मंदसौर मंडी अवकाश सूचना – सितंबर माह: Mandsaur Mandi Holiday September Month

By Krishi Jankar

Updated On:

Follow Us
Mandsaur Mandi Holiday September Month

Mandsaur Mandi Holiday September Month: किसान भाइयों अगर आप मंदसौर मंडी में अपना माल बेचने आना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, अवकाश सुचना अगस्त माह में मंदसौर मंडी में कितने दिन अवकाश रहेगा, व्यापारीसंघ मंदसौर मंडी प्रांगण द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अगस्त माह में मंदसौर में 9 दिन का अवकाश रहेगा.

 

किसान भाइयों हमारी वेबसाइट www.krishijankar.com के माध्यम से हम आपको समय-समय पर मंडी अवकाश व मंडी भाव की जानकारी प्रदान करते हैं यदि मंडी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे मंडी भाव, अवकाश सूचना आप अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

व्यापारी संघ मंदसौर

सितंबर माह के संभावित मंडी अवकाश/Mandsaur mandi holiday September Month

 

  1. 1 सितंबर को रविवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।(01/09/2024)

  2. 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बैंक में छुट्टी रहेगी (07/09/2024)

  3. 8 सितंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।(08/09/2024)

  4. 10 सितंबर चीन लहसुन का विरोध। (10/09/2024)

  5. 14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद होंगे।(14/09/2024)

  6. 15 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे देश के बैंक में छुट्टी रहेगी।(15/09/2024)

  7. 16 सितंबर को बारावफात है। इस दिन हॉलिडे है।(22/09/2024)

  8. 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी का दिन (17/09/2024)

  9. 18 सितंबर अनंत चतुर्दशी का दुसरा दिन (18/09/2024)

  10. 22 सितंबर को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रविवार है।(22/09/2024)

  11. 28 सितंबर को सितंबर का चौथा शनिवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।(28/09/2024)

  12. 29 सितंबर को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।(29/09/2024)


*व्यापारी संघ मंडी प्रांगण मंदसौर*

ये भी पढ़ें – नीमच मंडी में सितंबर माह में कितने दिन रहेगा अवकाश

Disclaimer: अवकाश सूचना व्यापारी संघ मंडी प्रांगण मंदसौर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पर है अवकाश में किसी भी प्रकारका बदलाव मंदसौर मंडी समिति द्वारा किया जा सकता है यदि आप मंडी प्रांगण में अपना माल बेचने जाते हैं तो अवकाश के बारे में मंदसौर मंडी मैं संपर्क अवश्य करें।



दलोदा मंडी अवकाश सूचना – सितंबर माह: Dalauda Mandi Holiday September Month

 

Lahsun Ki Kheti – लहसुन में बेसल डोज में कौन सा खाद डालें।

Sumer Singh Sisodiya – मौसम अलर्ट 19 अगस्त से 31 अगस्त

MP News : सीएम यादव ने कहा जमीन मत बेचना, किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, 250 रुपए और सस्ता सिलेंडर, सीएम मोहन के 3 बड़े ऐलान Ladli Behna Yojna 2024

Ladli Behna Yojna 2024 Application (New) Online Apply – Eligibility Criteria, Documents & Application Status

PM Kisan Yojna: किसानों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, इस दिन आएगी अगली 18वीं किस्त।

लाडली बहनों को हर साल रक्षाबंधन पर मिलेंगे ₹250 Ladli Behna Yojna 2024

 

WhatsApp

क्या आप किसान हैं हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

मंडी भाव, किसान न्यूज़, खेती बाड़ी से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करें।

Powered by Webpresshub.net

Exit mobile version