससे आपको मुस्किलो का सामना नहीं करना पड़े

धन्यवाद,

Devilal Patidar Chirola



ये भी पढ़ें –

Quinoa Farming: किनोवा की खेती किसानों को करेगी मालामाल


E krishi Yantra Anudan Yojna : मध्य प्रदेश के किसानों को 50% सब्सिडी पर मिल रहे हैं कृषि यंत्र, 19 सितंबर से आवेदन शुरू

फसल में कौन सा खाद कब और क्या काम करता है आईए जानते हैं Fertilizer For Plants

Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Today Mandi Bhav  आज का मंडी भाव

Soybean ki fasal- सोयाबीन में फल्ली स्टेज में डालें यह खाद, होगी बंपर पैदावार

छाया दीदी कैसे बन गई लखपति डेयरी व्यवसाय अपना कर

MP News : सीएम यादव ने कहा जमीन मत बेचना, किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, 250 रुपए और सस्ता सिलेंडर, सीएम मोहन के 3 बड़े ऐलान Ladli Behna Yojna 2024

Ladli Behna Yojna 2024 Application (New) Online Apply – Eligibility Criteria, Documents & Application Status

PM Kisan Yojna: किसानों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन आएगी अगली 18वीं किस्त।

लाडली बहनों को हर साल रक्षाबंधन पर मिलेंगे ₹250 Ladli Behna Yojna 2024

 

2 thoughts on “Mahesh Prajapat Mosam Alert 10 October: महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट, 10 अक्टूबर से फिर शुरू होगी बारिश”

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version