Mahesh Prajapat Mosam Alert – मौसम अलर्ट 19 सितंबर से 2 अक्टूबर मौसम पूर्वानुमान महेश प्रजापत लसूडिया बाजार

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us

नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट Mahesh Prajapat mosam Alert Lasudiya Bajar

Mahesh Prajapat Mosam Alert – हम सभी किसान भाइयों को एक में बात कहना चाहता हूं पहले हमने 20,दिन का अनुमान हर बार बताएं और हंड्रेड परसेंट ही सही निकला पहले की बात अलग थी मानसून सक्रिय था लेकिन अब जो बता रहे हैं उसमें आने वाला समय में अगर कुछ चेंज होता है चेंज हो भी सकता है और मैं हर बार सिस्टम के ऊपर ही बारिश बताता हूं अगर सिस्टम इसी तरफ आएगा तो बारिश होगी अगर वह कुछ बदलाव हो जाता है और सिस्टम इसी तरफ नहीं आता है तो फिर बारिश ना के बराबर ही रहेगी इस बात का आप हमेशा याद रखें और सोयाबीन कटाई वही करना है जो कटाई लायक है ,,,,,,,,

हमने पिछले मैसेज में 31 अगस्त को मौसम जानकारी फॉरवर्ड किया था और 1 सितंबर से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था जो 11 तारीख तक चला इसके बाद फिर आगे कोई बारिश की संभावना नहीं रही जो आज 18 तारीख को छुटपुट इलाकों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली है जानते हैं आगे मौसम कैसा रहेगा

19 सितंबर से 23 सितंबर तक मौसम

19 सितंबर से 23 सितंबर तक कोई ज्यादा खास बारिश की संभावना नहीं है और कुछ एक-दो दिन ऐसे रह सकते हैं जहां कहीं-कहीं छुटपुट इलाकों में कहीं बारिश हो सकती है बहुत सीमित इलाकों में होगी जो एक दो गांव में हो जाएगा बाकी जगह जगह पर कुछ ज्यादा खास संभावना नहीं जो आप सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है चालू रखें सोयाबीन का कटाई वही करना है जो कटाई लायक हो चुकी है अगर अभी सोयाबीन हार्वेस्टिंग के लिए देर है तो वह बिल्कुल भी कतई ना करें जल्दबाजी ना, करें इसके बाद एक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन रहा है जो बारिश 24 तारीख से बढ़ने वाली है

25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मौसम

25 सितंबर से 2, अक्टूबर तक बहुत अच्छी बारिश होने की संभावना है लग रहा है वह सिस्टम इसी तरफ आएगा मध्य प्रदेश की तरफ अगर वह सिस्टम इसी तरफ आता है तो कई जगह पर जोरदार बारिश होने की संभावना रहेगी और गरजने वाले बादल भी ज्यादा बनेंगे अगर सिस्टम इसी तरफ आता है तो फिर सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है तो फिर 24 बात खेत में कोली ना रखें उसे निकालने का काम भी कार्य जारी रखें और एक बार और कह रहा हूं कि जल्दबाजी न करें जो कटाई लायक हो चुकी सोयाबीन वही जारी रखें और अभी देर है सोयाबीन में तो खड़ी ही रहने दे अगर आने वाले समय में कुछ परिवर्तन भी होता है अगर सिस्टम और कहीं जाता है तो भी आपको मैसेज द्वारा बता दिया जाएगा क्योंकि चेंज भी हो सकता है और मानसून विदाई की अगर बात करें तो 8 अक्टूबर तक लग रही है कि जो पश्चिम मध्य प्रदेश से विदाई हो सकती है अगर इसमें आने वाले समय में कुछ चेंज भी होता है तो आपको जरूर बता दिया जाएगा इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है जो सोयाबीन कटाई लायक हो चुकी है उसका कार्य जारी रखें इसलिए आज आपको डायरेक्ट समझा है ज्यादा लंबा चौड़ा मैसेज नहीं किया है और मैसेज को याद रखना है कब क्या होना है।

धन्यवाद।🙏🙏🙏

महेश प्रजापत लसूडिया बाजार


Related Posts –

Soybean MSP 2024 : सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, सरकार का बड़ा फैसला।

एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी E Uparjan Soybean MSP


Kisan Bike jugad: किसान भाई ने लगाया रामबाण जुगाड़, बनाई मोटरसाइकिल ट्राली, उठा सकतीं हैं 10 क्विंटल तक वजन।


Soybean MSP : मध्य प्रदेश में सोयाबीन की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी जानिए क्या है भाव

सोयाबीन के भाव में आया उछाल भाव पहुंचे 4900/- तक Soybean Mandi Bhav

नीमच मंडी अवकाश सूचना – सितंबर माह: Neemuch Mandi Holiday September Month

मंदसौर मंडी अवकाश सूचना – सितंबर माह: Mandsaur Mandi Holiday September Month

दलोदा मंडी अवकाश सूचना – सितंबर माह: Dalauda Mandi Holiday September Month

Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Leave a Comment

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version